Ad

Tag: PunjabSatire

मोदी की गुड़हाई के बाद अकालियों की पंजाब की सियासत में”एम्स” की खुरपी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अकाली चीयर लीडर

औए झल्लेया! ये हसाड़े पंजाब में क्या हो रहा है? कांग्रेसी कैप्टेन तंदरुस्त पंजाब के नाम पर क्या नौटंकी कर रहे हैं ? अरे केंद्र की सरकार पंजाबियों की सेहत के लिए बठिंडा में आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस [एम्स] अस्पताल बनाना चाह रही है लेकिन ये कैप्टेन की सरकार जमीन ही नहीं दे रही| औए ९२५ करोड़ रु के इस लोकहित प्रोजेक्ट को भी अटकाया+लटकाया+टरकाया जा रहा है

झल्ला

बनता है ! भाजी बनता है!!मोदी की गुड़हाई के बाद आपलोगों का खुरपी चलाना बनता है

अकाल तख़्त के जत्थेदार ने भी पंजाब में नशा मुक्ति के लिए सहयोग माँगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब के कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया !हसाड़े सीएम साहिब का “नशा मुक्ति” अभियान रंग लाने लगा |औए आज तो अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ग्यानी गुरबचन सिंह जी ने भी एलानिया कह दिया है के कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते युवाओं को नशे की भट्टी में झोंक रहे हैं |उन्होंने नशा के खात्मे के लिए सबको अपना सहयोग देने की अपील की है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान! हसाड़े गुरुओं और विशेष कर दशम पादशाही ने तो तम्बाकू सेवन की भी मनाही कर रखी है ऐसे उन्हें मानने वालों को तो सबसे पहले नशे से तौबा कर लेनी चाहिए

कैप्टेन साहिब, नशा मुक्त पंजाब अभियान में कृपया घर से परोपकार शुरू करें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!औए हमारा हंसदा,खेढता पंजाब अब नशामुक्त प्रदेश बन जाना है | हसाड़े धाकड़ सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह जी ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों समेत सभी सरकारी कर्मियों के लिए समय समय पर “डोप टेस्ट” आवश्यक करवा दिए है|औए नशा मुक्ति अभियान में नशे के सौदागरों के लिए मौत का फरमान तो पहले ही जारी हो चूका है |इसके साथ ही नशे से हो रही मौतों की जांच भी शुरू हो चुकी है|

झल्ला

वाकई ये ऐतिहासिक निर्णय है लेकिन इसे अमली जामा पहनाने के लिए एम एल ऐ+एम पी+मंत्री और सबसे पहले कांग्रेसी नेताओं का “डोप टेस्ट” भी होना चाहिए ,क्योंकि चैरिटी बेगिंस एट होम
इसीलिए कैप्टेन साहिब, नशा मुक्त पंजाब अभियान में कृपया घर से परोपकार शुरू करें

कैप्टेन साहिब!छोटी करप्ट मछलियां भी अदालतों से छूट कर मजाक उड़ा रही हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े धाकड़ सी एम कैप्टेन साहिब ने पंजाब को करप्शन मुक्त पंजाब बनाने को कोई कसर नहीं छोड़ रखी|जब से हमारी सरकार बनी है तभी से हर महीने करप्ट अधिकारी पकड़े जा रहे हैं और जनता को न्याय मिल रहा है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! जब से आपजी की सरकार बनी है तभी से करप्शन के नाम पर पटवारी स्तर के केवल छोटी मछलियों पर ही जाल बिछाये जा रहे हैं ये छोटी मछलियां भी अदालतों में बेदाग छूट रही हैं |आप कहते हो वे रंगें हाथों गिरफ्तार हुए जबकि पटवारी कुलदीप कुमार सरीखे अदालतों से बेदाग़ छूट रहे हैं,|इससे आपकी विजिलेंस ब्यूरो की पोलिसिंग पर भी प्रश्न चिन्ह उठने स्वाभाविक हैं|

कैप्टेन साहिब!ड्रग्स+रेत माफिआ पर नकेल के अपने संकल्प को तो पूरा करलो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेसी

औए झल्लेया मुबारकां! औए हसाड़े धाकड़ कैप्टेन अमरिंदर सिंह महाराज ने एलान कर दिया है के अब हसाड़े सोणे पंजाब में अब कोई सरगना छोड़ा नहीं जाएगा|औए जिस तरह सरगना विक्की गौंडर को पुलिस से मरवा दिया ठीक उसी तरह सारे सरगनाओं को समाप्त कर दिया जाएगा|

झल्ला

ठीक है जी सरगना आप का हो या उनका हो उसका खात्मा जनहित में ही होता है लेकिन यह नया पंगा लेने से पहले ड्रग्स और रेत माफिआ पर नकेल के अपने संकल्प को पूरा करलो

सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्षों के पश्चात् स्वर्ण मंदिर में भी शुक्राना अदा किया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

