Ad

Tag: ProRamGopalYadav

प्रो रामगोपाल यादव का सपा से निष्कासन ऑफिशियली रद्द

ram-gopal-yadav[लखनऊ,यूपी]प्रो रामगोपाल यादव का सपा से निष्कासन ऑफिशियली रद्द
समाजवादी पार्टी [सपा]के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने छह सालों के लिए पार्टी से निकाले गए प्रोफेसर रामगोपाल यादव का निष्कासन आज रद्द कर दिया।
सपा मुखिया ने यहां जारी एक बयान में कहा कि रामगोपाल का सपा से निष्कासन रद्द किया जाता है और वह पहले की ही तरह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, महासचिव एवं संसदीय बोर्ड के सदस्य के रूप में काम करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह के कजिन रामगोपाल को पिछली 23 अक्टूबर को भाजपा के साथ साठगांठ करने और पार्टी के साथ अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष शिव पल द्वारा छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
रामगोपाल ने कल राज्यसभा में सपा के नेता के तौर पर अपनी पार्टी का मजबूत पक्ष रखा था तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि रामगोपाल के लिए पार्टी में वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।
रामगोपाल हाल में समाजवादी परिवार में वर्चस्व के विवाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़े दिखाई दिए थे।

दशहरे के पश्चात् भी अव्यवस्था के अनेकों रावण अट्टहास लगा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया! दशहरे दिया लख लख वधाईयां !ओऐ हसाड़े प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव जी ने नॉएडा के स्टेडियम में लाखों की भीड़ के सामने रावण परिवार को स्वाह कर दिया |अब तो प्रदेश में रामराज्य स्थापित हो ही जाना है

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी!आपजी के प्रोफ़ेसर साहब भी दूसरे नेताओं के तरह झट से लाल बत्ती में आये पट तीर को हाथ लगाया और रावण के राख बनने से पहले ही खट से एस्कॉर्ट के साये में लौट गए|उन्होंने यह तक देखना गवारा नहीं किया के मार्ग में ट्रैफिक जाम+गन्दगी+अव्यवस्था अदि अनेकों रावण अट्टहास लगा रहे थे जिनकी गर्जना अभी तक कानों में गूँज रही है

मेरठ से भी सपा ने अपने”यादव”एमएलसी को निर्विरोध चुनवा लिया:साम?दाम??दंड???या भेद ????

[मेरठ,यूपी]मेरठ से भी सपा ने अपने”यादव”एमएलसी को निर्विरोध चुनवा लिया:साम?दाम??दंड???या भेद ????
विधान परिषद के लिए मेरठ से भी सपा ने अपने उम्मीदवार को जीता लिया,केवल जीता ही नहीं लिया वरन निर्विरोध जितवा लिया|इससे आश्चर्य होना स्वाभविक है क्योंकि मेरठ भाजपा का सियासी गढ़ है यहाँ सपा का कोई विशेष जनाधार नही रहा ऐसे में मेरठ गाजियाबाद की सीट से प्रदेश में सत्तारूढ़ मगर अलोकप्रिय पार्टी का उम्मीदवार जीतना अपने आप में आश्चर्य है और भाजपा +कांग्रेस +रालोद+बसप जैसे पार्टियों के लिंक्स को उजागर करने के लिए पर्याप्त है |
मेरठ में विकास के नाम पर एयरपोर्ट+हाईकोर्टकी बेंच+आई आई टी पार्क+जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं केवल फाइलों में ही दबी हैं |यहां तक के साइकिल ट्रेक में भी अनेकों छेद दिखाई देने लगे हैं| सफाई के नाम पर ३०० करोड़ सालाना के बजट वाले नगर निगम के इस ऐतिहासिक शहर को सबसे गंदे शहर में शुमार किया गया है
बताया जा रहा है के राकेश यादव सपा के कद्दावर रणनीति कारों में से एक प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव के परिचित हैं |शायद इसीलिए राकेश यादव के लिए मैदान साफ करवाने के लिए मंत्री शाहिद मंजूर स्वयं भाजपा के उम्मीदवार का नाम वापिस करवाने के लिए उम्मीदवार के साथ कलेक्टरेट पहुंचे थे |
जिसके फलस्वरूप राकेश यादव विधान परिषद में निर्विरोध पहुँच गए हैं| यह जान कर आश्चर्य थोड़ा कम होजाता है के विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की ३६ सीटों में से सपा ने ८ पर निर्विरोध कब्जा जमा लिया है |राजधानी लखनऊ उन्नाव से भी सुनील साजन को भी निर्विरोध चुनवा गया है |में इस लिए कह रहा हूँ के “चुनवा लिया गया”क्योंकि मुख्य विपक्षी और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के भी अनेको उम्मीदवारों ने अंतिम समय में नाम वापिस लेकर सपाइयों के लिए रास्ता साफ़ कर दिया|ऐसे चुनावों में साम+ दाम+ दंड +भेद का प्रयोग होता रहा है और व्यवस्था में परिवर्तन होने तक होता ही रहेगा लेकिन यह प्रश्न तो स्वाभाविक रूप से उठताहै के इन चुनावों में कौन से भेद का प्रयोग या दुरूपयोग हुआ तो ये तो तभी पता चलेगा जब इनमे से कोई बागी हो जाएगा |

अखिलेश यादव जी पब्लिक पैसे ,प्रेस की तिजौरी में, डाल कर भी नेगेटिव छप रहे हो तो गवर्नेंस चेक करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मीडिया वाले कौन सी मिटटी के बने हुए हैं देख तो हसाडे सोणे यंग मुख्य मंत्री सबसे बढे उत्तर प्रदेश में कितनी बढ़िया तरीके से सरकार चला रहे हैं रोजाना जनहित के कार्य कराये जा रहे हैं नई नई घोषणाएं की जा रही है पूरे देश में सबसे कम अपराध होने के बावजूद ये मीडिया वाले आये दिन पानी पी पी कर सरकार को कोसने में लगे हुए हैं| ओये इन्होने हसाड़ी अच्छी खासी सरकार को बदनाम करके रख छोड़ा है|हसाडे माननीय प्रो राम गोपाल यादव जी ने जब राज्य सभा में इसकी शिकायत की तो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सवाल के इस हिस्से को मुस्कुरा कर टाल गए ओये इन मीडिया वालों का कोई इलाज भी हैं कि नहीं?

झल्ला

पहलवान जी आप जी तो जनता की जेब से जबरदस्ती टैक्स निकाल कर करोड़ों रुपयों के विज्ञापन पैकेज सिलेक्टेड मीडिया की तिजौरी में डाल रहे हो इसके बावजूद नेगेटिव खबरें आ रही हैं तो ये स्वीकार कर लो कि आपकी गवर्नन्स में कोई ना कोई गड़बड़ तो है ही| फ्री में उपलब्ध सोशल मीडिया को भी आप लोग प्रयोग करने में असफल साबित हो रहे हो|इसीलिए पैसे दे कर फोटो छपवाने के बजाय कम करते हुए दिखना सबको अच्छा लगता है वरना शाइनिंग इंडिया हो जाता है |