Ad

Tag: PresidentOfIndia

चाय वाले नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से पी एम पद की न्युक्तिपत्र प्राप्त किया, 26 मई को पद की शपथ लेंगे

नरेंद्र मोदी ने १६वी लोक सभा के लिए रिकॉर्ड जीत दर्ज करा कर आज राष्ट्रपति से प्रधान मंत्री पद की न्युक्तिपत्र प्राप्त किया | 26 मई को पद की शपथ ग्रहण समारोह होगा| इसी के साथ ही 30 साल बाद किसी गैर कांग्रेस सरकार के पूर्ण बहुमत पाने का युग शुरू होने जा रहा है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट के बाद मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति से मिलने आया था। राष्ट्रपति ने मुझे औपचारिक पत्र :प्रधानमंत्री की नियुक्ति का: दिया है और 26 मई को शाम 6 बजे शपथ के लिए आमंत्रित किया है।इससे पूर्व लोह पुरुष के रूप में पहचान बनाने वाले नरेन्द्र मोदी का एक अलग ही रूप नजर आया |
आज भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने पर इस कदर भावुक हो गए कि उनका गला रूंध गया और आंखों से आंसू छलक आए। अपने को संयत करने के प्रयास में वह कुछ देर अपना संबोधन बीच में रोक कर सिर झुकाए खड़े रहे। पानी पी कर शांत होने पर उन्होंने अपना भाषण आगे बढ़ाया|
इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी ने आज संसद भवन में पहली बार प्रवेश करते समय संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा टेक कर ‘‘लोकतंत्र के मंदिर’’ के प्रति सम्मान जताया।यह फोटो सोशल साइट्स पर बेहद लाइक की जा रही है |
संसद भवन के मुख्य द्वार पंहुचने पर भाजपा नेताओं ने गुलदस्ते भेंट करके उनका स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 15 सदस्‍यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज 14:30 बजे राष्‍ट्रपति से मुलाकात की। लालकृष्‍ण आडवाणी+ डॉ. मुरली मनोहर जोशी+श्रीमती सुषमा स्‍वराज+ वेंकैया नायडू+ अरुण जेटली+ नितिन गडकरी+ अनन्‍त कुमार+ थावर चन्‍द गहलोत+ प्रकाश सिंह बादल चन्‍द्र बाबू नायडू+ उद्धव ठाकरे+राम विलास पासवान+ नेफु रियो + सुखबीर सिंह बादल प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे| प्रतिनिधि मंडल द्वारा मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुन लिए जाने के संबंध में एक पत्र राष्‍ट्रपति को सौंपा गया।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the leader of the BJP Parliamentary Party, Shri Narendra Modi, at Rashtrapati Bhavan in New Delhi on May 20, 2014 when the President invited Shri Narendra Modi to form the next government.

प्रणब मुखर्जी ने आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी

[नई दिल्ली] भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी|
राष्ट्रपति ने चुनाव निकाय को इससे संबंधित दस्तावेज तैयार करने को भी कहा। मुख्‍य नि‍र्वाचन आयुक्‍त वी. एस. संपत ने आज चुनाव आयुक्‍त एच. एस. ब्रह्मा और डॉ. सईद नसीम अहमद जैदी के साथ राष्‍ट्रपति‍ भवन में प्रणब मुखर्जी को आम चुनाव 2014 का परि‍णाम प्रस्तुत किया
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत दोनों चुनाव आयुक्तों एच एस ब्रह्मा और नसीम जैदी के साथ राष्ट्रपति से मिले और उन्हें 16वीं लोकसभा के लिए नव.निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी ताकि वह सरकार गठन की प्रक्रिया को शुरू कर सकें।
मालूम हो कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15वीं लोकसभा तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है । इस प्रकार नये सदन के गठन से पहले की औपचारिकता पूरी हो गयी है
फोटो कैप्शन
प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया प्रणब मुख़र्जी मुख्य चुनाव आयुक्त से जनरल इलेक्शन -के रिजल्ट्स प्राप्त करते हुए

