Ad

Tag: PunjabPolice

Dial 112 For Police Assistance During Curfew In Punjab

(Chd,Pb)Dial 112 For Assistance During Curfew In Punjab
The Punjab Police on Thursday announced a dedicated number 112, which would work as curfew helpline to address any curfew related policing issues.
Any person from across the state could dial 112 for seeking facilities like emergency travel to hospitals, supply of food, groceries, medicines, LPG besides ensuring hassle free movement of trucks carrying essential goods and delivery of goods through e-commerce platforms.

पंजाब में 4 करोड़ रु के 93 अवैद्ध वाहन जब्त

[रोपड़,पंजाब]पंजाब में 4 करोड़ रु के 93 अवैद्ध वाहन जब्त
पंजाब पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके सेकेंड हैंड वाहनों की खरीद फरोख्त के अवैध करोबार का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।
इसमें राज्य परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने लाई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(रोपड़)सपना शर्मा के अनुसार पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से चल रहे करीब 93 वाहन जब्त किए हैं। इनकी कीमत चार करोड़ रुपए है।
अवैध कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि दिल्ली, होशियार, संगरूर और पटियाला के कार डीलर इससे जुड़े हो सकते हैं।

निरंकारियों पर ग्रेनेड फेंकने वालों का इटली कनेक्शन: 2सरा आतंकवादी गिरफ्तार

[चंडीगढ़,पंजाब] अमृतसर में निरंकारी सतसंगियों पर ग्रेनेड फेंकने वाला दूसरा आतंकवादी अवतार सिंह भी गिरफ्तार |डी जी पी सुरेश अरोरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया के इटली में रहने वाले बटालवी परमजीत सिंह बाबा ने इस साजिश को अंजाम दिया |पुलिस के सर्वोच्च अधिकारी के अनुसार निरंकारी समागम में ग्रेनेड फेंकने वाले अवतार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उसके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं | वारदात में बाइक चलाने वाले बिक्रमजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है |पुलिस अधिकारी के अनुसार इन दोनों मुल्जिमों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं इन्हें इटली में रहने वाले परमजीत सिंह बाबा द्वारा अपराध करने के लिए बरगलाया गया |

बकौल सिद्धू,गोडडे छूना तो आदर की संस्कृति है, फिर ऐएसआई का निलम्ब क्यूँ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े कैप्टेन साहिब की सरकार में चमचो को कोई स्थान नहीं है |औए फ़तेह गढ़ में चूड़ियां में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पलविंदर सिंह ने हसाड़े मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा साहिब के घर पर जा कर उनके पाँव छु कर चमचागिरी करने की कोशिश की और पोलिस की छवि को बदनाम करने के कोशिश की तो मंत्री जी ने तत्काल बार्डर रेंज के महानिरीक्षक एस पी एस परमार को फोन करके ऐ एस आई को निलंबित करा दिया|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!
बकौल आपके स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ,गोडों को छूना तो आदर सत्कार की संस्कृति में शामिल है |वे स्वयं भी विरोधियों के गोडों को छूते आ रहे हैं | अब बेचारे की व्यथा दूर करने के स्थान पर निलंबन कुछ ज्यादा शोशे बाजी तो नहीं हो गई ???

ऐएसआई ने कैप्टेन के मंत्री बाजवा के पाँव छू कर सहायता मांगी तो करा दिया सस्पेंड

[बटाला,पंजाब]ऐएसआई ने कैप्टेन के मंत्री बाजवा के पाँव छू कर सहायता मांगी तो करा दिया सस्पेंड |
सरकार के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर उनका पैर छूने के बाद फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस थाने में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।
पुलिस की वर्दी में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पलविंदर सिंह कल मंत्री के आवास पर पहुंचे और उनसे कुछ मदद मांगते हुये उनका पांव छू लिया।
इस पर बाजवा ने बार्डर रेंज के महानिरीक्षक एसपीएस परमार को फोन कर एएसआई को निलंबित करने के लिए कहा ।
पलविंदर को तत्काल उसके मोबाइल फोन पर निलंबन का आदेश मिला और उसे तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया।

