Ad

Tag: Punjab Vigilance Bureau

पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और 10 ऑफिसर्स के विरुद्ध केस दर्ज़

(चंडीगढ़) पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और आईएएस अधिकारी नीलमा समेत पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पीऐसआईडीसी) के 10 सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज़,

पजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गुरूवार को पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और आईएएस अधिकारी नीलमा समेत पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पीऐसआईडीसी) के 10 सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध एक औद्योगिक प्लॉट को एक डिवैलपर ( रियलटर) कंपनी को तबदील करने/विभाजित करने और प्लॉट काट कर टाउनशिप स्थापित करने की मंजूरी देने के दोषों के तहत अपराधिक मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में रियलटर फर्म, गुलमोहर टाउनशिप प्राईवेट लिमटिड के तीन मालिकों/भाईवालों को भी इस केस में नामज़द किया गया है।

इस केस में विजीलैंस ने पीऐसआईडीसी के 7 अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है जिनमें अंकुर चौधरी अस्टेट अफ़सर, दविन्दरपाल सिंह जी. एम परसोनल, जे. एस. भाटिया चीफ़ जनरल मैनेजर (योजनाबंदी), आशिमा अग्रवाल एटीपी (योजनाबंदी), परमिन्दर सिंह कार्यकारी इंजीनियर, रजत कुमार डी. ए और सन्दीप सिंह एसडीई शामिल हैं जिन्होंने आपस में मिलीभुगत करके उक्त फर्म को अनुचित लाभ पहुँचाया1987 से प्लॉटों की फीस 20 रुपए प्रति गज और 3 रुपए प्रति साल के हिसाब से वसूली जानी थी, जो कि कुल 1,21,000 वर्ग गज के लिए कुल 1,51,25,000 रुपए बनती थी। परन्तु हैरानीजनक बात यह रही कि दोषी फर्म ने पहले ही आवेदन के साथ 27,83,000 रुपए का पे आर्डर साथ संलग्न कर दिया था जबकि पी. एस. आई. डी. सी. द्वारा ऐसी कोई भी माँग नहीं थी की गयी जिस कारण पंजाब सरकार को 1,23,42,000 रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है। पंजाब पी. एस. आई. डी. सी. के उपरोक्त सभी दोषी अधिकारियों/ कर्मचारियों, श्रीमती नीलिमा और पूर्व मंत्री के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना मोहाली में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है

मोदीभापे !तुम तो अच्छे हो,पीड़ितों को कुछ तो अच्छाई दिखलायो

#मोदीभापे

रिहैबिलिटेशन क्लेम

रिहैबिलिटेशन क्लेम

हम पीड़ित हैं सो बुरे हैं,चुनांवों में हम ही काम आते है

तुम अच्छे हो,पीड़ितों को कुछ तो अच्छाई दिखलायो

ModiBhape

Hum Pidit Hain ,So Bure Hain,Chunavon me to Hum Hi Kaam Aate Hain

Tum Acche Ho,Piditon Ko Kuch To Acchaa              Dikhlaao

www.jamosnews.com

#PMOPG/#E/2016/0125052

#Compensation/#Rehabilitation #Allotment क्लेम की लूट

 

चंडीगढ़ के समीप बेशकीमती जमीन के राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी का पर्दाफाश

