Tag: Punjab Govt
लुधियाणा के पास डिजिटल जेल;विपक्ष के लिए चेतावनी;व्यंग
सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके
(पटियाला)सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके
#नवजोत_सिंह_सिद्धू पटियाला जेल से 317 दिन की कैद के बाद आज
रिहा हो गए बाहर निकलते ही घंटों इंतजार कर रहे मीडिया और कांग्रेसियों को मन मांगी मुराद दे दी, काले कपड़े और नीली जैकेट और पगड़ी में चश्मा लगाये,अपने विशेष स्टाइल में सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब में सत्तारूड आप पार्टी पर कई बाउंसर फेंके ,राहुल गांधी को देश का भविष्य बता कर अपनी नई पारी के संकेत दे दिए, जब सिद्धू मीडिया को संबोधित कर रहे तब उनके तेवर देख का पीछे खड़ी पुलिस फोर्स में खलबली मच गई ,फोन भी खड़कने लग गए ,
और उन्हें जाने के संकेत दिए जाने लगे,
अब देखना है कि सिदधू को कांग्रेस की फर्स्ट इलेवन टीम में रखा जाएगा या नहीं ,मलूम हो की सड़क मुझे एक साल की सजा के दौरन उन्हें कोई अवकाश पैरोल नहीं लिया जिसके फलस्वरूप 48 दिन पूर्व रिहाई मिल गई, लेकिन उनको पौने बारह के बजाए आज शाम 6 बजे ही गए के बाहर भेजा गया ,उनके चाहने वालों का हुजूम और मीडिया टीका रहा
File phot
भ्रष्ट दलों” के नेता ”साजिश रच रहे” हैं;सीएम मान
(लुधियाना) भ्रष्ट दलों'' के नेता ''साजिश रच रहे'' हैं;सीएम मान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ''भ्रष्ट दलों'' के नेता उनके खिलाफ ''साजिश रच रहे'' हैं क्योंकि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार पंजाब और उसके लोगों का दुश्मन है।" उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ
जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। मान ने यहां पंजाब के सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के उद्घाटन के मौके पर एक सभा को
संबोधित कर रहे थे
पंजाब के 7 जिलों के 16 रेत खनन स्थलों का लोकार्पण
(लुधियाना) पंजाब के 7 जिलों के 16 रेत खनन स्थलों का लोकार्पण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 सार्वजनिक खनन स्थलों को राज्य के लोगों को
समर्पित किया और कहा कि रेत 5.50 रुपये प्रति घन फुट की दर से उपलब्ध होगी।
सात जिलों में फैले 16 सार्वजनिक रेत खनन स्थलों का
लोकार्पण करने के बाद यहां मीडिया से बातचीत करते
हुए मान ने कहा कि अब सार्वजनिक खनन स्थलों में
केवल हाथ से रेत की खुदाई की अनुमति दी जाएगी
और रेत की यांत्रिक खुदाई की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लुधियाना शहर की सफ़ाई के लिए पंजाब सरकार 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी
(चंडीगढ़) लुधियाना शहर की सफ़ाई के लिए पंजाब सरकार 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर के अनुसार पंजाब सरकार ने लुधियाना शहर की सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए साजो-सामान की सप्लाई पर लगभग 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से 16 टन जीवीडब्लयू ट्रक चैसी पर जैटिंग-कम-सक्शन मशीनों के व्यापक संचालन और रख-रखाव के साथ-साथ निर्माण, सप्लाई और डिलीवरी पर लगभग 4.26 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इसी तरह, व्यापक संचालन और रख-रखाव के साथ 9 टन जीवीडब्ल्यू ट्रक चैसी पर जैटिंग-कम-सक्शन मशीनों के निर्माण, सप्लाई और डिलीवरी पर लगभग 2.86 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया गया है।
आप पार्टी की अब पंजाब सरकार शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगी
(चंडीगढ़)आप पार्टी की अब पंजाब सरकार शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगी पंजाब सरकार 36 सरकारी स्कूलों के
प्रधानाध्यापकों के पहले बैच को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस
ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंस ने ट्वीट किया, "यह सूचित करते हुए
खुशी हो रही है कि 36 सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का पहला जत्था चार फरवरी को
सिंगापुर में प्रधानाचार्य अकादमी में विदेश प्रशिक्षण
के लिए जा रहा है।"
पंजाब में जल्द देख सकेंगे ज़मीन की स्थिति
(चंडीगढ़)पंजाब में जल्द देख सकेंगे ज़मीन की स्थिति
अमन अरोड़ा द्वारा अधिकारियों को खसरा आधारित मास्टरप्लान्ज़ को डिजीटाईज़ करने की प्रक्रिया तेज़ करने के निर्देश दिए गए
पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के अनुसार खसरा आधारित मास्टप्लान्ज़ को डिजीटाईज़ करने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे आम व्यक्ति ज़मीन की स्थिति, जमीन का मौजूदा प्रयोग और ज़ोनिंग प्लान संबंधी आसानी से पता कर सकेगा।
पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह इस प्रोजैक्ट को लागू करने की प्रक्रिया को और तेज़ करने के लिए पंजाब रिमोट सैंसिंग सैंटर (पी.आर.एस.सी.) की टीम के साथ तालमेल करें, जिससे लोगों को ज़मीन से सम्बन्धित सारी जानकारी एक क्लिक पर मुहैया करवाई जा सके।
पी.आर.एस.सी. की टीम के साथ बैठक के दौरान इस प्रोजैक्ट की स्थिति का जायज़ा लेते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के लागू होने से लोग अपनी ज़मीन को ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा जिस क्षेत्र में उनकी ज़मीन है, उस क्षेत्र के ज़ोनिंग प्लान के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल ज़मीन के प्रयोग में बदलाव (सी.एल.यू.) के लिए आसानी से आवेदन करने में भी मददगार साबित होगी। इसके अलावा रिकॉर्ड के रख-रखाव की विधि में पारदर्शिता आएगी और राज्य में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग ने लोगों को पारदर्शी ढंग से उनके द्वार पर सेवाएँ प्रदान करने के लिए कई सुधारवादी कदम उठाए हैं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री को बताया गया कि कुल 43 मास्टरप्लान्ज़ पहले ही नोटीफायी किए जा चुके हैं। इन 43 में से 22 मास्टरप्लान्ज़ के लिए खसरा आधारित डिजीटाईजेशन मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत मुसावी (कैडस्ट्रल मैप) पर मास्टरप्लान्ज़ को सुपरइम्पोज़ किया जा रहा है।
श्री अमन अरोड़ा ने पी.आर.एस.सी. की टीम और विभाग के अधिकारियों को कहा कि इस प्रोजैक्ट में नवीनतम प्रौद्यौगिकी का प्रयोग किया जाए और इस काम में सटीकता और मानक को बरकरार रखना सुनिश्चित बनाया जाए।
इस बैठक में प्रमुख सचिव आवास निर्माण एवं शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, पुडा के मुख्य प्रशासक श्रीमति अपनीत रियात, चीफ़ टाऊन प्लानर पंजाब श्री पंकज बावा, डायरैक्टर पी.आर.एस.सी. डॉ. ब्रिजेंद्र पटेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
भगवंत मान पंजाब को पंजाब से ही चलाये -राहुल गांधी
(होशियारपुर) भगवंत मान पंजाब को पंजाब से ही चलाये -राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने
सोमवार को कहा कि मान को किसी के रिमोट कंट्रोल में नहीं रहना चाहिए और स्वतंत्र रूप से राज्य चलाना चाहिए। पंजाब को पंजाब से चलाना चाहिए। गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान से पूछना चाहता हूं
कि आप पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, पंजाब को पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए। भगवंत मान को (अरविंद) केजरीवाल जी और दिल्ली के दबाव में नहीं आना चाहिए।
हडताली पीसीएस ऑफिसर्स के प्रति मान का कड़ा रुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को
पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों को चेतावनी दी, जो अपने सहयोगी की "अवैध" गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक अवकाश पर हैं, वे दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर लौट आएंगे, ऐसा नहीं करने पर उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की हड़ताल ब्लैकमेलिंग
और हाथ मरोड़ने के समान है। राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना में पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने
के कारण राज्य में प्रशासनिक कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित होने के बाद मान का कड़ा रुख सामने आया है।
Deptt of Info & Public Relations Gets Two New Officers
(Chandigarh) Deptt of Info & Public Relations Gets Two New Officers
Preet Kanwal Singh and Gurmeet Singh Khaira today joined the Department of Information and Public Relations, Punjab as Joint Director and Deputy Director, respectively.
Mr. Preet Kanwal Singh has long working experience in TV and newspaper field. In 2011, he joined the department as Assistant Public Relations Officer and elevated as Information and Public Relations Officer in the year 2015. During this period, he served as District Public Relations Officer at Ropar and SAS Nagar besides working in the Press Section at the headquarter.
Likewise, newly-appointed Deputy Director Mr. Gurmeet Singh Khaira has long experience in journalism. He worked with various TV channels before joining the government sector. Appointed as Information and Public Relations Officer in the year 2011, Mr. Khaira had served as District Public Relation Officer at Barnala and Ropar, including the Press Section and Advertisement Branch of the department.
Recent Comments