पंजाब के मोगा में नाबालिग दलित कन्या का अपहरण

[मोगा,पंजाब]पंजाब के मोगा में नाबालिग दलित कन्या का अपहरण |
पंजाब के मोगा जिले के क्रीक गांव में 14 वर्षीय दलित लड़की के कथित रूप से अपहरण कर लिए जाने का समाचार है
स्थानीय पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलजीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पंजाब पुलिस को हतोत्साहित करने वालों के खिलाफ सिर्फ जुबानी विरोध


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अकाली चीयर लीडर

औए झल्लेया कांग्रेस का असली चेहरा एक साल में ही उजागर हो गया| रेतखनन माफिया चलने का हम पर आरोप लगते रहे लेकिन खुद रेतखनन माफिआ हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को शाहकोट से सासंद के लिए होने जा रहे उपचुनाव में टिकट दे दिया|अब शेरोवालिया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने वाले मेहतपुर ठाणे के प्रभारी
परमिंदर सिंह बाजवा के विरुद्ध ना केवल विभागीय कार्यवाही कराई जा रही वरन उसका चरित्र हनन भी किया जा रहा है|

झल्ला

भा जी ! आपको तो तब मानेंगे जब आप जी कर्मठ पुलिस कर्मियों को हतोत्साहित करने वालों के खिलाफ ओनली जुबानी विरोध प्रगट नहीं करोगे |अर्थार्त पंजाब पुलिस को हतोत्साहित करने वालों के खिलाफ सिर्फ जुबानी विरोध नहीं

शाहकोट के थानेदार के खिलाफ सरकार की कार्यवाही, विपक्ष ने दी शाबाशी

{चंडीगढ़,पंजाब} शाहकोट के थानेदार के खिलाफ सरकार की कार्यवाही विपक्ष ने दी शाबाशी
पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस के शाहकोट उपचुनाव में उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के विरुद्ध अवैध खनन की एफ आई आर दर्ज करने वाले थानेदार को शाबाशी दी है| सीनियर बादल अपने गावं लम्बी में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आये हुए थे |शाहकोट में कांग्रेस के केंडिडेट शेरोवालिया के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा के शेरोवालिया के खिलाफ उनकी अपनी सरकार ने पर्चा डाला है लेकिन उस एसएचओ को शाबाश और बधाई देते हैं जिसने बेखौफ होकर यह कार्यवाही की है
कांग्रेस के शाहकोट में उम्मीदवार शेरोवालिया के विरुद्ध जिस थाने में पर्चा डाला गया है उसके प्रभारी परमिंदर सिंह बाजवा है | बाजवा के अनुसार उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी है |इसके साथ ही पोलिस कप्तान भुल्लर स्तर से बाजवा के विरुद्ध कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई है

Two Girl Students Injured In Road Accident In Hoshiarpur

[Hoshiarpur,Pb] Two Girl Students Injured In Road Accident In Hoshiarpur
Two girl students were among three injured when a school bus rammed into a tree near village Talhi in this district today,
The Injured were identified as Jaline Kaur of Salempur and Simranjit Kaur of Begowal village,
The third injured was identified as Nirmal Kaur of Talhi village,

पंजाबपोलिस के आपसी झगड़े असहनशील अनुशासनहीनता :कैप्टेन

[पंजाब,चंडीगढ़,जालंधर]कैप्टेन ने पंजाबपोलिस के आपसी झगड़ों को असहनशील अनुशासनहीनता बताया
पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक करके चेतावनी दी है कि वह अनुशासित राज्य पुलिस फोर्स में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को सहन नहीं करेंगे।पंजाब पोलिस में ८०००० जवान तैनात है\सी एम ने ड्रग्स मामलों में चल रही जाँच को अंतिम चरण में जल्द पहुँचाने को भी कहा|गौरतलब हे के बीते दिन डी आई जी स्तर के अधिकारीयों द्वारा अपने समक्ष अधिकारी पर भेदभाव का आरोप लगाया था|समझा जा रहा है के ड्रग्स के घृणित व्यवसाय को लेकर पोलिस अधिकारीयों में तलवारे खींची हुई हैं
फाइल फोटो
बीते दिनों पंजाब पोलिस द्वारा ड्रग्स के खिलाफ शपथ ग्रहण की गई