Ad

Tag: Prime Minister’s Office

नरेंद्र मोदी ने नागरि‍कों को भारत सरकार से सीधे जोड़ने के लिए”पोर्टल”माई गवर्नमेंट लांच कि‍या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरि‍कों को सीधे सरकार से जोड़ने के लिए “पोर्टल “माई गवर्नमेंट लांच कि‍या| इसके माध्यम से देश के प्रबुद्ध लोगों से रचनात्मक फीडबैक लेकर उसका उपयोग व्‍यापक ज्ञान भंडार के रूप में होगा| प्राप्त सुझाव ,कार्यान्वयन के लिए, स्वीकृत होने पर प्रोत्साहन अंक भी दिए जायेंगे | इसका लिंक है http://mygov.nic.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माई गवर्नमेंट लांच कि‍या|दावा किया गया है कि यह प्‍लेटफॉर्म भारत के नागरि‍कों को सुशासन की दि‍शा में योगदान देने के लि‍ए अधि‍कार संपन्‍न बनाएगा । अपनी सरकार के 60 दि‍नों के पूरे होने को चि‍न्‍हि‍त करते हुए , प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ लोकतंत्र की सफलता लोगों की भागीदारी के बि‍ना असंभव है। अतीत में लोगों तथा सरकार की प्रक्रि‍या के बीच अंतर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ पि‍छले 60 दि‍नों में सरकार का यह अनुभव रहा है कि‍ अनेक लोग राष्‍ट्र नि‍र्माण में योगदान देना चाहते हैं और अपना समय तथा ऊर्जा लगाना चाहते हैं। उन्‍हें केवल चमक का अवसर देने और उनके योगदान को दि‍खाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ माईगवर्नमेंट मंच तकनीकी प्रेरि‍त माध्‍यम है जो सुशासन में योगदान करने का अवसर देगा।
प्रधानमंत्री ने वि‍श्‍वास व्‍यक्‍त कि‍या कि‍ लोग इस प्रयास का स्‍वागत करेंगे1 उन्‍होंने इस मंच को मजबूत बनाने तथा सुधारने के लि‍ए सुझाव भी मांगे। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि‍ देश को आगे ले जाने तथा गरीब-गरीब से लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति‍ इस मंच से जुड़ेगे।उनसे रचनात्मक फीड बैक मिलेगा उन्‍होंने कहा है कि‍ इस मि‍शन सफलता के प्रति‍ आश्‍वस्‍त हैं कि‍ क्‍योंकि‍ उन्‍हें 125 करोड़ भारतीय लोगों की शक्‍ति‍ और क्षमता पर भरोसा है।
जो लोग वि‍चार-वि‍मर्श से आगे बढ़कर जमीनी योगदान देना चाहते हैं उनके लि‍ए माई गवर्नमेंट पोर्टल अनेक अवसर देता है। नागरि‍क वि‍भि‍न्‍न कायों के लि‍ए स्‍वयं आगे बढ़ सकते हैं और अपनी प्रवृष्‍टि‍यां दे सकते हैं। फि‍र इन कार्यों की समीक्षा अन्‍य सदस्‍य तथा वि‍शेषज्ञ करेंगे। मंजूरी के बाद इन कार्यों को पूरा करने वाले लोगों तथा माई गवर्नमेंट के अन्‍य सदस्‍यों से साझा कि‍या जाएगा। प्रत्‍येक मंजूर कार्यों को पूरा करने के लि‍ए प्रोत्‍साहन अंक मि‍लेंगे।
नेशनल इंफोरमेटि‍क्‍स सेंटर (एनआईसी) तथा इलैक्‍ट्रॉनि‍क्‍स एवं सूचना प्रौद्योगि‍की वि‍भाग माई गवर्नमेंट मंच का क्रि‍यान्‍वयन और प्रबंधन करेंगे और इससे सुशासन में नागरि‍कों की भागीदारी में मदद मि‍लेगी।
समूह और कॉर्नर माई गवर्नमेंट के प्रमुख हि‍स्‍सा हैं। इस मंच को स्‍वच्‍छ गंगा, बालि‍का शि‍क्षा, स्‍वच्‍छ भारत, कौशलपूर्ण भारत, डीजि‍टल भारत और रोजगार सृजन जैसे वि‍भि‍न्‍न समूहों में बांटा गया है। प्रत्‍येक समूह को ऑनलाइन तथा ऑनग्राउंड कार्य दि‍ए गए हैं जि‍से योगदानकर्ता अपने हाथ में लेंगे। इसका उद्देश्‍य लोगों की भागीदारी के जरि‍ए गुणात्‍मक परि‍वर्तन लाना है। संचार तथा सूचना प्रौद्योगि‍की, वि‍धि‍ और न्‍याय मंत्री श्री रवि‍शंकर प्रसाद तथा भारत सरकार के वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी इस अवसर पर मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi at the launch of “MyGov portal”, an official portal of Government India, in New Delhi on July 26, 2014.

