Ad

Tag: Prime minister Dr Man mohan Singh

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चेन्‍न्‍ई में आज सुबह हुए बम धमाकों की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। इन धमाकों में जान-माल का नुकसान हुआ एक युवती की मृत्यु हुई और अनेक लोग घायल हो गए।
पी एम ने कहा कि निर्दोष पुरूषों, महिलाओं और बच्‍चों को निशाना बनाने के बर्बर कार्य में शामिल लोग केवल अपनी हताशा और कायरता को प्रकट करते हैं।
प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के परिवारों को भेजे गए अपने संवेदना संदेश में कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि भारत के लोग शांति और सौहार्द में बाधा पहुंचाने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होंगे। उन्‍होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बक्‍शा नहीं जाएगा और केंद्र सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए राज्‍य सरकार को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी।
गौरतलब है कि आज सुबह सवा सात बजे चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या ९ पर गुवाहाटी- बैंगलोर एक्सप्रेस की कोच संख्या एस ४ और एस ५ में दो अलग अलग बम धमाके हुए जिसमे एक युवती की मृत्यु हुई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं |१४ अन्य घायल हुए |

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व का प्रस्ताव विश्व के सामने रखा

[नई दिल्ली] भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व का प्रस्ताव विश्व के सामने रखा |
परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व की पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुनिया को और सुरक्षित बनाने के लिए एटमी हथियारों का ‘‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’’ की वैश्विक संधि करने का आज प्रस्ताव किया।प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने परमाणु हथियारों का ‘‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’’ पर एक वैश्विक करार करने का आज प्रस्ताव किया जिससे कि एटमी शस्त्रागारों को अनतत: समाप्त किया जा सके।डॉ. मनमोहन सिंह आज [2 अप्रैल, 2014 ]को नई दिल्ली में “परमाणु हथियार मुक्त विश्व अवधारणा से वास्तविकता तक”, पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने बताया की भारत पहले से ही नो फर्स्ट यूज को फॉलो कर रहा है लेकिन इस अवधारणा को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिए अन्य देशों का सहयोग जरूरी है
फ़ोटो कैप्शन
प्राइम मिनिस्टर , डॉ . मनमोहन सिंह नुक्लेअर वेपन फ्री वर्ल्ड पर आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में

पी एम् आज कल वैले हैं इसीलिए कल टेलीफोन पर और आज पत्र लिख कर सचिन को बधाई दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह को लगता है कि कोई काम नहीं रह गया है ओये सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के वक्त इन्होने सचिन को बधाई देते हुए भारत रत्न देने की घोषणा भी कर दी इसके अलावा फेस सेविंग के लिए वैज्ञानिक सीएनआर राव को भी भारत रत्न की बधाई दे दी |ठीक है वरिष्‍ठ वैज्ञानिक और सॉलिड स्‍टेट + पदार्थ रसायन विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्‍ट्रीय विभूति के रूप में सीएनआर राव को बधाई और भारत रत्न बनता है|पैसे के खेल क्रिकेट में सचिन की लोक प्रियता में ताजे ताजे आये उबाल में राजनितिक चावल उबालने में भी कोई बुराई नहीं है |चलो यहाँ तक तो ठीक है लेकिन पी एम् ने आज फिर चिट्ठी लिख कर इन दोनों को बधाई दे दी |भई इसकी क्या जरुरत थी ?

झल्ला

अरे सेठ जी आप भी शिकारपुरी बातें क्यों करने लग जाते हो?अरे पहले सचिन तेंदुलकर को राज्य सभा की सदस्यता दिलाई उसके एवज में सचिन ने कांग्रेस का चुनावों में प्रचार करने में आनाकानी दिखानी शुरू कर दी |अब भारत रत्न दिया है तो खिलाडी की जीवन के अगले चरण में हर सफलता की कामना करना तो बनता ही है

President +V P+Prime Minister Greeted Citizens on the Birthday Of Guru Nanak Devji

President +Vice President +Prime Minister Greeted Citizens on the auspicious occasion of Guru Nanak Devji’s Birthday
President Of India Shri Pranab MukherjiThe President of India Pranab Mukherjee has sent his greetings to fellow countrymen on this occasion In a message, the President has said, “On the auspicious occasion of Guru Nanak Devji’s birth anniversary, I convey my heartiest greetings to all my fellow countrymen. Guru Nanak Devji was a symbol of love, tolerance and compassion. He preached universal brotherhood and the importance of rendering service to humanity. The revered Guru showed us the path to a truly spiritual life based on ethical and moral values.उपराष्‍ट्रपति मो.हामिद अंसारी
His universal wisdom and humanism have been an abiding source of inspiration to people everywhere regardless of caste, colour or creed. Let us, on this day, resolve to rededicate ourselves to his noble teachings which are of eternal relevance. May this auspicious occasion be an opportunity for us to spread love and bring warmth as well as care to the needy and suffering”.
The Vice President M. Hamid Ansari . In his message, has said that Guru Nanak Devji has been apostle of universal love, piety and spiritual faith. His divine message of devotion to God, excellence of conduct and tolerance has timeless relevance for the mankind.
Prime Minister Dr Man mohan Singh has said that Guru Nanak ji`s life and message emphasizing truth, simplicity and equality of all human beings continues to inspire and guide us. His teachings can help us lead a happier, more meaningful and more fulfilling life, he added. Prime Minister Dr Man mohan singh

