Ad

Tag: PVVNL

स्मार्टमीटर से बिजली के जेबकटवा स्मार्ट बिल

#स्मार्टमीटर से त्रस्त उपभोक्ता
ओए झल्लेया! 61% उपभोक्ताओं ने मध्यांचल में स्मार्टमीटरों से की जा रही लूट को नकार दिया है।
#झल्ला
स्मार्टमीटर से बिजली के जेबकटवा स्मार्ट बिल
शाहजी में तो शुरू से ही रो रहा हूँ लेकिन कोई सुण ही नही रहा।लभी भी जांच बैठा कर रिपोर्ट को किसी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। सिटी स्मार्ट बने या ना बने स्मार्ट मीटर व्यवस्थापकों को जरूर स्मार्ट बना कर ही छोड़ेंगे

२६०० करोड़ ₹ फंड्स घोटाले के ४५ हजार पीड़ितों ने आज भी कार्य का बहिष्कार किया

(लखनऊ,मेरठ,यूपी)फंड्स घोटाले के ४५ हजार पीड़ितों ने आज भी कार्य का बहिष्कार किया
उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि का धन निजी संस्था में फंस जाने के विरोध में प्रदेश के 45 हजार विद्युतकर्मियों का 48 घंटे का कार्य बहिष्कार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें ताकि भविष्य निधि के भुगतान की जिम्मेदारी लेकर प्रदेश सरकार गजट अधिसूचना जारी करे। और बिजली कर्मचारी व अभियन्ता निश्चिन्त होकर अपने कार्य में पूर्ण मनोयोग से जुटे रह सकें।
समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने एक बयान में बताया कि 48 घण्टे के कार्य बहिष्कार के बाद संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक 20 नवम्बर को बुलायी गयी है। कार्यबहिष्कार के सफल ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के बाद कल की बैठक में न्याय पाने हेतु संघर्ष के अगले कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी। संघर्ष समिति ने पीएफ घोटाले के विरोध में कनिष्ठ अभियंता संगठन द्वारा 20 नवम्बर से किये जाने वाले कार्य बहिष्कार कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन किया।
संघर्ष समिति के दुबे ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि वे 2,600 करोड़ रूपये की धनराशि के भुगतान की मांग नहीं कर रहे हैं अपितु उनकी मांग है कि इस धनराशि के भुगतान की गारण्टी सरकार ले और गारण्टी की अधिसूचना जारी करे। संघर्ष समिति ने यह भी मांग की है कि मुख्यमंत्री के दो नवम्बर की घोषणा के अनुपालन में भविष्य निधि घोटाले की सीबीआई जांच तत्काल प्रारम्भ हो ताकि शीघ्रातिशीघ्र घोटाले की जड़ तक पहुंचा जा सके। संघर्ष समिति की मांग है कि घोटाले के मुख्य आरोपी पावर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन, जोकि ट्रस्ट के भी चेयरमैन थे को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाये।

नोएडा में बिजली के कारण फिर लगी आग:इस महीने यह चौथी बढ़ी दुर्घटना

[नोएडा,यूपी]नोएडा में बिजली के कारण फिर लगी आग:इस महीने यह चौथी बढ़ी दुर्घटना|
सेक्टर ६३ के कमर्शियल छेत्र में आग लगने की घटना का समाचार है |प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन में काल सेंटर चल रहा था
भाग्यवश इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है|बताया जा रहा है के आज दोपहर सी ब्लॉक स्थित इस कार्यालय में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है |आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है के आग पर काबू करने के लिए ६ से अधिक अग्नि शमन गाड़ियां पहुँच चुकी है|
उल्लेखनीय है के इसी माह सेक्टर २९ में नॉएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के अलावा सेक्टर चार में भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हो| सर्वविदित है के कमर्शियल हब नॉएडा में वोल्टेज फ्लक्चुएशन की आम शिकायत हैं लेकिन अधिकारियों से लेकर मंत्री के स्तर से भी केवल लीपापोती ही हो रही है |पहले कहा जा रहा था के पहली बारिश आते ही यह समस्या दूर हो जाएगी लेकिन अनेकों बारिशें होने के बावजूद समस्या बढ़ती जा रही है

