Ad

Tag: PunjabElections2017

पंजाबियों”आप”की झाड़ू बेहद गन्दी है :स्वराज इंडिया

[दिल्ली,चंडीगढ़]पंजाबियों भाजपा+अकाली+”आप”+कांग्रेस को वोट हरगिज नही देना :स्वराज इंडिया
स्वराज इंडिया के दो दिग्गजों ने चुनावों में जा रहे पंजाबियों के नाम अपील जारी की है |इस अपील में आम आदमी पार्टी +भाजपा, अकाली गठबंधन+कांग्रेस की पोल खोलते हुए ईमानदार केंडीडेट्स को ही चुनने को कहा गया है| स्वराज इंडिया दिग्गज योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने पंजाब से अपने गूढ़ रिश्तों को उजागर करते हुए पंजाब की भलाई के लिए ईमानदार केंडीडेट्स +पार्टियों को ही वोट देने की अपील की है|इन्होंने आम आदमी पार्टी [आप] की झाड़ू को बेहद गन्दी बताया |
“आप” ने सत्ता में आने के तत्काल बाद शराब के 399 नए ठेके खोल दिए।
गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस समेत कई नशामुक्त “ड्राई डे” पर इस सरकार ने दारू की बिक्री खोल दी।
70 हज़ार दलित बच्चों की स्कॉलरशिप काट दी।
बजट में दलित के लिए जरुरी मद में 2,050 करोड़ की कटौती की।
लोकपाल के नाम पर चुनाव जीता था, और अपने ही कानून से उस लोकपाल की हत्या कर दी। स्वराज कानून आज तक नहीं बना।
सरकार बनने के कुछ हफ्ते में ही इस पार्टी के MLA और मंत्रियों के बारे में भी वैसी ही शिकायत आने लगी जैसी बाकि पार्टियों के बारे में। छह मंत्रियों में ​एक मंत्री फ़र्ज़ी डिग्री में पकड़ा गया, दूसरा भ्रष्टाचार में बर्खास्त हुआ, तीसरा औरतों से नाजायज़ सम्बन्ध के चलते जेल गया।
इसलिए दिल्ली की जनता इनसे बुरी तरह परेशान हो चुकी है। दिल्ली में जो हमसे मिलता है, वो पूछता है कि आपने ऐसे लोगों का समर्थन क्यों किया था। कहीं ऐसा तो नहीं कि एक साल बाद पंजाब के लोग भी यही कहते हुए मिलेंगे? फैसला आपको करना है। लेकिन अपनी राय बनाने से पहले अपने आप से स्वराज इंडिया ने पंजाबियों के लिए कुछ सवाल उछाले हैं
[१]पंजाब में आप के पुराने और सच्चे वालंटियर में से कितनो को टिकट मिला?
[२]अकाली-बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं और पैसे वालों को टिकट देने वाली पार्टी बेईमानो के खिलाफ कैसे लड़ेगी?
[३]जो पार्टी अभी से पैसा लेकर टिकट बेच रही हो वो सरकार बनाने के बाद क्या-क्या बेचेगी?
[४]जो पार्टी सिर्फ ढाई साल में इतनी गिर गयी है वो अगले पांच साल में कहाँ पंहुचेगी?
[५]जो पार्टी भरी तिजोरी वाली छोटी सी दिल्ली में सरकार नहीं संभाल पायी वो खाली तिजोरी वाले पंजाब में सरकार चला पायेगी? आपको सरकार चाहिए या हर रोज का ड्रामा ?
[६]आम आदमी पार्टी ईमानदारी से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं करती? चोरी-छुपे केजरीवाल का नाम क्यों चला रही है?
[७]जो केजरीवाल 70 में के 67 सीट देने वाली दिल्ली का सच्चा न हो सका, वो चुनाव के बाद पंजाब का सच्चा रहेगा? या दो साल बाद हरियाणा में वोट लेने के लिए पंजाब के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देगा?
इन दिग्गजों ने अकाली सरकार पर हमला बोलते हुए बताया पंजाब कर्ज में डूबा है। पिछले दस सालों में समस्याओं को सुलझाने की बजाय अकालियों ने पंजाब को लूटा है।
केबल+बस + बजरी के बिज़नेस के बहाने जनता का पैसा लूटा है। और इसके बदले में जनता को दिया है नशा, पूरी एक पीढ़ी की बरबादी।
कांग्रेस पर निशाँ साधते हुए बताया
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का है। इसी सरकार से दुखी आकर दस साल पहले पंजाब ने अकालियों को वोट दिया था। आज भी इस पार्टी के पास कोरे वादों और भड़काऊ बातों के सिवा कुछ नहीं है। पंजाब की खेती, उद्योग और रोजगार के संकट से निपटने का कोई नक्शा कांग्रेस पार्टी के पास नहीं है। खुद कर्ज में डूबी पंजाब सरकार अपने किसान की कर्जा माफ़ी के लिए पैसा कहाँ से लायेगी, इसका कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के किस्से किसे नहीं पता? पंजाब के लोग 1984 को भी नहीं भूले हैं। उस पर पर्दा डालने के लिए अब SYL की नींव डालने वाले अमरिंदर सिंह पानी के सवाल पर पंजाब के किसान को भड़काने में लगे हैं। ऐसी कांग्रेस को वोट डालना तो पंजाब की हार होगी।
इस चौराहे पर यही पंजाब की दुविधा है।
आज पंजाब को एक नया रास्ता चाहिए। एक रास्ता जिसमे बदलाव की गुंजाईश को बचा कर रखा जा सके। आज ये रास्ता कोई पार्टी नहीं दे पा रही है। आज ये रास्ता जनता दिखाएगी।
इस चुनाव में ऐसी कई छोटी पार्टियां, संगठन और उम्मीदवार भी खड़े हैं जो सच्चे बदलाव के हक़ में हैं। वो अपने दम पर सरकार नहीं बना सकते, शायद चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे, लेकिन वो पंजाब की उम्मीद को बचा कर रख सकते हैं। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी हालात में अकाली-बीजेपी को वोट न डालें। जहाँ तक हो सके भ्रष्ट कांग्रेस और पथभ्रष्ट आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसे उम्मीदवारों और पार्टियों को वोट दें जो पंजाब में बदलाव की गुंजाईश बनाये रखें। सत्ता के लिए हर सौदा करने वाली इन तीनों पार्टियों के अलावा बेहतर उम्मीदवार को वोट देना पंजाब के भविष्य के हित में है , क्योंकि वह सत्ता के लोभियों को पंजाब की जनता का संदेश होगा कि वे सत्ता के लिए मर्यादा को न छोड़ें ।