मंगलयान के सफल प्रक्षेपण के लिए प्रणब मुखेर्जी+डॉ मन मोहन सिंह+मो.हामिद अंसारी+नरेंदर मोदी ने इसरो को बधाई दी

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखेर्जी + प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह+उप राष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी तथा भाजपा के पी एम् प्रत्याशी नरेंदर मोदी ने मंगल[MARS ] यान के श्री हरिकोटा से सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो[ ISRO ] को बधाई दी |यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया है|
भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पीएसएलवी-सी25 पर मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ-इसरो) को बधाई दी है।

 Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan,

Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan,


इसरो के अध्‍यक्ष डॉ. के राधाकृष्‍णन को एक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, “पीएसएलवी-सी25 पर मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण के बाद इसे पृथ्‍वी के कक्ष में सफलतापूर्वक स्‍थापित किये जाने पर मैं आपको और आपकी टीम को बधाई देता हूं। भारत का पहला समर्पित मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम और अंतरिक्ष के इस्‍तेमाल के क्षेत्र में प्रगति का एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक दिन होने के साथ ही एक ऐसा दिन है, जो हमारे वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे राष्‍ट्रीय लक्ष्‍यों तक पहुंचने में और भी ऊंची छलांगें लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इससे जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसका सफलतापूर्वक प्रक्षेपण मिशन के पूरा होने की दिशा में पहला आवश्‍यक कदम है और यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के वैज्ञानिकों की प्रक्षेपण तकनीक विशेषज्ञता का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि मैं इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना के अगले चरणों के लिए सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं क्‍योंकि यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर साबित होगा। मुझे भरोसा है कि इसरो के वैज्ञानिक इस पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे।
भाजपा के नेता नरेंदर मोदी और उपराष्ट्रपति मो हामिद अंसारी ने भी आईएसआरओ की टीम को बधाई दी
फ़ोटो कैप्शन
[१]PSLV-C25 Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan, successfully launched from Sriharikota on November 05, 2013.

Nation Paid Homage To Ist Iron Lady Ruler Indira Gandhi

[New Delhi] The nation today remembered former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary. President Pranab Mukherjee and other leaders Paid tributes to the First Iron Lady Ruler Smt. Indira Gandhi .

The President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.

The President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.


President Pranab Mukherjee paid floral tributes at Shakti Sthal, the memorial of Smt. Indira . Prime Minister Dr Man mohan Singh and Congress chief Sonia Gandhi were also present on the occasion.
Union Ministers Sushilkumar Shinde+ Kamal Nath+ Oscar Fernandes, M Veerappa Moily and Krishna Tirath also paid Their Homage
Devotional songs were played at the venue.
Photo Caption
[1]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh performing parikrama at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna:Narender Modi’s rally

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna
six serial Crude bomb blasts today rocked the venue of Narendra Modi’s rally in Patna minutes before he arrived there to address the gathering while another crude bomb exploded at the railway Junction .
As Per Sources , Five people are killed and more then 50 are injured.
The Prime Minister called for urgent steps to identify and take action against those responsible. He appealed to the people to maintain peace and calm. Dr.Manmohan Singh spoke to Chief Minister Nitish Kumar to enquire about the situation and call for immediate and firm action. He also assured the Chief Minister of all central assistance in the investigations.

सी बी आई को लगता है कि कोयला ब्लाक साजिशन एलोट किये तो ऍफ़ आई आर में पहले पी एम् का नाम हो:पीसी पारेख

