आउट गोइंग प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने राष्ट्र के नाम अपने अंतिम सन्देश में जनता के फैंसले को सम्मान किया | देश वासियों को सम्बोधित करते हुए पी एम ने कहा कि जनता ने जो फ़ैसला दिया है, हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। इन लोकसभा चुनावों से हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें मज़बूत हुई हैं। अर्थ शास्त्री पी एम ने बताया कि परंपरा को आधुनिकता के साथ और विविधता को एकता के साथ मिलाते हुए हमारा देश दुनिया को आगे का रास्ता दिखा सकता है।
डॉ सिंह ने कहा”प्यारे देशवासियों, आज मैं आपको प्रधानमंत्री के रूप में आखिरी बार संबोधित कर रहा हू दस साल पहले इस ज़िम्मेदारी को संभालते वक्त मैंने अपनी पूरी मेहनत से काम करने और सच्चाई के रास्ते पर चलने का निश्चय किया था। मेरी ईश्वर से प्रार्थना थी कि मैं हमेशा सही काम करूँ।आज, जब प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का वक्त आ गया है, मुझे अहसास है कि ईश्वर के अंतिम निर्णय से पहले, सभी चुने गए प्रतिनिधियों और सरकारों के काम पर जनता की अदालत भी फैसला करती है”
डॉ मन मोहन सिंह ने अपनी उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा “जैसा मैंने कई बार कहा है, मेरा सार्वजनिक जीवन एक खुली किताब है। मैंने हमेशा अपनी पूरी क्षमता से अपने महान राष्ट्र की सेवा करने की कोशिश की है।
पिछले दस सालों के दौरान हमने बहुत सी सफलताएं और उपलब्धियां हासिल की हैं जिन पर हमें गर्व है। आज हमारा देश हर मायने में दस साल पहले के भारत से कहीं ज़्यादा मज़बूत है। देश की सफलताओं का श्रेय मैं आप सबको देता हूँ। लेकिन अभी भी हमारे देश में विकास की बहुत सी संभावनाएं हैं जिनका फायदा उठाने के लिए हमें एकजुट होकर कड़ी मेहनत करने की ज़रुरत है।प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद भी आपके प्यार और मोहब्बत की याद हमेशा मेरे ज़हन में ताज़ा रहेगी। मुझे जो कुछ भी मिला है, इस देश से ही मिला है। एक ऐसा देश जिसने बंटवारे के कारण बेघर हुए एक बच्चे को इतने ऊंचे पद तक पहुंचा दिया। यह एक ऐसा कर्ज़ है जिसे मैं कभी अदा नहीं कर सकता। यह एक ऐसा सम्मान भी है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। मित्रों, मुझे भारत के भविष्य के बारे में पूरा इत्मीनान है। मुझे पक्का विश्वास है कि वह समय आ गया है जब भारत दुनिया की बदलती हुई अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरेगा। अपने महान देश की सेवा करने का मौका मिलना मेरा सौभाग्य रहा है। मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकता था।
नई सरकार को शुभ कामनाएं देते हुए कहा “मेरी शुभकामना है कि आने वाली सरकार अपने काम-काज में हर तरह से सफल रहे। मैं अपने देश के लिए और भी बड़ी सफलताओं की कामना करता हूं”
Tag: PrimeministerDrManMohanSingh
अति सुरक्षितPMOमें उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती है
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
कांग्रेसी चीयर लीडर
ओये झल्लेया ये हमने कौन सी किसी की भैस खोल ली है देख तो आये दिन हर छोटी बड़ी बात का बतंगड़ बना कर हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम की साफ सुथरी पगड़ी उछाली जा रही है|
अब देख तो साउथ ब्लॉक के पी एम ओ के एक छोटे से कमरे में मंगल वार की सुबह एक छोटे से कंप्यूटर के यूं पी एस में से कुछ चिंगारियां क्या निकल गई कि भाजपा वालों ने कहना शुरू कर दिया है कि हमने सरकारी फाईलें जला डाली|ओये ये हमें कहीं का रहने भी देंगे या नही ?
