Ad

Tag: RabinderNathTagore

PM Modi Pays Tribute to Three Legends

(New Delhi)PM Modi Pays Tribute to Three Legends Maharana+Gokhale+Tagore
The Prime Minister,Narendra Modi has paid tribute to Mahara Pratap
In a tweet, the Prime Minister said that Maharana Pratap made Maa Bharti proud by his unparalleled valour, courage and martial expertise. His sacrifice and dedication to the motherland will always be rememberd,
In another Tweet Paying Tribute to Gopal Krishan Gokhale Shri Modi.said
his life, dedicated to the service of the nation, will continue to inspire the countrymen.
“महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रसेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।’
Tweeting Tributes to Tagore Modi said
“On Tagore Jayanti, I bow to the great Gurudev Tagore. May his exemplary ideals keep giving us strength and inspiration to build the India he dreamt of.”
On Tagore Jayanti, I bow to the great Gurudev Tagore. May his exemplary ideals keep giving us strength and inspiration to build the India he dreamt of.

नरेंद्र मोदी ने अब ममता बनर्जी के,बैंक ब्रांच,बाउंसर को हुक करते हुए कांग्रेस के ऊपर से ही उछाल दिया

नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ममता बनर्जी के बैंक ब्रांच बाउंसर को हुक करते हुए कांग्रेस के ऊपर से ही उछाल दिया|
अवसर था कलकत्ता में सामाजिक सुरक्षा सम्बन्धी तीन महत्वपूर्ण योजनाये लांच करने का |इस आयोजन में पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने अपने स्वभाव अनुसार सम्बोधन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा कि गावों में अभी तक बैंकों की शाखाएं ही नहीं हैं|जाहिर है ऐसे में बैंकों पर आश्रित इन सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुँचाया जा सकता |इस कटु सत्य पर बगैर विचलित हुए और बिना कांग्रेस का नाम लिए पीएम ने यह कह कर तालियां बटोर ली कि यह “60 साल का हिसाब है” उन्होंने कहा
अभी आदरणीय मुख्यमंत्री जी अपने भाषण में उल्लेख कर रहीं थी कि गांवों में बैंक भी नहीं है। 60 साल का हिसाब है यह। उनकी पीड़ा बहुत स्वभाविक है, मैं भी उसमें अपना स्वर जोड़ता हूं। लेकिन उन्हों ने यह बात मेरे सामने रखी, क्योंकि उनको भरोसा है, अगर करेगा तो यही [मोदी]करेगा। आप कल्पूना कर सकते हैं कि देश में गरीबों के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था। लेकिन इस देश के गरीब को कभी हमें बैंकों में देखने का अवसर नहीं मिला था।अब जब उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए बैंकों पर आधारित योजनाएं शुरू की हैं तो [१५+५] बीस करोड़ गरीबों ने पंजीकरण करवा लिया है|पीएम ने टैगोर को उददत करते हुए गरीबों को सहायता के बजाय उन्हें सशक्त बनाने के अपने संकल्प को दोहराया | “It is not my prayer that you will save me from difficulties, give me the strength to overcome the difficulty. do not take away my burden or console me, give me the capacity to bear my burden”
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the people after launching the Social Security Schemes, in Kolkata on May 09, 2015.