अगर सी बी आई को लगता है कि साजिशन कोयला ब्लाक एलोट किये तो ऍफ़ आई आर में पहले पी एम् का नाम हो:पीसी पारेख सीबीआई ने 2005 में कोयला ब्लॉकों के आबंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ जो आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए उन्हें लेकर अब देश में की राजनीती में एक बार फिर उबाल आ गया है |
कोयला खदानों के आवंटन में साजिश तथा भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे पूर्व कोयला सचिव पारेख ने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन में तो अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का था, ऐसे में उन्हें तो पहला ‘साजिशकर्ता’ समझा जाना चाहिए।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने किसी भी साजिश से इंकार भी किया है| पारेख ने इस करार में किसी गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा है कि सीबीआई जनहित में लिए गए सही और गलत फैसलों में फर्क करने में नाकाम है |हिंडाल्को को तालाबीरा के आवंटन के पीछे कोई साजिश नहीं है। फिर भी अगर सीबीआई को साजिश लगती है तो इस आवंटन को मंजूरी देने वाले प्रधानमंत्री को उसे आरोपी नंबर एक बनाना चाहिए। यह हैरानी की बात है कि सीबीआई ने मेरी ही नीयत पर सवाल उठाया,
प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख की टिप्पणी के बाद आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए आश्चर्य जताया कि कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए अंतिम मंजूरी देने वाला कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकता है।
यशवंत सिन्हा ने कहा,कि अब पारेख के लिए बोलने का समय आ गया है उन्हें सब कुछ स्पष्ट करना चाहिए |अगर हिंडाल्को को आवंटन में सीबीआई को कोई साजिश लगती है तो वह सबसे पहले प्रधानमंत्री को आरोपी बनाए। ।सिन्हा ने कहा कि जितने भी कोल ब्लॉक आवंटन हुए वह प्रधानमंत्री के आदेश से हुए हैं, जो आदेश देता है, वह ज्यादा दोषी है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी देते कहा कि एनडीए इस मामले में जल्दबाजी न करें, क्योंकि उनके खिलाफ भी राज खुल सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने पारेख को नसीहत देते हुए अपनी बात मीडिया में कहने के बजाये सी बी आई के समक्ष कहने की सलाह दी |
सीपीआई ने भी मामले की जांच की मांग की है|
बताते चलें कि देश के बड़े उद्योगपतियों में एक कुमारमंगलम बिड़ला के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला [FIR ]दर्ज किया है। उनकी कंपनी हिंडाल्को पर कोल ब्लॉक आवंटन में घपले का आरोप है। 2005 का यह मामला है, जब ओडिशा के जासूगुडा ज़िले में हिंडाल्को को तालाबेरा दो कोल ब्लॉक दिए गए।इस एफआईआर में कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव पीसी पारेख का भी नाम है |

ईद-उल-जुहा पर शीर्ष न्रेतत्व ने राष्ट्र को दी दिली मुबारक बाद

ईद-ऊल-ज़ुहा[ [बकरीद] के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी और प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह की शुभकामनाएं
अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को, तथा विशेषकर अपने मुस्लिम भाईयों तथा बहनों को बधाईयां तथा शुभ कामनाएं देता हूं।
बलिदान तथा सेवा की भावना ईद-ऊल-ज़ुहा के त्यौहार का सार है। ये त्यौहार हमें हज़रत इब्राहिम द्वारा अनुसरण किये गये निस्वार्थ बलिदान तथा क्षमादान की राह पर चलने तथा उसका अनुकरण करने का स्मरण कराता है।
हमें इस दिन का पालन करके प्रेरणा लेनी चाहिए तथा वैश्विक भाईचारे के लिए प्रयत्न करना चाहिए। ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर लोगों के बीच एकता बनाये रखने का स्मरण करते हुये साम्प्रदायिक मेलमिलाप तथा शान्ति के लिए प्रयास करने का हम सब संकल्प लें।
मैं कामना करता हूं कि ये त्यौहार भारत के नागरिकों को हमारी मिश्रित संस्कृति का उत्सव मनाने के लिए एकजुट करे”।
उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने ईद-उल-जुहा के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह पर्व करूणा, सहभागिता और बलिदान जैसे अनमोल आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने देशवासियों से आपस में शांति, सौहार्द और सद्भावना का संदेश फैला कर इस पर्व को मनाने का आह्वान किया।
डॉ मन मोहन सिंह ने अपने बधाई सन्देश में कहा हजरत इब्राहिम के निस्वार्थ बलिदान को याद करने का पर्व है |एकता + मानवता और असहायों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से संकल्प लेने का दिन है|

,

डॉ मन मोहन सिंह ने सरकार के आर्डिनेंस की आलोचना कर रहे अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के विरोधी स्वरों को शक्ति प्रदान करते हुए पुनर्विचार का आश्वासन दिया

डॉ मन मोहन सिंह ने सरकार के आर्डिनेंस की आलोचना कर रहे अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के विरोधी स्वरों को शक्ति प्रदान करते हुए इस पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने अपनी सरकार द्वारा जारी आर्डिनेंस की आलोचना कर रहे अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के विरोधी स्वरों को शक्ति प्रदान की और स्वीकार किया कि कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त जन प्रतिनिधित्व कानून पर अध्यादेश और अधिक सार्वजनिक बहस का विषय है।
अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान पी एम् ने कहा ” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी मुझे लिखा है और एक बयान भी जारी किया है। सरकार ने इन सभी घटनाक्रम को समझा है। इस उठाए गए मुद्दे पर मेरे भारत लौटने के बाद कैबिनेट में उपयुक्त विचार-विमर्श के बाद विचार होगा”
गौरतलब है कि दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने स्वयम ही बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा है|इस विवादास्पद अध्यादेश पर अब राजनीती शुरु हो गई है|प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी ने भी अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से पूर्व इसके ओचित्य पर कुछ प्रश्न उठाये हैं जिसे लेकर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली हास्यास्पद बन कर रह गई है|पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में इसके नकारात्मक असर को बेअसर करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस विवादित अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया है और अपनी ही सरकार की आलोचना भी कर डाली है जिसे अब पार्टी की लाइन बतया जा रहा है|