Ad

Tag: PunjabNews

Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab

[Chd,Pb] Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab
AAP senior leader Bhagwant Mann said Wednesday that he was still hopeful of alliances in Punjab for the upcoming Lok Sabha polls.
The Sangrur MP, who was reappointed as party’s state unit chief at a function here, said his party would go all out to reach out to the remotest village in Punjab.
“We are in talks with the SAD (Taksali) and the BSP. They are holding meetings with (AAP rebel group) Sukhpal Khaira group and we too have met them. We are hopeful that an alternative against the Congress and the SAD-BJP will materialise. We hope an alliance will come up,” Mann told reporters here.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, Leader of Opposition Harpal Cheema and many other AAP MLAs from the state were present at the function.

वयोवृद्ध बादल ने आज संगत से भी माफ़ी मांगी

[अमृतसर,पंजाब] बाबा प्रकाशसिंहबादल ने आज मीडिया के राजनीतिकव्यूह में प्रवेश करने के स्थान पर बाहर से ही माफीअस्त्र चलाया
बाबा बौर नाम से प्रसिद्द प्रकाश सिंह बादल एसऐडी के सरंक्षक हैं|तीन दिनों से चल रहे अखंड साहब के पाठ का आज भोग डाला गया |वयोवृद्ध बादल ने संगत से भी माफ़ी मांगी |
इनके सरंक्षण में शिरोमणिअकालीदल ने श्री अकालतख्त के समक्ष पिछले 10 वर्षों में जाने अनजाने की गई गलतियों के लिए माफी अरदास कराई
गुरुघर में जोड़ेसाफ किये और तीन दिन तक शब्द कीर्तन में भाग लेकरगुरु नाम का सिमरन किया |
बादलों के दांव में बौखलाई पंजाब कांग्रेस फंसती जा रही है
मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सुनीलझाखड़ सरीखे सीनियर कांग्रेसी भी अकालतख्त के समक्ष अदा की गई इस धार्मिक रस्म को ही चुनोती देते दिख रहे हैं |इस धार्मिक रस्म को पाखंड बताते हुए शायद वोह भूल गए के ऑपरेशन ब्लू स्टार के पश्चात श्रीमती इंदिरा गांधी से लेकर डॉक्टर मनमोहनसिंह भी स्वर्ण मंदिर में पेश हो चुके है आजकल राहुल गाँधी भी धार्मिक स्थलों में माथा टेक रहे हैं |

सिद्धू साहिब!जालंधर में अवैध निर्माणों पर आपके पिछले दौरे के अपडेट्स क्या है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!हसाड़े हरफनमौला नवजोत सिंह सिद्धू जी ने जालंधर में भी अपनी धाक जमा ली है|औए अब तो उनके आगमन क खबर मात्र से अधिकारियों की सुत्थणे गीली हो जाती है |अब तो इस ऐतिहासिक शहर की काया कल्प हो जानी है |भ्र्ष्टाचार गायब हो जाना है|

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी ! आपजी की सारी गल्लां सर मत्थे लेकिन ये बता दो के सिद्धू साहिब को जब पिछला दौरा पढ़ा था तब उन्होंने अवैध कालोनी में प्रेस कॉनफेरेन्स करके लगभग ३५ अवैध कालोनियों+अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही का शंखनाद करते हुए ८ अफसरों को सस्पेंड किया था |उस प्रकरण का अपडेट्स क्या है?

पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों ने विधानसभा के सामने मोर्चा संभाला

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों ने विधानसभा के सामने मोर्चा संभाला,पुलिस ने हिरासत में लिया |
पंजाब के किसान और शिक्षक जो न कर सके वह आज आगनबाड़ी वर्कर्स ने कर दिखाया|पुलिस को चकमा देकर वे लोग बढ़ी संख्या में अति सुरक्षित विधान सभा के सामने पहुंचे और धरना देकर नारे लगाए |पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया|मालूम हो के बीते दिन आंदोलनरत शिक्षकों ने भी नेशनल हाई वे को जाम करने के लिए लुधियाना के दाना मंडी से मार्च निकाल था लेकिन उन पर लाठी चार्ज किया गया और एक शिक्षक के धार्मिक चिन्ह पगड़ी की बेअदबी की गई |उससे पूर्व किसान अपनी मांगों को लेकर बार्डर पर धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं |
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने आज विधान सभा का घेराव करने की चेतावनी दे रखी थी उन्हें रोकने के लिए पर्याप्त प्रबंध होने के बावजूद बढ़ी संख्या में वर्कर्स वहां पहुँचने में सफल हो गए और धरना दिया और नारे भी लगाए | ये लोग अपनी नौकरियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं

जालंधर के निगम कर्मचारियों ने हड़ताल का बिगुल फूँका :स्वर्णमंदिर में भी लगे गन्दगी के ढेर

[जालंधर,पंजाब]जालंधर के निगम कर्मचारियों ने हड़ताल का बिगुल फूँका, स्वर्णमंदिर में भी लगे गन्दगी के ढेर
|नगर निगम के कर्मचारी संगठनों के आह्वाहन पर आज से सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी गई है| नगर निगम में चुनी गई नई कांग्रेस सरकार दुवारा कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा इसी को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम द्वारा दो करोड़ रु जारी करने की घोषणा की थी लेकिन यह रकम भी एक विशेष वर्ग तक ही सिमित रखी गई|हड़ताल समाप्त करने के लिए नवनिर्वाचित मेयर जगदीश राजा निगम कमिशनर बसंत गर्ग की अपील भी किसी को नहीं भाई|मालूम हो के एक दिन की हड़ताल से शहर की साफ़ सफाई पर असर पढ़ना लाजमी है |इसके अलावा अमृतसर दरबार साहिब में भी सफाई करने के लिए आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अपने सहयोगियों सहित सफाई करते दिखाई दिए |बताया जा रहा है के यहाँ लगाईं गई एजेंसी को भी भुगतान नहीं किया गया है |

किरपाल सिंह बादुंगर ‘शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी’ के दोबारा प्रमुख बने

 Golden Temple ASR

Golden Temple ASR

[अमृतसर,पंजाब]किरपाल सिंह बादुंगर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी] के दोबारा प्रमुख बने
किरपाल सिंह बादुंगर को आज शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।वह इससे पहले 2001 में भी एसजीपीसी के अध्यक्ष थे।
वह अवतार सिंह मक्कड़ का स्थान लेंगे, श्री मक्कड़ का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है।
एसजीपीसी की महासभा में बादुंगर का नाम पंजाब के कैबिनेट मंत्री तोता सिंह ने प्रस्तावित किया और एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने उनके नाम का समर्थन किया।
महासभा में
हरियाणा के बलदेव सिंह कियामपुरी को उपाध्यक्ष,
बाबा बूटा सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और
अमरजीत सिंह चावला को महासचिव चुना गया।
तेजा सिंह समुंद्री हॉल में ‘बोले-सो-निहाल सतश्री अकाल’ के उद्घोष के बीच निकाय के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ।
महासभा में
190 सदस्य होते हैं जिसमें
170 निर्वाचित,
15 नामांकित और
पांच तख्त प्रमुख होते हैं,
जो स्थायी सदस्य होते हैं।
पांच स्थायी तख्त प्रमुखों को वोट देने का अधिकार नहीं होता है

AAP Appoints Delhiite Jarnail Sing as Punjab’s joint in-charge

[New Delhi]AAP Appoints Delhiite Jarnail Sing as Punjab’s joint in-charge
Aam Aadmi Party today appointed its Rajouri Garden MLA Jarnail Singh as its Punjab joint in-charge, a duty which is being singly performed by Mehrauli legislator Naresh Yadav, who was arrested in a Quran desecration case.
AAP spokesperson Deepak Bajpai said that Yadav was not being removed from his post. Singh will work alongside Yadav as joint in-charge and Punjab spokesperson,
AAP is locked in a triangular fight against the BJP-SAD alliance and Congress in the state which goes to polls next year.

पंजाब उड़ाने आई रु 105 करोड की हेरोईन अमृतसर से बरामद

[जालंधर,पंजाब]पंजाब उड़ाने भेजी गई रु 105 करोड की हेरोईन अमृतसर से बरामद |अब तक पाक सीमा से पंजाब में 143 किलो से अधिक हेरोईन की बरामदगी की जा चुकी है
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के अमृतसर सेक्टर से आज 21 पैकेट हेरोईन बरामद किया है।
एक विदेशी शाटगन तथा तीन कारतूस भी बरामद किया गया है।
नशीले पदार्थ के प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 105 करोड रुपये आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनील पालीवाल के अनुसार अमृतसर सेक्टर के नारली सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों को भारतीय सीमा में कुछ पैकेट फैंकते देखा
इस पर जवानों ने ललकारा तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जवानों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की इस पर तस्कर मौके से भाग गए।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को गुरदासपुर सेक्टर के दरिया मंसूर इलाके में बल के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन घुसपैठियों को मार गिराया था।
file photo

पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने को केंद्र ने बनाई टीम

[नई दिल्ली]पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने को केंद्र ने बनाई टीम|
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने की लिए टीम बनाई|फजिल्का, मंसा और बठिंडा जिलों में कपास की फसलें सफेद मक्खी का प्रकोप झेल रही हैं।
यह टीम 2 दिन के अंदर पंजाब के प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अपनी एक टीम पंजाब भेज रही है जो वहां जाकर सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेगी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए प्लांट प्रोटेक्शन एडवाइजर, डीपीपीक्यू एंड एस के डा.एस. एन. सुशील की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की एक टीम का गठन किया है जो दो दिन के भीतर पंजाब का दौरा करेगी। प्रभावित फसलों वाले इलाकों का दौरा करने के बाद ये टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौपेगी।

“आप” पार्टी पंजाब फतह करने के लिए भी क्या साम्प्रदायिक तनाव पैदा करेगी ?

[नई दिल्ली,फगवाड़ा]”आप” पार्टी पंजाब फतह करने के लिए भी क्या साम्प्रदायिक तनाव पैदा करेगी ?
क्योंकि आम आदमी पार्टी की एक के बाद एक राजनितिक महत्वकांक्षाओं की परतें खुलने लग गई हैं जिन्हें पूरा करने के लिए पार्टी पर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं |पार्टी पर कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप लग रहे हैं |
कांग्रेस ने तो “आप” की राजनितिक मान्यता छीनने की मांग कर डाली है|
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति [पीपीसीसी]ने स्थानीय उपसंभागीय मजिस्ट्रेट [एसडीएम]को एक ज्ञापन सौंपकर आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की है|
कांग्रेस का कहना है कि आप ‘‘तुच्छ राजनीतिक फायदे’’ के लिए पंजाब राज्य में ‘‘सांप्रदायिक दंगे’’ भड़काना चाहती है।
पीपीसीसी के सदस्य जरनैल नांगल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम बलवीर राज सिंहके माध्यम से राष्ट्रपति, चुनाव आयोग और पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेसित किया है
नांगल के अनुसार “आप” की राजनीतिक दल की मान्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कथित रूप से तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए पंजाब में सांप्रदायिक दंगे कराना चाहते हैं।
‘‘आप के दिल्ली के विधायक नरेश यादव के खिलाफ मलेरकोटला में कुरान के अपमान की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज करने से यह पूरी तरह साबित होता है कि आप की पंजाब में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की नापाक योजना थी।’’ पीपीसीसी के महासचिव बलवीर राजा सोढ़ी भी प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद थे|गौरतलब हे के पंजाब में मुस्लिम बाहुल्य मलेरकोटला में पावित्र कुरआन की बेअदबी की घटना से जनाक्रोश भड़कने की साजिश रची गई है|इस नापाक घटना को अंजाम देने के लिए पकड़े गए आरोपी ने आप विधायक नरेश यादव को फाईनेंसर और सूत्रधार बताया है |यादव को रिमांड में भेज कर जांच की जा रही हैं|
एक अन्य घटनाक्रम में सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था दरबार साहेब के माध्यम से भी भावनाएं भड़काने के आरोप लग रहे हैं| ऍन आर आई संस्था “नापा”[नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन] ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा हे के “आप” पार्टी के युथ विंग ने मात्र चुनावी लाभ पाने के लिए दरबार साहेब के चित्र के साथ अपना पार्टी चुनाव चिन्ह “झाड़ू” प्रकाशित करके जन भावनाएं भडकाने का कार्य किया है |
घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के चुनावों के आस पास ईसाई चर्च में हुई तोड़फोड़ की घटना भी संदेह के घेरे में आ जाती है |जिसकी सुई आप पार्टी की तरफ स्वाभाविक रूप से घूम रही है क्योंकि छह सप्ताह में एक के बाद एक घटी चार घटनाओं से सबसे ज्यादा हानि भाजपा को और राजनितिक लाभ आप पार्टी को ही हुआ था |