101 Contestants Carrying Criminal Cases in Richest Punjab

[Chandigarh,Pb] 101 Contestants Carrying Criminal Cases And 428 Crorepati Whereas 41 candidates illiterate.in Richest Punjab
As many as 101 candidates in Punjab are facing various criminal cases, including that of murder and attempt to murder, poll watchdog Association of Democratic Reforms (ADR) has said.
Out of total 1,145 candidates in the fray, 428 are having assets of more than Rs 1 crore, with average assets per candidate being worked out at Rs 3.49 crore.
According to the analysis of candidates’ affidavits by ADR, 101 out of 1,145 candidates have declared criminal cases against them.
78 candidates are facing serious criminal charges including that of murder, attempt to murder and crime against women, said Jagdeep Chhokar, founding member of ADR.
Navjot Singh Sidhu,
Captain Amarinder Singh,
Simarjeet Singh Bains,are the Prominent among those who are facing criminal charges
53-year-old Sidhu, Congress candidate from Amritsar East, declared in his affidavit that on December 27, 1988 a case under section 302, 323, 34 of IPC was registered against him.
He was acquitted in the case by the Session Court Patiala on September 22, 1999.
But the Punjab and Haryana High Court convicted him on December 6, 2006 sentencing him to three years’ rigorous imprisonment and fine of Rs 1 lakh. But the Supreme Court suspended the sentence on January 23, 2007.
Congress’ chief ministerial candidate Amarinder Singh, who is contesting from Lambi and Patiala, is facing four cases, as per the report prepared by ADR.
Lok Insaf Party candidate Simarjeet Bains is facing case under relevant sections of IPC including 307 (attempt to murder), 332 (charges related to voluntary causing hurt to deter servant from his duty).
As per report prepared by ADR,
14 candidates of Congress,
12 of AAP,
10 of SAD and
2 of BJP and
20 out of 304 Independents were facing criminal charges,
The report also said that a whopping 688 out of total 1,145 contestants, have declared their educational qualification between 5th standard and 12th standard while 41 candidates are illiterate.
Despite political parties stressing upon giving more nominations to women in polls, 81 (7 per cent) women out of 1,145 candidates are contesting Punjab Assembly polls,

पीएम”मोदी”ने बादल के समर्थन में जालंधर से शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया

Narendra Modi[जालंधर,पंजाब]प्रधान मंत्री “मोदी” ने जालंधर से बादल के समर्थन में शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रकाश सिंह बादल को किसानों+हिन्दू सिख एकता+गरीबों सच्चा हितेषी बताया|पीएम मोदी ने पंजाब को विदेशों में बदनाम करने वालों को भी आड़े हाथों लिया|
मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस चुनावी गठबंधन करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश में लगी है, जबकि हकीकत यह है कि पार्टी अंतिम सांसें ले रही है और इतिहास बन गई है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने तमाम तरह की रैलियां करने के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया और सपा ने उसे चुनाव में जितनी सीटें दीं वह उतने पर ही राजी हो गई।
पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 40 साल तक जिन वामपंथियों के खिलाफ लड़ाई की, चुनावी लाभ के लिए उन्हीं वामपंथियों से हाथ मिला लिया।
पंजाब की जनता को कांग्रेस के इरादों के प्रति आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी हर कीमत पर अपना अस्तित्व बचाने की जुगत में लगी है और ऐसी पार्टी पर भरोसा करना उचित नहीं होगा। उन्होंने लोगों से राज्य के विकास के लिए भाजपा..शिअद गठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान किया।

Rahul Officially Tags Capt Amarinder as CM Candidate Of Punjab

Rahul Gandhi[Majitha,Pb]Rahul Officially Tags Capt Amarinder as CM Candidate Of Punjab
Rahul Gandhi today announced that Punjab Congress chief Amarinder Singh will be the party’s chief ministerial face in the high-stakes Assembly polls.
74-year-old Amarinder, who is fighting his last election, will be the next Chief Minister, if the party forms government in Punjab.
Rahul, addressing the rally in the pocket-borough of Punjab minister Bikram Singh Majithia, said Amarinder alone can change Punjab and set it right along with the support of the people of the state and there is no other way out.
Ruling SAD and AAP have been mocking Congress, asking why the party was not declaring Amarinder as its chief ministerial candidate for the February 4 Assembly polls.
Rahul said Punjab will not be run by “remote control” as it does not need one, taking a veiled dig at Kejriwal and accusing him of wanting to become Delhi and Punjab chief minister at the same time.
He also made a scathing attack on the ruling Badals, accusing them of ruining Punjab and Prime Minister Narendra Modi of siding with them and talking of removing corruption.
Rahul, who began his three-day election tour to the poll-bound state by addressing his first public meeting in the presence of Amarinder and Navjot Singh Sidhu, also attacked AAP and Kejriwal of trying to befool the people of the state by making false and empty promises.