Ad

Tag: PunjabCabinet

पंजाब सरकार का खजाना खाली मगर मंत्रियों को देंगे लग्जरी कारें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!ओये हसाड़े सोणे मुख्यमंत्री हिज हाइनेस कैप्टेन अमरिंदर सिंह साहिब ने दरियादिली दिखाते हुए केबिनेट मंत्रियों को सरकारी खजाने से फॉर्चूनर कर देने का फैंसला कर लिया है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ! पंजाब सरकार का खजाना खाली मगर मंत्रियों को देंगे लग्जरी कारें
एक तरफ तो आपलोग जनहित के कामों के नाम पर खजाना खाली होने के दावे करते नहीं थकते तो दूसरी तरफ वर्तमान में उपलब्ध महंगी केमरी+बहुपयोगी जिप्सी को गैराज में कबाड़ बनाने को आमादा हो और सीएम के लिए २ -२ बुलेट फ्रूफ लैंड क्रूजर+महिंद्रा+इन्नोवा और मंत्रियों के लिए फॉर्चूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर तुले हुए हो|
फाइल फोटो

पंजाब केबिनेट विस्तारीकरण में बेअंतसिंह के वारिस को स्थान नहीं

[नयी दिल्ली]पंजाब केबिनेट विस्तारीकरण में बेअंत सिंह के वारिस को स्थान नहीं
पंजाब में कल नए नौ मंत्री शपथ लेंगे लेकिन खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह [कोटली ]को इसमें शामिल नहीं किया गया है| गौरतलब हे के गुरकीरत सिंह कांग्रेस के बढे नेता और पंजाब के धाकड़ सी एम् रहे स्वर्गीय बेअंत सिंह के पोते हैं |विधायक को श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का नजदीकी माना जाता है तभी ऐ आई सी सी में शामिल किया गया है |छेत्र के लोगों द्वारा बेअंत सिंह को सम्मान देने के लिए गुरकीरत को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने की मांग की जाती रही है|बीते दिनों सांसद और स्वर्गीय बलराम के पुत्र सुनील झाखड़ ने भी एक कार्यक्रम में इसका समर्थन और आश्वासन दिया था | मालूम होक आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में बेअंत सिंह ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था |
लेकिन अबनिम्न नामों को स्वीकृति प्रदान की गई है ।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ,
सुखबिंदर सिंह सरकारिया ,
विजय इंदर सिंहला ,
भारत भूषण आशू ,
श्याम सुंदर अरोड़ा ,
ओपी सोनी ,
राणा गुरमीत सिंह सोढी ,
गुरप्रीत सिंह कांगर और
बलबीर सिद्धू को मंत्री बनाया जा रहा है।