मोदी भांपे ! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां ! औए हसाडी सरकार ने भ्र्ष्टाचार के खात्मे के लिए स्मार्ट सिटी डिजिटल पेमेंट
की शुरुआत करवाई है |इससे स्मार्ट शहरों को मार्ग दर्शन +प्रेरणा+पहचान और पुरुस्कृत किया जाएगा |६५ शहरों में इसके लिए प्रश्नावली भी आयोजित की जा चुकी है

झल्ला

चतुर सेठ जी! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ |यूपी में बिजली विभाग द्वारा तीन दिन लिए जा रहे हैं इस दौरान बिल पेमेंट के बावजूद कनेक्शन काट दिए जाते हैं | इसीलिए मोदी भांपे ! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ

My Lord! Power COs Also Playing Dirty With Zodiac’s Residents

[New Delhi]My Lord! Power COs Also Playing Dirty With Zodiac’s Residents
Supreme court yesterday warned Amrapali group not to play smart with court but it is also true that apart from Amarpali Group Power Companies are also playing dirty with the 1700 Honest Tax Payers Families
Yesterday The top court, asked the power companies to restore the electricity at two projects of the group which was disconnected owing to arrears. One of them is Amarpali Zodiac Unfortunately Connection has not been restored till this morning So Residents are forced to pay Power Backup Charges @ Rs 17

हाईडिल आफिसर्स लेडिस क्लब की सदस्याओं ने पौधे रोंपे

[मेरठ,यूपी]हाईडिल आफिसर्स लेडिस क्लब की सदस्याओं ने पौधे रोंपे
पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम के अंतर्गत हाईडिल आफिसर्स लेडिस क्लब की सदस्याओं ने पौधरोपण समारोह का आयोजन किया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमडी पावरअभिषेक प्रकाश[आई ऐ एस] ने पौधा रोप कर शुभारम्भ किया
विक्टोरिया पार्क स्थित शक्ति भवन परिसर में हाईडिल आफिसर्स लेडिस क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर सभी विद्युत अधिकारियों के पत्नियों के मिलकर पौधे लगाये।

प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को पीवीवीऐनएल देगा बिजली बिल में विशेष छूट

[मेरठ,यूपी]प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को पीवीवीऐनएल देगा बिजली बिल में विशेष छूट
पीवीवीऍनएल अपने उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर लगाकर भी अस्थाई बिजली कनेक्शन देगा |इस योजना के अंतर्गत प्रीपेड मीटर लगाकर कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में विशेष छूट मिलेगी।इस योजना के अंतर्गत बिजली दफ्तरों में लाइन लगा कर बिल जमा करने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी
निदेशक नरेंद्र अग्रवाल के अनुसार विद्युत बकायेदारों को बकाये बिल को एक मुश्त भुगतान करने पर लगाये गए सरचार्ज में १००% की छूट दी जाएगी

बिजली विभाग में बेलगाम भ्रष्टाचार के खिलाफ ठेकेदार ने भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया

corruption 1बिजली विभाग में बेलगाम भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए ठेकेदार ने भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया |
८ जनवरी को बिजली ठेकेदार ने एमडी पश्चिमांचल ऑफिस पर अनशन किया और भीख मांगी
कराये गए कार्यो का भुगतान न होने के विरोध में आये ठेकेदारों की पुलिस से जमकर झड़प भी हुई।
बागपत में ऊर्जा निगम के कार्य करने वाली फर्म रूहेला ट्रेडर्स के मालिक गुरुचरणरूहेला गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एमडी ऑफिस पर पहुंचे। हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी। ठेकेदारों की पुलिस से झड़प हुई। असंतुष्ट ठेकेदारों द्वारा बताया गया कि एमडी पश्चिमांचल ऑफिस में ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है भुगतान नहीं किया जा रहा है। गुरुचरण के अनुसार पांच साल से भुगतान नहीं किया जा रहा है। हाल ही में नियुक्त हुए मुख्य अभियंता बीएम कोहली व अन्य अफसरों ने एक माह में सभी मुद्दों का समाधान करने की घोषणा की। इसके बाद ठेकेदारों का प्रदर्शन और अनशन समाप्त हुआ।