P M Condoles Loss of Lives Of School Children At Unmanned Railway Crossing In Medak

Narendra Modi Condoles Loss of Lives Of School Children in a Accident in Medak District
Prime Minister, Shri Modi, has expressed his deepest condolences to the families of those who lost their lives in the accident in Medak district.The P M prays for the speedy recovery of those injured in the accident.
A Train Rammed into a Bus at an Unmanned Railway Crossing in Masayipet village of Telangana’s Medak district today.
13 people, including 12 school children, were killed +15 other children are seriously injured .
Injured Are Rushed To Nearby Hospital
some of the children are critically injured.
Source: P M O

नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के लिए वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण के महत्व पर बल दिया

नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज में वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण को महत्व दिए जाने के आदेश दिए |
प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज की समीक्षा की
सुझाए कई महत्‍वपूर्ण बदलाव
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज की समीक्षा की और कोष के प्रबंधन को लेकर कई महत्‍वपूर्ण बदलावों का सुझाव दिया।
गुजरात मॉडल की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि लाभ पाने वालों का चुनाव व्‍यापक, वैज्ञानिक और मानवीय आधार पर किया जाना चाहिये। बच्‍चों, गरीबों और सरकारी अस्‍पतालों के मामलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिये। प्रधानमंत्री ने कहा कि जानलेवा रोगों को प्राथमिकता देते हुए ऐसे मामलों का निपटारा उनके महत्‍व और जरूरत के मुताबिक किया जाना चाहिए।
श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सहायता के लिए आई अपीलों की सुनवाई में लगने वाले समय को कम करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने कहा कि ऐसे मामलों को चुनने के लिए होने वाले ड्रॉ इस तरह होने चाहिए जिससे कि सहायता पाने के सही हकदारों के मामले छूट न जाएं। यह तय किया गया कि राहत कोषों से सहायता या लाभ पाने वाले ऐसे सभी लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से एक पत्र भेजा जाए। जिन लोगों की सहायता पाने की अपील को मंजूरी मिल गई हो, उन्‍हें एसएमएस के जरिये सूचना दी जाएगी।
इस मौके पर श्री मोदी ने प्रधानमंत्री विवेकाधीन कोष, प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय रक्षा कोष, प्रधानमंत्री छात्र सहायता कोष और प्रधानमंत्री लोककला कोष जैसे प्रधानमंत्री के अन्‍य कोषों के कामकाज की समीक्षा भी की।
इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव श्री नृपेंद्र मिश्रा के अलावा अपर प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Indian Prime Minister Modi Meets Reliable Strategic Partner Russian President Putin

Indian Prime Minister Narendra Modi Meets Russian President Vladimir Putin in Fortaleza And Recalls The Reliable Strategic Partnership
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, met Russian President Vladimir Putin on the sidelines of the BRICS Summit at Fortaleza on Tuesday.
The Prime Minister conveyed his sincere appreciation and admiration for President Putin’s decisive leadership in deepening and expanding the India-Russia special and privileged strategic partnership.
The Prime Minister expressed deep appreciation for Russia’s friendship and unstinting bilateral and international support for India’s economic development and security since the early days of India’s independence. The Prime Minister reaffirmed that relations with Russia will continue to enjoy the priority that they always had in India’s foreign policy and that he looks forward to working with President Putin to further deepen and broad-base the strategic partnership including in the areas of defence, nuclear energy, space, energy, trade and investment, people-to-people contacts and addressing regional and global challenges.
The two leaders looked forward to their Annual Summit in Delhi in December 2014 as an opportunity to outline a bold vision and roadmap for their relationship in the years ahead.
Prime Minister recalled the warmth and goodwill he had experienced on his earlier visits to Russia and looked forward to visiting Russia in 2015.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at a bilateral meeting with the President of the Russian Federation, Mr. Vladimir Putin, on the sidelines of the Sixth BRICS Summit, in Fortaleza, Brazil on July 15, 2014.

Jehangir Pocha Eclipsed With Cardiac Arrest ,PM Has Condoled

Senior Journalist Jehangir Pocha Passed Away This Morning
Jehangir Inhaled His Last Breath ,This Morning, In Gurgaon
He Was Eclipsed With Cardiac Arrest
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has condoled the Death of senior journalist Shri Jehangir Pocha.
The Prime Minister Tweeted
He was shocked & saddened to hear about Jehangir Pocha`s demise.
“My condolences to his family in this hour of grief. May his soul rest in peace.

9 GoMs and 21 EGoMs Are Abolished For Expeditious Decisions and Greater Accountability

Govt Of India abolishes all EGoMs and GoMs for expeditious decisions and greater accountability
In a major move to empower the Ministries and Departments, Prime Minister Narendra Modi , today, decided to abolish all the existing nine[9] Empowered Group of Ministers (EGoMs) and twenty-one [21]Groups of Ministers (GoMs).
It Is Claimed That This would expedite the process of decision making and usher in greater accountability in the system.
The Ministries and Departments will now process the issues pending before the EGoMs and GoMs and take appropriate decisions at the level of Ministries and Departments itself.
Wherever the Ministries face any difficulties, the Cabinet Secretariat and the Prime Minister’s Office will facilitate the decision making process.