(चंडीगढ़)चंडीगढ़ के समीप बेशकीमती जमीन के राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी का पर्दाफाश
पंजाब विजीलैेंस ब्यूरो ने चंडीगढ़ के साथ लगते एस.ए.एस. नगर जिले के गाँवों की बेशकीमती जमीन पर लैंड माफिया के द्वारा राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत के द्वारा राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करके कब्जा करने या लाभ कमाने के लिए किये बड़े घपले का पर्दाफाश किया है। इस सम्बन्धी चार राजस्व अधिकारियों समेत सात प्राईवेट व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके चार दोषियों
इकबाल सिंह पटवारी समेत प्राईवेट व्यक्तियों में से
रवीन्द्र सिंह,
परमजीत सिंह और
हँसराज को गिरफ्तार करके तीन दिनों का पुलिस रिमांड ले लिया गया है जबकि बाकी दोषियों की तलाश जारी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैेंस ब्यूरो के मुख्य डायरैक्टर-कम-डी.जी.पी. श्री बी.के. उप्पल ने बताया कि प्रापर्टी डीलरों और भू माफियों के साथ जुड़े कुछ व्यक्तियों ने
गाँव माजरियां, सब तहसील माजरी, जिला एस.ए.एस नगर की जमीन के तक्सीम के इंतकाल मौके पर राजस्व अधिकारी के साथ मिलीभगत के द्वारा राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करके खेवट नंबर में मल्कीयत तबदील की गई और गलत मुखत्यारनामों के द्वारा आम लोग के नाम और तबदील कर दी गई जिससे बड़ा लाभ कमा जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नवंबर 2020 में विजीलैेंस ब्यूरो ने इसी इलाके में स्थित गाँव करोरां की बेशकीमती जमीन को ऐसी मिलीभगत के द्वारा मल्कीयत तबदील करके आगे बेचे जाने का पर्दाफाश किया था।
अन्य विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि गाँव माजरियां के राजस्व रिकार्ड की जांच के बाद भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, और आई.पी.सी. की धाराओं 409, 420, 465, 467, 468, 471, 477 -ए, 201, 120-बी के अंतर्गत थाना विजीलैस ब्यूरो, उडऩ दस्ता -1, पंजाब में मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें दोषियों के तौर पर
वरिन्दरपाल सिंह धूत नायब तहसीलदार,
रुपिन्दर सिंह मणकू ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार,
दौलत राम और इकबाल सिंह (दोनों राजस्व पटवारी),
श्याम लाल और हंस राज दोनों वासी गाँव माजरियां (पत्ती गूड़ा) जिला एस.ए.एस. नगर, रब्बी सिंह वासी गाँव करोरां, जिला एस.ए.एस. नगर, धर्म पाल निवासी अमलोह जिला फहेतगढ़ साहिब, सुच्चा राम वासी गाँव कैम्बाला, यू.टी. चंडीगढ़, परमजीत सिंह वासी गाँव हरदासपुरा, जिला पटियाला, रवीन्द्र सिंह गाँव सौढा जिला फतेहगड़ साहिब शामिल हैं।
श्री उप्पल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि गाँव माजरियां हसबसत नंबर 343 के राजस्व रिकार्ड की जमाबंदी साल 1983-1984 में गाँव माजरियां के कुल क्षेत्रफल में से तकरीबन 29,000 कनाल जमीन शामलात दिखाई गई थी। साल 1991 में यह जमीन चकबंदी अफसर के हुक्मों अनुसार इंतकाल नंबर 2026 तारीख 07.05.1991 के द्वारा इसकी मल्कीयत आम लोगों के नाम पर तबदील की गई। इस जमीन में से 7113 कनाल क्षेत्रफल की तक्सीम इंतकाल नंबर 3159, तारीख 21.05.2004 के द्वारा किया जाना पाया गया है। जांच के दौरान पाया गया है कि उक्त तक्सीम के इंतकाल नंबर 3159 में छेड़छाड़ करके 14 व्यक्तियों के नाम फर्जी दर्ज किये और उनके नामों पर तकरीबन 558 एकड़ जमीन लगाई गई है। आगे से इस जमीन को साल 2010-11 में प्रापर्टी डीलर और भू माफिया का काम करने वाले दोषी श्याम लाल और हँसराज दोनों निवासी गाँव माजरियां, जिला एस.ए.एस. नगर, सुच्चा राम निवासी कैम्बवाला (चंडीगड़), ईश्वरीय सिंह निवासी गाँव करोरां, एस.ए.एस नगर और धर्मपाल निवासी अमलोह के द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों, जिनमें इकबाल सिंह पटवारी, नायब तहसीलदार रुपिन्दर मणकू आदि शामिल थे, की मदद से साल 2010 -2011 में अपने नामों परन्तु मुखत्यारे आम बनाऐ गए और इन मुखत्यारनामों के द्वारा उपरोक्त जमीन आम व्यक्तियों को बेच दी गई।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा तारीख 18.06.2014 और तारीख 19.06.2014 को केवल 2 दिनों में ही तकरीबन 578 एकड़ जमीन के 10 तबादले फर्जी किये जाने पाये गए जिनके सह दस्तावेजों की पड़त पटवार और पड़त सरकार के साथ यह दस्तावेज, जिनके आधार पर यह तबादले किये गए थे, राजस्व विभाग के रिकार्ड में से खुर्द-बुर्द कर दिए गए। इन फर्जी तबादलों के इंतकाल पटवारी दौलत राम और उस वक्त के नायब तहसीलदार वरिन्दरपाल सिंह धूत के द्वारा तस्दीक किये गए हैं। इन तबादलों के द्वारा फर्जी मल्कीयतें बनाकर बनारसी पुत्र बाबू राम, रवीन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह, परमजीत सिंह पुत्र पाल सिंह, श्याम लाल पुत्र कालू राम आदि के द्वारा आम व्यक्तियों को यह जमीनें अलग-अलग वसीकों के द्वारा बेच दी गई।
विजीलैेंस ब्यूरो के प्रमुख ने बताया कि उपरोक्त के अलावा 43 व्यक्तियों का फर्जी तक्सीम केस तैयार करके उसका फैसला दौलत राम पटवारी, वरिन्दरपाल सिंह धूत, नायब तहसीलदार और प्रापर्टी डीलर और भू माफिया श्याम लाल निवासी गूड़ा माजरियां की मिलीभगत से तारीख 20.12.2017 को मंजूर किया जाना पाया गया है। इस फर्जी तक्सीम केस में किसी भी पटीशनर या रिसपोडैंट को कोई सूचना नहीं करवाई गई, न ही किसी वकील का वकालतनामा नत्थी किया गया और अखबार में तारीख 14.04.2014 को छपे एक फर्जी इश्तिहार का प्रयोग किया गया है। इसके बावजूद इस तक्सीम सम्बन्धी इंतकाल नंबर 4895 तारीख 21.12.2017 को फैसले के अगले दिन ही दौलत राम पटवारी के द्वारा दर्ज कर दिया गया है जिसको तारीख 27.12.2017 को नायब तहसीलदार वरिन्दरपाल सिंह धूत के द्वारा मंजूर किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे जांच जारी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा।