राष्ट्रपति ने विशिष्‍ट पराक्रमी +अदम्य साहसी और कर्तव्य परायण ५५ सैनिकों को सम्मानित किया

[नई दिल्ली]राष्ट्रपति ने विशिष्‍ट पराक्रमी +अदम्य साहसी और कर्तव्य परायण ५५ सैनिकों को सम्मानित किया
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखेर्जी ने अदम्‍य साहस के लिए शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र प्रदान किए
राष्‍ट्रपति और भारतीय सशस्‍त्र सेना के सर्वोच्‍च कमांडर श्री प्रणब मुखर्जी ने विशिष्‍ट पराक्रम+अदम्‍य साहस + कर्तव्‍यपरायण्‍ता के लिए सशस्‍त्र सेना के जवानों को आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में ०३ कीर्ति चक्र और ०९ शौर्य चक्र प्रदान किए।
राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों को उनकी उल्‍लेख‍नीय सेवाओं के लिए १३ परम विशिष्‍ट सेवा पदक, ०३ उत्‍तम युद्ध सेवा पदक, ०४ बार टू अति विशिष्‍ट सेवा पदक और २३ अति विशिष्‍ट सेवा पदक प्रदान किए।
सम्‍मानित जवानों की सूची इस प्रकार है –
परम विशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-30351के लेफ्टिनेंट जनरल द. सिंह, यूवाईएसएम, एवीएसएम वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– र्आसी-30389एन लेफ्टिनेंट जनरल संजीव छाछड़ा, एवीएसएम वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– वाइस एडमिरल सुरेन्‍द्र पाल सिंह चीमा, एवीएसएम, एनएम (01704वाई)
– एयर मार्शल धनन्‍जय परशुराम जोशी, एवीएसएम (13905) मेडिकल
– एयर मार्शल रविकान्‍त शर्मा, एवीएसएम, वीएसएम(14088) फ्लाइंग (पायलट)
– आईसी-30503ए लेफ्टिनेंट जनरल जयप्रकाश नेहरा, एवीएसएम**इन्‍फेंट्री
-आईसी-31052एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरंग, युवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
-आईसी-31521पी लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्‍द्र हरि कुलकर्णी, एवीएसएम, वीएसएम**, आर्मर्ड कोर
-आईसी-31505एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
– आईसी-31351डब्‍ल्‍यू लेफ्टिनेंट जनरल राज नन्‍दन सिंह, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-30089एम लेफ्टिनेंट जनरल नरेन्‍द्र सिंह, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
– आईसी-30482पी लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया, एवीएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
-आईसी-30708पी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार चौधरी, एवीएसएम**, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
कीर्ति चक्र

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Param Vishisht Seva Medal to Vice Admiral Surinder Pal Singh Cheema,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Param Vishisht Seva Medal to Vice Admiral Surinder Pal Singh Cheema,

