Ad

Tag: r s s

लालकृष्ण आडवाणी ने अनुसूचित जाति को भाजपा से जोड़ने की शुरुआत की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में,लगता है कि, पुरानी पड़ी गांठें अब खुलने लग गई तभी पार्टी के पी एम् इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने भी पुनः कमान संभाल ली है उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में एलान किया है कि देश में राजनीतिक माहौल पार्टी के रिकार्ड तोड़ परिणाम हासिल करने के लिए बिल्कुल अनुकूल है यह स्थिति कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के भ्रष्टाचार एवं महंगाई पर काबू पाने में विफल रहने पर बनी है।
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वयोवृद्ध श्री अडवाणी ने कहा कि देश में इससे पहले राजनीतिक स्थिति भाजपा के लिए इससे ज्यादा कभी अनुकूल नहीं रहीं।अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के विश्वास को देखते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव में रिकार्डतोड़ परिणाम जरूर हासिल करेगी |उन्होंने बहुजन समाज वादी पार्टी [बीएसपी] के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय कांशी राम का हवाला दिया और याद दिलाया कि कई साल पहले उनके साथ एक बार बातचीत में उन्होंने (कांशी राम ने) कहा था, ‘जो कुछ सामाजिक रूप से हासिल नहीं किया जा सकता (दलितों द्वारा) उसे राजनीतिक रूप से हासिल किया जा सकता है.उन्होंने अनुसूचित जाति के लगभग १०% वोटों कि शक्ति को अपने संबंधों का स्मरण भी कराया और बताया कि पंजाब में आरएसएस शाखा (बैठक) में सिखों को छोड़कर समाज के सभी तबके इनमें शामिल हुआ करते थे.और अब तो सिख भी शामिल होने लग गए हैं|
गौरतलब है कि आई बी एन ७+सी डी एस के ओपिनियन पोल में भाजपा के पक्ष में जीत दिखाई गई है जिस पर प्रतिक्रिया जताते हुए श्री आडवाणी ने कहा है कि इस बार के नतीजे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।उन्होंने कहा कि इससे पहले होने वाले ओपिनियन पोल बीजेपी की सही तस्वीर नहीं दिखाते थे लेकिन ये पोल हमारे पक्ष में दिख रहा है।

आर एस एस ने अनुशासनबद्ध पथसंचालन करके शहर को नव वर्ष की बधाई दी

आर एस एस ने अनुशासनबद्ध पथसंचालन करके शहर को नव वर्ष की बधाई दी

आर एस एस ने अनुशासनबद्ध पथसंचालन करके शहर को नव वर्ष की बधाई दी

राष्ट्रीय सवयम सेवक संघ [आर एस एस ]के सवयम सेवकों ने गणवेश[खाकी निकर+सफ़ेद शर्ट] धारण करके आज सुबह पथ संचालन किया और नव वर्ष की बधाईयाँ लुटाई | पथ सञ्चालन के दौरान अपने अनुशासन से आकर्षण का केंद्र बने रहे|आज प्रात कनोहर लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में सवयम सेवक बड़ी संख्या में इकट्टा हुए|वहां से पथ संचालन के लिए कतार बद्ध होकर शहर के विभिन्न छेत्रों से निकले| अनेकों छेत्रों में उनका स्वागत भी किया गया |

जनता से सीधे संवाद कायम करना तो अब किसी के बस का नहीं रहा इसीलिए ब्यान बाजी का सहारा लिया जाता है


झल्ले दी झल्लियाँ गलां

एक आम नागरिक

ओये झल्लेया ये हसाडे सोणे मुल्क को किस की बुरी नज़र लग गई है जिसे देखो मुह में आग लिए घूम रहा है जहां देखा आग उगल दी जाती है | अभिजित मुखर्जी+शशि थरूर+++कांग्रेसियों के बयानों की आग अभी ठंडी भी नही पड़ी कि अब संघ परिवार भी इस मैदान में कूद पड़ा है|आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत+ एम् पी के नंबर दो के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने दिए बयानों को रफ्फू करने में लगे हैं +भाजपा और संघ इन्हें ड्राई क्लीन करके बयानों को नया करने को आगे आई ही थी की मोहन भागवत ने शादी को पति पत्नी के बीच कांट्रेक्ट बता कर फिर से चर्चा छेड़ दी| बड़े मियाँ तो बड़े मियां छोटे मियां भी सुभानल्लाहजी हाँ हिमाचली युवा सांसद अनुराग ठाकुर और महाराष्ट्री मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने भी अपने लपलपाते मुह खौल दिए हैं| ठाकरे ने तो दिल्ली में चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के लिए दोषियों का राज खोलते हुए सभी बलात्कारियों को बिहारी बता दिया है|ओये ये नेता देश की सेवा को समर्पित हैं या देश को तोड़ने वाले हैं|

जनता से सीधे संवाद कायम करना तो अब किसी के बस का नहीं रहा इसीलिए ब्यान बाजी का सहारा लिया जाता है

झल्ला

भईय्या जी जनता से सीधे संवाद कायम करना तो अब सत्ता या विपक्ष में किसी के बस का नहीं रहा इसीलिए ब्यान बाजी का सहारा लिया जाता है|क्योंकि मीडिया भी अपने नेताओंके भड़काऊ बयानों को नमक मिर्च[चर्चा]लगा कर पेश करने को सदैव आतुर रहता है इसीलिए ये देश तोड़ने वाले ब्यान २४*७ हवा में तैरते रहते हैं|अगर कहीं ज्यादा पंगा हो जाता है तो कांग्रेसियों की तरह बहादुरी से पीछे हट जाते हैं और मीडिया पर ब्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा कर अपना पल्ला झाड लेते हैं| झल्लेविचारानुसार अभी थोड़ी देर में ही मोहन भागवत +अनुराग ठाकुर और राज ठाकरे के खंडन की बाईट एयर पर आती ही होगी|