Ad

Tag: PunjabCrime

कांग्रेस शासित पंजाब और राज में टोल प्लाज़ा पर राजनितिक ,आपराधिक हमला

[जयपुर,लुधियाना]कांग्रेस शासित पंजाब और राज में टोल प्लाज़ा पर राजनितिक ,आपराधिक हमला
हथियारबंद हमलावरों ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक टोल प्लाजा पर हमला कर नौ लाख रुपये लूट लिए। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार रविवार देर रात लगभग दो दर्जन लोगों ने खचरोल स्थित टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की।
हथियारों के साथ-साथ लाठियों व सरियों से लैस इन लोगों ने वहां से लगभग नौ लाख रुपये लूट लिए।
सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज हो गया।
पंजाब में कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू +मंत्री भारत भूषण आशु आदि ने लुधियाना के समीप लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर मार्च की टोल वसूली को प्रभावित किया
इन्होने अपना धरना उठाया तो ट्रक ड्राईवरों ने तांडव मचाया
फाइल फोटो :मेरठ का ऍन एच टोल प्लाजा

पंजाब में अकालियों की सरकार गई तो अब इज्जत पर भी खतरा मंडराया

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में अकालियों की सरकार गई तो अब इज्जत भी खतरे में आई
खेमकरण से विधायक अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा के खिलाफ साढ़े तीन दशक पुराना कत्ल का केस खोले जाने की मांग उठने लगी है
१९८३ के सितम्बर की ३० तारीख को डॉ सुदर्शन कुमार त्रेहन का कत्ल हुआ था जिसमे हरदेव सिंह और बलदेव सिंह के साथ ही वल्टोहा का नाम भी लिया गया था|लेकिन विधायक वल्टोहा बचते आ रहे थे| आरोप है के उन्होंने इस अपराध में संलिप्तता को चुनाव आयोग से भी छुपाया था|कांग्रेसी नेत्री निमिषा मेहता की माने तो वल्टोहा ने स्वयं को आतंकवादी घोषित किया था |मेहता ने वल्टोहा के खिलाफ अदालत में जाने की बात भी कही है|

कैप्टेन साहिब!ड्रग्स+रेत माफिआ पर नकेल के अपने संकल्प को तो पूरा करलो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेसी

औए झल्लेया मुबारकां! औए हसाड़े धाकड़ कैप्टेन अमरिंदर सिंह महाराज ने एलान कर दिया है के अब हसाड़े सोणे पंजाब में अब कोई सरगना छोड़ा नहीं जाएगा|औए जिस तरह सरगना विक्की गौंडर को पुलिस से मरवा दिया ठीक उसी तरह सारे सरगनाओं को समाप्त कर दिया जाएगा|

झल्ला

ठीक है जी सरगना आप का हो या उनका हो उसका खात्मा जनहित में ही होता है लेकिन यह नया पंगा लेने से पहले ड्रग्स और रेत माफिआ पर नकेल के अपने संकल्प को पूरा करलो