-श्री भृगुनन्‍दन चौधरी, कांस्‍टेबल/जीडी, 205 कोबरा बटालियन, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (मरणोपरांत)
– श्री लोहित सोनोवाल, इंस्‍पेक्‍टर असम सरकार (मरणोपरांत)
– आईसी-618121एल नायब सूबेदार भूपाल सिंह चंतल मगर 5/5 गोरखा राइफल्‍स (फ्रंटियर फोर्स)
उत्‍तम युद्ध सेवा पदक
– आईसी-31633पी लेफ्टिनेंट जनरल अरूण कुमार साहनी, एसएम, वीएसएम, आर्टिलरी
– आईसी-31638एन लेफ्टिनेंट जनरल ओम प्रकाश, एवीएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-34019एल लेफ्टिनेंट जनरल दीपेन्‍द्र सिंह हुड्डा, एवीएसएम, वीएसम** इन्‍फेंट्री
बार टू अति विशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-30702एन लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कंपोज, एवीएसएम, वीएसएम मेकेनाइज्‍ड इन्‍फेंट्री
– आईसी-34356ए लेफ्टिनेंट जनरल नवकिरण सिंह घेई, एवीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-36294के लेफ्टिनेंट जनरल नवतेज सिंह बावा, एवीएसएम, आर्टिलरी (सेवानिवृत्‍त)
– वाइस एडमिरल अनुराग थपलियाल, एवीएसएम (01773-बी)
अतिविशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-31323के लेफ्टिनेंट जनरल संजीव मधोक, वीएसम मेकेनाइज्‍ड इन्‍फेंट्री
– आईसी-30997पी लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार बक्‍शी, एसएम, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-31908एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कुमार, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– आईसी-31336एफ लेफ्टिनेंट जनरल सुनील सदानन्‍द जोग, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
– आईसी-31012डब्‍ल्‍यू लेफ्टिनेंट जनरल योहानन्‍न, चाको थाराकन वीएसएम कोर ऑफ सिगनल्‍स
-आईसी-31653एच लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भल्‍ला, एवीएसएम, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– आईसी-35036एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कुमार कोहली, वीएसएम, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– डीआर-10298एच लेफ्टिनेंट जनरल विमल अरोड़ा, वीएसएम**, आर्मी डेंटल कोर
– वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी, वीएसएम (02275-डब्‍ल्‍यू)
– सरजन वाइस एडमिरल सुशील कुमार, एनएम, वीएसएम (75216-डब्‍ल्‍यू)
– एयर मार्शल देवेन्‍द्र सिंह खजुरिया, एससी (15073) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)
– आईसी-35904वाई मेजर जनरल सारथ चन्‍द, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-35919एफ मेजर जनरल अमरजीत सिंह, एसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-35965डब्‍ल्‍यू मेजर जनरल राजेन्‍द्र राम रावजी निम्‍भोरकर, एसएम**, वीएसएम इन्‍फेंट्री
-आईसी-38654एन मेजर जनरल देवराज अनबू, वाईएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-39083एम मेजर जनरल संजय कुमार झा, वाईएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
-रिअर एडमिरल गुरतेज सिंह पब्‍बी, वीएसएम(40869-एच)
-एयर वाइस मार्शल महेश कुमार मलिक, वीएसएम (15743) प्रशासन
-एयर वाइस मार्शल राज करण सिंह शेरा, वीएसएम (16315) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्‍ट्रोनिक्‍स)
– एयर वाइस मार्शल नवकरन जीत सिंह ढिल्‍लो (16580) फ्लाइंग (पायलट)
– एयर वाइस मार्शल नलिन कुमार टंडन, वीएम (1630) फ्लाइंग (पायलट)
– एयर वाइस मार्शल कुलदीप शर्मा, वीएसएम(16541) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)
– एयर कमोडोर सुजीत पुष्‍पाकर धारकर (17841) फ्लाइंग (पायलट)
शौर्य चक्र
– एसएस-41220वाई मेजर अमरजीत सिंह, मेकेनाइज्‍ड इंफेंट्री/44 असम राइफल्‍स
-आईसी-69663डब्‍ल्‍यू मेजर स्‍वागत कुमार दास, 9 सिख लाइट इंफेंट्री
– श्री पी.आर. मिश्रा, डिप्‍टी कमांडेंट, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल
– आदेश कुमार सी. 1सीडी III (220165-ए) मार्कोस (ई)
– 2489218वाई नायक बलविन्‍दर सिंह, एसएम, पंजाब/22 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स
– आईसी-61469एम मेजर मंदीप सिंह घुमन्‍न, आर्टिलरी/1 असम राइफल्‍स
– आईसी-70847एफ कैप्‍टन संदीप भरतिया, 17 जाट रेजीमेंट
– 15223301एम गुन्‍नर लालाओम जआला, आर्टिलरी/18 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स
– आईसी-72419एफ कैप्‍टन महाबीर सिंह, पैरा/9 पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)

सेना की परम्पराओं के अनुरूप शत्रुओं के विरुद्ध कीर्तिमान स्थापित करने वाले रण बांकुरों को कृतघ्न राष्ट्र सम्मानित करेगा

भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान की परम्पराओं का निर्वाह करते हुए शत्रुओं के विरुद्ध शांतिकाल में कीर्तिमान स्थापित करने वाले रण बांकुरों को कृतघ्न राष्ट्र सम्मानित करेगा|
२ मई को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखेर्जी बहादुरी के लिए एक कीर्ति चक्र और आठ शौर्य चक्र प्रदान करेंगे
[१]५/५ गोरखा राईफल्स के नायब सूबेदार भूपाल सिंह[नेपाल][ NbSubBhupalSinghChhantelMagar ] =====कीर्ति चक्र
[२] एक आसाम राइफल्स के मेजर मंदीप सिंह घुम्मन[पठानकोट पंजाब ] ==========================शौर्य चक्र
[३] १७ जाट के कैप्टेन संदीप भारतीय[बिहार] =============================================शौर्य चक्र
[४] ९ पैरा के कैप्टेन महाबीर सिंह[पंजाब] ===============================================शौर्य चक्र
[५] १८ राष्ट्रीय राईफल के सिपाही लल्लवमुल्ला[ Lallawmuala ]=[मिजोरम]=========================शौर्य चक्र
[६] ९ सिख एल आई के मेजर एस के कुमार दास [ओडिसा] ====================================शौर्य चक्र
[७] ४४ आसाम राइफल्स के मेजर अमरजीत सिंह [बिहार]=====================================शौर्य चक्र
[८] ३ जम्मू -कश्मीर राइफल्स के कैप्टेन राम प्रीत सिंह [मध्य प्रदेश] ===============================शौर्य चक्र
[९] २२ राष्ट्रीय राइफल्स के नाइक बलविंदर सिंह[पंजाब]=======================================शौर्य चक्र
सोर्स पी आर ओ[आर्मी] कर्नल रोहन आनंद एस एम
विकी

श्री राजेन्द्र मल लोढ़ा ने भारत के ४१ वें मुख्य न्यायधीश की शपथ ग्रहण की

[नई दिल्ली]राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री राजेन्द्र मल लोढ़ा को २७ अप्रैल में भारत के ४१ वें मुख्य न्यायधीश की शपथ ग्रहण कराई |
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद की शपथ दिलाने के बाद राष्ट्र्पति ने श्री लोढ़ा को बधाई दी |श्री लोढ़ा ने जस्टिस सदाशिवम का स्थान लिया है |यह नियुक्ति मात्र पांच माह के लिए है| कोयला घोटाले का केस सुनने वाले श्री लोढ़ा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान मंत्री+उपराष्ट्रपति तो उपस्थित थे लेकिन विपक्ष का कोई नेता नहीं आया |
कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेन्द्र मल लोढ़ा, का जीवन-वृत्त निम्न है
जन्म 28 सितम्बर, 1949 जोधपुर में।
पिता न्यायमूर्ति श्री एसके मल लोढ़ा, राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश।
फरवरी 1973 को राजस्थान बार काउंसिल में पंजीकृत।
राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की। संवैधानिक, दीवानी, कंपनी, फौजदारी, टैक्स, श्रम इत्यादि क्षेत्रों में वकालत का अनुभव।
31 जनवरी, 1994 को राजस्थान हाइकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत।
बॉम्बे हाइकोर्ट में स्थानांतरण। वहां 16 फरवरी, 1994 को कार्यभार संभाला।
बॉम्बे हाइकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कानून के सभी क्षेत्रों में 13 वर्ष कार्य किया।
बौद्धिक संपदा, लैंगिक भेद-भाव, पर्यावरण, परमाणु ऊर्जा, न्यायालय प्रबंधन, वाणिज्यिक अदालतों, पंचाट और मध्यस्थता आदि विषयों पर भारत और विदेशों में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में हिस्सा लिया।
राजस्थान हाइकोर्ट में दोबारा स्थानांतरित, जहां 02 फरवरी, 2007 को कार्यभार संभाला। राजस्थान हाइकोर्ट में प्रशासनिक न्यायाधीश रहे।
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष रहे।
13 मई, 2008 को पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
17 दिसम्बर, 2008 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत।
राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष।
जोधपुर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आम परिषद के सदस्य।
भोपाल राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी की प्रशासनिक परिषद के सदस्य।
उच्चतम न्यायालय (मध्यम आय समूह) विधि सहायता समाज के अध्यक्ष।
राष्ट्रीय न्यायालय प्रबंधन प्रणाली की सलाहकार समिति के अध्यक्ष।

राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने बैसाखी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी

Prime Minister Dr Man mohan singh Greets On Baisakhi

Prime Minister Dr Man mohan singh Greets On Baisakhi

राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने बैसाखी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने बैसाखी, बहाग बिहू, विशु, पुथंडु, वैसाखदि और मेसादि के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि फसल कटाई ऋतु के दौरान ये पारंपरिक नव वर्ष के पर्व किसानों के लिए धन्यवाद प्रकट करने और नई शुरुआत एवं अगले वर्ष की योजना बनाने का अवसर है। ये पर्व देश भर में विविधता में भारत की एकता के जश्न के रूप में भी मनाए जाते हैं।
मैं कामना करता हूं कि ये पर्व सबके लिए शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य एवं खुशी लेकर आएं।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बैसाखी के अवसर पर बधाई संदेश में कहा है:-
” मैं बैसाखी के हर्षपूर्ण अवसर पर अपने देश के सभी लोगों, और खासतौर से खेती-बाड़ी में संलग्न अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा ” बैसाखी फसल कटाई की ऋतु के आरंभ का प्रतीक है जो खुशी और समृद्धि लेकर आती है। यह जश्न का समय होता है और ऐसा अवसर होता है जब हम भरपूर फसल के लिए कुदरत के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं और आने वाले समय मेें भी निरंतर समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व राष्ट्र के रूप में हमारे रिश्ते को और मजबूत करे और शांति एवं भाइचारा बनाए रखे। आइए, इस दिन राष्ट्र की प्रगति और खुशी के लिए तहे दिल से योगदान करने के अपने इरादे को और मजबूत करें। ”

High Courts of Punjab & Haryana And Patna Gets New Additional Judge

High Courts of Punjab & Haryana And Patna Gets New Additional Judge.
In exercise of the powers conferred by clause (1) of article 224 of the Constitution of India, President Pranab Mukherjee has made following appointments
[1] Smt. Lisa Gill, Additional Judge of the Punjab & Haryana High Court,
[2]Shri Chakradhari Sharan Singh, Additional Judge of the Patna High Court
Ministry of Law and Justice ,in a Press Communique,has informed that these appointments are for a period of two years with effect from the date charge is assumed .

112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज मिला

राष्‍ट्रपति ने 112 हेलीकाप्‍टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज प्रदान किया
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज कानपुर (उत्‍तर प्रदेश) में 112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि 112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज पिछले वर्षों में उनके द्वारा की गई उत्‍कृष्‍ट सेवा के प्रतीक के रूप में प्रदान किया है। राष्ट्रपति ने यह विश्‍वास जताया कि ये इकाइयां आने वाले वर्षों में राष्‍ट्र की सेवा निस्‍वार्थ एवं पेशेवर उत्‍साह व उत्‍कृष्‍टता के साथ जारी रखेंगी।s2014031153371 उन्‍होंने सभी वायुसैनिकों, नागरिकों एवं 112 एचयू एवं 4 बीआरडी के परिवारों को उनकी निष्‍ठा तथा समर्पण के लिए सराहना की।
राष्‍ट्रपति ने बताया कि भारतीय वायुसेना भारतीय आकाश की सुरक्षा तथा हमारे राष्‍ट्र की सम्‍प्रभुता की संरक्षा के अधिदेश का पूरी तरह पालन कर रहा है। विभिन्‍न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमारे नागरिकों को राहत तथा सहायता पहुंचाने में यह सदैव आगे रहा है।
फ़ोटो कैप्शन
[१] The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to 112 Helicopter Unit (HU) of Indian Air Force, at Kanpur (Uttar Pradesh) on March 11, 2014.

नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल फतह करने के लिए ट्रिपल बेनेफिट पॅकेज का ऑफर दिया

नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल फतह करने के लिए ट्रिपल बेनेफिट पॅकेज का ऑफर दिया |
कोलकत्ता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में आज [बुधवार] को जनचेतना रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड में उमड़े जनसमूह को देखकर अभिभूत हो गए।मोदी ने कहा कि आप केंद्र में भाजपा को वोट देंगे तो आपको तीन फायदें होंगे। [१]राज्य में ममता बनर्जी हैं,
[2 केंद्र में मैं मौजूद रहूंगा और
[३] राष्ट्रपत‌ि प्रणव दा हैं ही मोदी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नारे के स्टाइल में कहा कि तुम मुझे सहयोग करो में तुम्हें सुराज दूंगा |
मोदी ने वेस्ट बंगाल कि जनता के साथ सीधा संवाद कायम करते हुए कहा कि बंगाल के लोगों ने भारत को आधुनिक बनाने में काफी योगदान दिया है।
बंगाल राष्ट्रगुरु था तो भारत विश्वगुरु था। बंगाल को फिर से राष्ट्रगुरु बनाना है।दुर्भाग्य से 60 फीसद स्कूलों में शौचालय नहीं है। बिजली के कारखाने बंद पड़े हैं। मोदी ने कहा कि देश के पूर्वी इलाकों में विकास क्यों नहीं हुआ। देश के पश्चिमी इलाकों में थर्ड फ्रंट नहीं होने के कारण विकास हुआ है। थर्ड फ्रंट का इरादा देश को थर्ड रेट बनाने का है|
तीन दशक तक राज करने वाली थर्ड फ्रंट की सहयोगी लेफ्ट पार्टियों ने इसे बहुत पीछे धकेल दिया | पोरिवर्तन के लिए [परिवर्तन] ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को लाया गया लेकिन विकास नहीं हुआ |उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठक कर रहे तीसरे फ्रंट के लोग हेलीकाप्टर से इस जनसैलाब को देखें। भीड़ को देख कर हवा का रुख पता चलता है।
लोक सभा के लिए इन चुनावों में सभी सीटें भाजपा को जिताकर देखो। भाजपा की सरकार बंगाल की भलाई करेगी। हम विकास के काम का हिसाब देंगे
उन्होंने कहा कि सिर्फ ममता सरकार से बंगाल का भला नहीं होगा।
मोदी नेकांग्रेस की बंगाल विरोधी मानसिकता पर कुठाराघात करते हुए कहा कि 2004 में प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता थे। फिर भी उन्हें गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री नहीं बनाया। प्रणब की जगह मनमोहन को क्यों पीएम बनाया गया। राजीव गांधी की सरकार में भी उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था।
FilePhoto

फ़िल्म कलाकारों को पद्मश्री लौटाने की शिकायत की जाँच बैठा दो उसकी रिपोर्ट को भी आदर्श सोसाइटी की तरह ख़ारिज किया जा सकेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

क्रोधित कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये भाजपाई हर अच्छे काम में टांग क्यूँ अड़ाते हैं |देख तो आंध्र प्रदेश में दो फ़िल्मी कलाकार मोहन बाबू+ ब्रह्मानन्दम का नाम पिछले साल डॅनिकिना रेडी [DenikinaReady ]नामक पिक्चर के पोस्टर में क्या छप गया इन भाजपाइयों ने हाई कोर्ट में ही अपील कर दी अब हाई कोर्ट ने इन दोनों को राष्ट्रपति द्वारा दी गई पद्मश्री[PadmaShri] की उपाधि ही लौटाने का आदेश पारित कर दिया | अरे ऐसा भी होता है कभी ?

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी महाराष्ट्र में आदर्श घोटाले की जांच रिपोर्ट में आप जी के चार चार सी एम् का नाम आने के बावजूद वर्त्तमान मुख्य मंत्री ने आपजी के राहुल गांधी को ठेंगा दिखाते हुए रिपोर्ट ही ख़ारिज करवा दी|झल्लेविचारनुसार भाजपाइयों की इस शिकायत पर भी जांच बिठवा दो कभी न कभी तो रिपोर्ट आपके चीफ मिनिस्टर के नीचे आयेगी ही