Ad

Tag: PTI

इमरान खान ने “जेल भरो तहरीक” का आहवाहन रद्द किया

(लाहौर)इमरान खान ने "जेल भरो तहरीक" का आहवाहन रद्द किया उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग को
 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के आदेश के बाद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने बुधवार को अपनी
 ''जेल भरो तहरीक'' (अदालत गिरफ्तारी आंदोलन) को निलंबित कर दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देश में समय से पहले आम चुनाव कराने
 के लिए पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं को क्रमश: 14 और 18 जनवरी को भंग कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने बुधवार को चुनाव संबंध
 फैसला सुनाया,

National Integration Award Goes to PTI’s Subhashis Mittra

(Lucknow,UP) National Integration Award Goes to PTI’s Subhashis Mittra
This prestigious Award is given in recognition of Mittra’s achievements in the field of journalism over a span of four decades.
He was among seven personalities who received the award given annually by Himachal Pradesh’s oldest organisation ‘The Himotkarsh Parishad’.
Mittra, who joined the Press Trust of India in the early 80s and has served the organisation in a variety of roles, bagged the ‘Shresth Patrakarita’ award for his contributions in the field of journalism and serving the society and the nation through his writings.

इमरान की नैय्या में भी “भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो” ने लगाया सुराख़ :भेजा सम्मन

[पेशावर] इमरान की नैय्या में भी “भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो” ने लगाया सुराख़ :भेजा सम्मन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री मियाँ नवाज़ शरीफ के बाद अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने को तैयार इमरान खान भी अदालत में भ्र्ष्टाचार के आरोपों का सामना करेंगे |इन्हें सरकारी हेलीकॉप्टरों के गलत इस्तेमाल के संबंध में देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने समन भेजा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 65 वर्षीय प्रमुख को सात अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा। खैबर पख्तूनख्वा में साल 2013 से खान की पार्टी की प्रांतीय सरकार है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, एनएबी प्रांतीय सरकार के हेलीकॉप्टर का 72 घंटे तक इस्तेमाल करके प्रांतीय सरकार के राजकोष में 21.7 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने की जांच कर रहा है।
इमरान को इससे पहले 18 जुलाई को समन भेजा गया था लेकिन वह चुनाव के कारण ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं हुए।
खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। 65 वर्षीय नेता के 11 अगस्त को शपथ लेने की संभावना है

रियाद मैथ्यू का पीटीआई के नए अध्यक्ष पद पर प्रमोशन और विवेक गोयनका बने उपाध्यक्ष

[नयी दिल्ली] रियाद मैथ्यू पीटीआई के नए अध्यक्ष और विवेक गोयनका बने उपाध्यक्ष
मलयाला मनोरमा के निदेशक रियाद मैथ्यू को आज सर्वसम्मति से पीटीआई का अध्यक्ष तथा इंडियन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
वरिष्ठ सहायक संपादक एवं मनोरमा प्रबंधन के सदस्य मैथ्यू ने बॉम्बे समाचार के निदेशक होरमुसजी एन कामा का स्थान लिया है और उपाध्यक्ष निर्वाचित गोयनका ने मैथ्यू का स्थान लिया है।
प्रख्यात समाचार एजेंसी के शीर्ष पदों के लिए चुनाव कंपनी की यहां संपन्न 68वीं सालाना आम बैठक [एजीएम] के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में हुआ।
यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने वाले रियाद मैथ्यू [३९] ने द वॉशिंगटन पोस्ट, द वॉशिंगटन टाइम्स, कैपिटल न्यूज सर्विस और एसोसिएटेड प्रेस :एपी: के लिए काम किया है।
फिलहाल कोच्चि में रह रहे मैथ्यू भारत की अग्रणी समाचार पत्रिका ‘‘द वीक’’ का कामकाज देखते हैं। वह वर्ष २००९ से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड में निदेशक रहे हैं।