नवजोत सिंह सिद्धू प्रशंसक

औए झल्लेया मुबारकां ! औए हसाड़े लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को श्री हरमिंदर साहब में माथा टेका+ स्वर्ण मंदिर की परिक्रमा की और गुरुओं की अमृत वाणी का श्रवण भी किया औए सिद्धू साहब ने मिनिस्टर बन कर भी गुरु घर की लड़ नहीं छड्डी

झल्ला

भोले बादशाहो! ३० साल पुराने कत्ल के केस में सुप्रीम कोर्ट से बरी होने में कांग्रेस और गुरु महाराज दोनों का आशीर्वाद था
जब सिद्धू साहिब ने कांग्रेस के अध्यक्षों का उनके निवास पर जाकर शुक्राना अदा कर दिया तो अब गुरुमहाराज के दरबार में भी हाजरी लाजमी होजाती है

पंजाब पुलिस को हतोत्साहित करने वालों के खिलाफ सिर्फ जुबानी विरोध


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अकाली चीयर लीडर

औए झल्लेया कांग्रेस का असली चेहरा एक साल में ही उजागर हो गया| रेतखनन माफिया चलने का हम पर आरोप लगते रहे लेकिन खुद रेतखनन माफिआ हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को शाहकोट से सासंद के लिए होने जा रहे उपचुनाव में टिकट दे दिया|अब शेरोवालिया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने वाले मेहतपुर ठाणे के प्रभारी
परमिंदर सिंह बाजवा के विरुद्ध ना केवल विभागीय कार्यवाही कराई जा रही वरन उसका चरित्र हनन भी किया जा रहा है|

झल्ला

भा जी ! आपको तो तब मानेंगे जब आप जी कर्मठ पुलिस कर्मियों को हतोत्साहित करने वालों के खिलाफ ओनली जुबानी विरोध प्रगट नहीं करोगे |अर्थार्त पंजाब पुलिस को हतोत्साहित करने वालों के खिलाफ सिर्फ जुबानी विरोध नहीं

लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कैप्टेन सरकार के हथकंडे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अकाली चीयर लीडर

औए झल्लेया ये कैप्टेन सरकार क्या तुगलकी काम करवाने पर तुली हुई है
देख तो हसाड़े हसदे वसदे लुधियाना के नहरों को पाट कर+सरकारी स्कूल का रास्ता कब्ज़ा कर शॉपिंग माल बनवाया जा रहा है और अपने लोगों के वारे न्यारे करवाए जा रहे हैं|औए भ्र्ष्टाचार से लिप्त सरकार का भ्र्ष्टाचार से मुक्त का नारा लुधियाना के नगर निगम में तो महज जुमला ही साबित हो रहा है|

झल्ला

भा जी ! वाकई बुजुर्गों का कहना है के कभी यहाँ से जीवन दायनी मॉडल टाउन ८२ फु टी माईनर नहर निकला करती थी लेकिन नहरों को कब्ज़ा मुक्त करवाने के बजाय ये नई सरकार शायद लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐसे ही हथकंडे अपनाएगी |

पंजाब सरकार का खजाना खाली मगर मंत्रियों को देंगे लग्जरी कारें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!ओये हसाड़े सोणे मुख्यमंत्री हिज हाइनेस कैप्टेन अमरिंदर सिंह साहिब ने दरियादिली दिखाते हुए केबिनेट मंत्रियों को सरकारी खजाने से फॉर्चूनर कर देने का फैंसला कर लिया है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ! पंजाब सरकार का खजाना खाली मगर मंत्रियों को देंगे लग्जरी कारें
एक तरफ तो आपलोग जनहित के कामों के नाम पर खजाना खाली होने के दावे करते नहीं थकते तो दूसरी तरफ वर्तमान में उपलब्ध महंगी केमरी+बहुपयोगी जिप्सी को गैराज में कबाड़ बनाने को आमादा हो और सीएम के लिए २ -२ बुलेट फ्रूफ लैंड क्रूजर+महिंद्रा+इन्नोवा और मंत्रियों के लिए फॉर्चूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर तुले हुए हो|
फाइल फोटो

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात के बाद राहुल ने केबिनेट विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेस चेयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? यारा ये राहुल गाँधी ने तो हसाड़े मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया | हसाड़े जुझारू कैप्टेन साहब ने केबिनेट विस्तार के लिए लिस्ट सौंपी लेकिन राहुल ने उसे सिरे से ही नकार दिया |अब हसाड़े जैसे कार्यकर्ताओं का क्या होगा?

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात बाद राहुल ने के. विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात बाद राहुल ने के. विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की

झल्ला

भापा जी १ आपजी की चिंता जायज है |लेकिन इस यक्ष प्रश्न का उत्तर प्राथनीय है के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह की लिस्ट के रिजेक्ट होंने के बाद कैप्टेन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले? या
फिर उनकी इस बैठक के पश्चात् राहुल ने लिस्ट रिजेक्ट की??