Cop Trapped For demanding Bribe @Rs 10 K From a Chandigarhian Wife

[Chd,Pb] Cop Trapped For demanding Bribe @Rs 10 K From a Chandigarhian Wife
HC Jaswinder Singh reader of SP city Mohali was nabbed red handed on the complaint of Babita Suri of sector 23, Chandigarh. The Complainant has approached the State Vigilance Bureau,and alleged that the accused police official was demanding Rs 10,000 to help him in a case registered against her husband and the deal was struck at Rs. 5,000.

Ludhiana Municipal Corporation’s Inspector Trapped With Bribe @ Rs 15K

[Chd,Pb]Ludhiana Municipal Corporation’s Inspector Trapped With Bribe @ Rs 15K
Building Inspector of Municipal Corporation (MC)Kirandeep Singh of Ludhiana nabbed red handed for accepting bribe of Rs. 15,000.
Rakesh Kumar resident of Kirpal Nagar, Ludhiana city. has approached the VB and alleged that the above accused has been demanding Rs. 15000 to exempt him from issuing challan and continue construction of his house.

Secy Of Coop Society Trapped In Patiala With Bribe @Rs 10K

[Chd,Pb]Secy Of Coop Society Trapped In Patiala With Bribe @Rs 10K
Gurtej Singh Secretary cooperative society was caught red handed on the complaint of Ajaib Singh of village Baran, Patiala district.
As per complainant Gurtej Singh was demanding Rs. 45,000 from him to waive off his agriculture loan which was being written off under state debt relief plan and he had already paid Rs. 35,000 as a first installment.
Apart from this Sub Inspector Om Parkash Handa posted at CIA Ferozepur was also nabbed red handed while accepting bribe of Rs. 10,000
As per complainant Pala Singh resident of Basti Amrik Singh Wali, Ferozepur district. accused Police Officer has been demanding Rs. 15000 to release his motorcycle confiscated by police.

Distt Jail Supdt,Bajwa ,Nabbed In Punjab

[Chd,Pb]Jail Supdt. Bajwa Arrested In Punjab
The Punjab State Vigilance Bureau has arrested the district Jail Superintendent of Mansa, Davinder Singh Bajwa, in a case of alleged corruption.
The VB has already nabbed Jail Line Officer Sikander Singh Mann and prisoner Pawan Kumar in December 2017 whereas another accused Deputy Jail Superintendent Gurjeet Singh Brar is still at large
Bajwa in connivance with jail officers Gurjeet Singh Brar, Sikander Singh Mann and prisoner Pawan Kumar allegedly collected money from prisoners to the tune of Rs 10,000 to Rs 25,000 in lieu of changing their barracks/cells, allowing them to use cell phones, intoxicants/drugs and allowing them to meet their relatives without making entry in the jail register and giving relaxation from manual work.
Pawan Kumar was arrested in December last year while allegedly accepting a bribe of Rs 50,000.
Bureau had recovered a register having details of the money collected from prisoners.

