Ad

Tag: Puducheri

जमीनी मुद्दों को पहचान कर बंजर चेलों के गुणगान से परहेज लाभकारी होगा

झल्लीगल्लां
भजपाई चेयरलीडर
Elections ओए झल्लेया! हसाडे मुल्क में अब अच्छाइयों का जमाना ही नही रहा।ओए हसाडे देवतुल्य प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने जनता के सभी वर्ण+धर्म+सम्प्रदायों के साथ आर्थिक वर्गों के कल्याण के लिए दिन रात एक किया हुआ है लेकिन चुनांवों में इन्हें हराने के लिए इनके विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है।इसी के फलस्वरूप बंगाल+तमिलनाड में हार हो गई।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में भी विपक्षी दुष्प्रचारी एकट्ठा हो गए।ये तो शुक्र है के असम और पुडुचेरी में इज्जत बच गई वरना इन्होंने तो कोई कसर बाकी नही छोड़ी थी
झल्ला
झल्लाओ मेरे चतुर सेठ जी !अंतराष्ट्रीय ख्याति पाने के लोभ में आपलोगों के पावँ जमीनी हकीकत से उठ चुके है।खैर इसे चेतावनी समझ कर असली मुद्दों को पहचान कर अपने बंजर चेलों के गुणगान से परहेज लाभकारी होगा

पार्टी की हार के कारण सी एम रंगासामी ने इस्तीफा दिया

[पुडुचेरी] पार्टी की हार के कारण सीएम- रंगासामी ने इस्तीफा दिया
रंगासामी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया है
विधानसभा चुनाव में एआईएनआरसी की हार के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने राज निवास पर उप राज्यपाल एके सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा।
पुडुचेरी में कांग्रेस+द्रमुक गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 30 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीत लीं।
इस केंद्र शासित प्रदेश की 30 सीटों में से कांग्रेस को 15 और उसकी सहयोगी द्रमुक को दो सीटे मिली हैं।
रंगासामी की पार्टी एआईएनआरसी को महज आठ सीटें मिली हैं।