झल्ला
चतुर सुजाण जी ये तो आप भी मानोगे ना कि अति सुरक्षित पी एम ओ में उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती हैइसके अलावा आग का समय सुबह के लगभग साढ़े छह बजे बताया जा रहा है और आग को बुझाने के लिए साढ़े सात का समय उछाला जा रहा है ऐसे में एक घंटे की आग को बुझाने के लिए आई दमकल गाड़ियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गयाइसके अलावा झल्लेविचारानुसार दमकल के महा निदेशक का अस्थाई Satireकार्यभार भी इसी दिन किसी और को सौंपा गया है इसीलिए बौखलाने की जरुरत नही ऐसे में सवाल उठने तो लाजमी ही हैं टालने के बजाय इनका उत्तर अपलोड किया जाना चाहिए
दलजीत सिंह जी कोहली सोणे ते मन मोहने पी एम दी मत्रेई माँ दा पुत होणाय
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया हसाडे मोदी जी ने तो २० करके दिखा ही दी ओये प्रधान मंत्री के अपने भाई दलजीत सिंह कोहली को भाजपा में शामिल करके पी एम के अपने ही शहर अमृतसर में अपनी हवा[Waive]दिखा दी
पहले कहते फिरते थे कि मोदी की कहीं लहर नहीं हैं और अब पूरा पी एम ओ भौंचका हुआ बैठा है
झल्ला
ओये सेठ जी दलजीत सिंह जी कोहली मत्रेई माँ दा पुत होणाया नहीं ते धुर्र विरोधी प्रकाश सिंह बादल+अरुण जेटली+नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रब्ब की नगरी में सरे आम अपने पी एम भाई की पगड़ी उछालने नहीं देता
राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने बैसाखी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने बैसाखी, बहाग बिहू, विशु, पुथंडु, वैसाखदि और मेसादि के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि फसल कटाई ऋतु के दौरान ये पारंपरिक नव वर्ष के पर्व किसानों के लिए धन्यवाद प्रकट करने और नई शुरुआत एवं अगले वर्ष की योजना बनाने का अवसर है। ये पर्व देश भर में विविधता में भारत की एकता के जश्न के रूप में भी मनाए जाते हैं।
मैं कामना करता हूं कि ये पर्व सबके लिए शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य एवं खुशी लेकर आएं।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बैसाखी के अवसर पर बधाई संदेश में कहा है:-
” मैं बैसाखी के हर्षपूर्ण अवसर पर अपने देश के सभी लोगों, और खासतौर से खेती-बाड़ी में संलग्न अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा ” बैसाखी फसल कटाई की ऋतु के आरंभ का प्रतीक है जो खुशी और समृद्धि लेकर आती है। यह जश्न का समय होता है और ऐसा अवसर होता है जब हम भरपूर फसल के लिए कुदरत के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं और आने वाले समय मेें भी निरंतर समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व राष्ट्र के रूप में हमारे रिश्ते को और मजबूत करे और शांति एवं भाइचारा बनाए रखे। आइए, इस दिन राष्ट्र की प्रगति और खुशी के लिए तहे दिल से योगदान करने के अपने इरादे को और मजबूत करें। ”
Dr.Manmohan Singh,Greets Native Citizens on Mahavir Jayanti
Dr.Manmohan Singh,Greets Native Citizens on Mahavir Jayanti Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, has greeted The Native Citizens on the auspicious occasion of Mahavir Jayanti.
In his message, the Prime Minister said that Lord Mahavir’s message of ahimsa and kindness to all nature’s creations is very relevant in today’s world. His philosophy of contentment and being one with nature as against competing with it is equally timeless.
P M Wishes “May this Mahavir Jayanti festival strengthen our commitment to truth, peace and harmony”
उपराष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी के ७७ वें जन्म दिन पर डॉ मन मोहन सिंह ने सपत्नीक शुभ कामनाएं दी
[नई दिल्ली]भारत के उपराष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी ने आज अपना ७७ वां जन्म दिन सादगी से मनाया| इस अवसर पर श्री अंसारी के निवास पर बधाई देने वाले वी आई पी का बड़ी संख्या में आगमन रहा |
भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गुरशरण कौर ने भी नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सलमा अंसारी से मुलाकात कर उपराष्ट्रपति के 77वें जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं दी |
फ़ोटो कैप्शन
प्राइम मिनिस्टर , डॉ . मनमोहन सिंह और श्रीमती . गुरशरण कौर वाईस प्रेसिडेंट , श्री मोहद . हामिद अंसारी को शुभकामनायें देते हुए
राष्ट्रपति ने विद्या बालन सहित ६६ प्रतिभाओं को पद्म पुरूस्कार से सम्मानित किया
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में प्रधानमंत्री डॉ; मनमोहन सिंह और उप राष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी तथा केन्द्रीय गृहमंत्री भी मौजूद थे।
किसके कर्मो से कांग्रेस के कुनबे पर होली के बेतहाशा रंगों में से ओनली काला रंग ही आयेगा?
झल्ले दी झल्लियां गल्लां
चेहरा बचाता कांग्रेसी
ओये झल्लेया अबकी बार तो ये प्रधान मंत्री ने लुटिया ही डुबो देनी है अरे ऐसा कभी होता भला |देख तो पी एम् होते हुए भी मीडिया से लगातर दूर ही रहते हैं एक अमेरिका के प्रेसिडेंट हैं हर हफ्ते मीडिया +जनता के साथ संवाद कायम करते हैं और हसाडे माननीय पी एम् डॉ मन मोहन सिंह अपनी उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचा पाने में असफल हो रहे हैं इससे तो यारा हसाड़ी छवि पर होली के तमाम रंगों में से ओनली काला रंग ही आयेगा |हसाडे माननीय चलकुण्डी के पी सी चाको ने एर्नाकुलम प्रेस के सामने यह दुखड़ा रोया हैअब तो ऊपर वाला ही हसाडा सहाई होवेगा
झल्ला
अरे चतुर सूजन जी ऐ तो मैनू पहले से ही मालूम था कि चाको जैसे चाटुकार कांग्रेसी संकट के समय बलि का बकरा जरुर तलाशेंगे अरे भाई सारा काम अगर जनरल को ही करना ही तो चाको जैसे चतुरों को २जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जाँच के लिए संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाने की क्या जरुरत थी इन्होने तो मीडिया के सामने आ कर सारा गुड गोबर कर दिया|आप जी के ही अजय माकन जैसे धुरंधर भी सोशल मीडिया के प्रभाव को नहीं समझ पाये | यहाँ तक पार्टी की वेबसाईट को भी लगातार अपडेट नहीं कर पाये| वैसे कहा भी गया है कि अपना वजूद बढ़ाने के लिए गरीब को जम कर मारो ” बीट दी वीकर मर्सिलेसली”
Recent Comments