Punjab Vigilance Trapped 14 Corrupt Officials In Feb

[Chd,Pb] Punjab Vigilance Trapped 14 Corrupt Officials In Feb
State Vigilance Bureau (VB) has nabed 14 officials red handed accepting bribes in 11 different trap cases during the last month which includes
5 police personnel,
5 revenue [Patwari]officials and
4 belonging to other departments.
As per chief director-cum-ADGP vigilance bureau Punjab B.K. Uppal, bureau had submitted challans of ten vigilance cases in various special courts in February. Apart from this, six vigilance enquires have also been registered to probe into the allegations against public servants.
Harinder Singh senior assistant of treasury office Punjab along with
Dev Raj,
Kuldeep Singh and
Bant Singh (all private persons) were convicted and sentenced with 7 years imprisonment and fine of Rs. 6.4 lac and 5.4 lac each by additional sessions judge SAS Nagar.
In another case Baldev Singh, junior assistant in district treasury office Ludhiana was sentenced with 2 months imprisonment and fine of Rs. 25,000 by additional sessions judge Ludhiana.
Surinder Kumar, clerk of MC Patiala was sentenced with 4 year imprisonment and fine of Rs. 1.5 lac by additional sessions judge Patiala. Manjinder Singh clerk of cooperative bank, Mehma Sarja in Bathinda district was sentenced with 7 years imprisonment and fine of Rs. 42,75,000 by additional sessions judge Bathinda.
Likewise Ravinderpal Singh Sidhu chairman Punjab Public Service Commission was sentenced with 7 years imprisonment and fine of Rs. 75 lac by additional sessions judge SAS Nagar.
Vinay Kumar, Clerk of MC Bathinda was sentenced with 4 years imprisonment and fine of Rs. 10,000 by additional sessions judge Bathinda and
Sarwan Singh secretary cooperative societies Moga was sentenced with 4 years imprisonment and fine of Rs. 10,000 by additional sessions judge Moga.

Pb Vigilance Nabs Elect Pump Driver of MC Ludhiana

[CHD,Ludhiana,Pb]Punjab Vigilance Nabs Electric Pump Driver of MC Ludhiana for accepting bribe
State Vigilance Bureau today nabbed
Junior Technician Avtar Singh and
Electric Pump Driver Charanjit Singh of Municipal Corporation, Luhdiana
red handed while accepting bribe.

Punjabi Class IV Accepts Bribe Of Rs 20K Whereas Harianavi Engineer Nabbed For Rs 15 K Only

[Chandigarh]Punjabi Class IV Employee Accepts Bribe Of Rs 20K Whereas Harianavi Engineer Nabbed For Rs 15 K Only
In Punjab a Class IV Employee Nabbed For Taking Bribe Of Rs 20000 Whereas In Neighboring Hariana a Supdt Engineer Arrested For Accepting Bribe Of Rs 15000
A superintending engineer has been arrested for allegedly accepting a bribe of Rs 15,000 from a resident of Jhajjar district.
As per Haryana State Vigilance Bureau ,.R K Garg, posted in Public Health Engineering department in Jhajjar, had allegedly accepted the bribe for sending a letter of credit for payment of pending bills of repair to the headquarters,
The complaint was lodged by Mahabir, a resident of village Nilothi.
In Neighboring Punjab Vigilance Bureau Nabbed Class IV Employee In Graft Case
Vigilance Bureau has nabbed a class IV employee posted at Guru Nanak Dev Medical College Amritsar red handed accepting bribe of Rs.20,000.
Jeet Kumar, Class IV employee posted at Guru Nanak Dev Medical College, Amritsar was nabbed on the complaint of GurJeet Kumar resident of village Sarai Amanat Khan, district Tarn Taran.
In his complaint lodged with the vigilance bureau the complainant narrated that he had a scuffle with Mohinder Singh of the same village over some issue and in the fight both the parties suffered injuries. He said that the injured members of both the parties were admitted in the Guru Nanak Dev Medical College, Amritsar. The complainant alleged that the other party managed to get a forged MLR from the Medical College and on the basis of this MLR case was registered against the complainant. Now the complainant has appealed to re-investigate the MLR and the case was pending before the Medical Board headed by Dr. J.P. Singh. He alleged that the this class IV employee Jeet Kumar was claiming close relations with the Dr. J.P. Singh and demanded Rs.20,000 on behalf of the Doctor to get the favorable report.
On the tip off provided by the complainant a trap was laid and Jeet Kumar was nabbed red handed while accepting the bribe of Rs. 20,000 from the complainant.