Ad

Tag: Radha Gobind Public School

मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादू

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

[मेरठ]मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादूप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जादू आज मेरठ के सर पर भी चढ़ कर बोला यस क्लीन इंडिया
शोभित यूनिवर्सिटी+राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल+ एस एल ऐ ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप+छावनी परिषद में बढ़ी संख्या में लोगों ने शपथ ग्रहण कीऔर इच्छा से झाड़ू चलाये |
[१] गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में गाॅधी जंयती के अवसर पर महात्मा गाॅधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए बच्चो ने रघुपति राघव राजा राम नामक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वर्तमान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने संस्थान एवं शहर को स्वच्छ रखने की शपथ खायी। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी विद्यार्थीयो को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायी। इसके बाद सभी उपस्थित विद्यार्थीयो शिक्षको एवं कर्मचारीयो ने स्कूल परिसर की संकेतात्मक सफाई की। इस अवसर पर एक पौधा रोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गयी। । प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने विस्तार से स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे सभी को जानकारी दी। गुनगुन, शुभ, निष्ठा, अवि जिन्दल, मयंकपाल, संयम सिंह, ओवेश नवाज, शिवम, पार्थ, रिह्दम, रोहन, उदय, कनिका, वेदांत आदि बच्चे उपस्थित रहे।
RGPSchool

RGPSchool


[२]पी एम +शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी यू जी सी के द्वारा स्वछता के प्रति जागरूकता बनाये रखने के सन्देश का शोभित विश्वविद्यालय ने पालन किया| शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलसचिव डॉ जयानंद, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ रेखा दिक्षीत, प्रो योगेश अवस्थी तथा शिक्षकगण, छात्रगण तथा कर्मचारी ने सामूहिक तौर पर कैंपस के हर एक कोने, हर एक विभाग, कक्षा, कैंटीन, मेस तथा क्रीडास्थलों की सफाई की| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा की इस अभियान से छात्रों में सफाई व् स्वछता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी|
SLA 510 AB Workshop

SLA 510 AB Workshop

अभियान को शुरू करने के साथ प्रो योगेश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इसमें कहा गया, ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। कैंपस के पेय जल, शौचालयों की साफ सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलायी गयी
[३]छावनी छेत्र में स्थित सी डी ऐ के अधीनस्थ कार्यालय ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप में ऐ ऐ ओ चांदबीर सिंह ने शपथ ग्रहण कराई |परिसर की सफाई भी की गई|
[४]छावनी परिषद के अधिकारी और पार्षदों ने मिल कर प्रतीकात्मक सफाई अभियान चलाया |

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नो ने “होली” की मस्ती लूटी

Holi In RGPSस्कूलों में होली की धूम है मस्ती भरे इस त्यौहार के लिए स्कूलों में छुट्टियां हो रही है इसीलिए आज राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी होली की रंगीनियों का आनंद उठाया |नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर केमिकल्स से होली नहीं खेलने की शपथ खाई |प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाषनी गोविन्दं+चेयर मैन योगेश त्यागी +सचिव अंजू त्यागी आदि ने होली की शुभ कामनाएं दी और होली के महत्व बताये

मेरठ के सलमान और बिलाल ने गुजरात में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक झटके

[मेरठ]राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गुजरात में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते |
गुजरात के अहमदाबाद में २९ नवम्बर से आयोजित चार दिवसीय १५वी राष्ट्रीय हाकु अकाई कराटे चैम्पियन शिप में १० राज्यों के ८० स्कूलों से ४५० छात्रों ने भाग लिया था |जिसमे मेरठ स्थित राधा गोबिंद स्कूल के ५ छात्र भी थे |कक्षा ६ के बिलाल और सलमान ने विभिन्न वर्गों में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया |अहमदाबाद एयर पोर्ट के निदेशक आर के सिंह ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया |मजहर खान कोच रहे |प्रधानाचार्य सुभाषिनी गोविन्दं+ चेयर मैन योगेश त्यागी +एम् एस मैथ्यू+डॉ अमित शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल में दही हांड़ी फोड़ने वाले कान्हा की धूम रही

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल में दही हांड़ी फोड़ने वाले कान्हा की धूम रही|
स्कूल के आस्था ध्यान केंद्र में हर्षोल्लास से नंदोत्सव मनाया गया |
[१]आरती कुञ्ज बिहारी की
[२]रत श्याम सपने में आये
[३]मेरे छोटे से भगवान जिनके सुनहरे हैं बाल
[४]कान्हा तेरा बड़ा है जूठा आदि भजनों की मधुर प्रस्तुति से कान्हा की स्तुति की गई |
संस्कृत भाषा में मथुराश्न्टक सुन कर सभी भाव विभोर हुए|
श्री मति वाग्मिता त्यागी के संचालन में अनेको रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए| चेयर मैन योगेश त्यागी+प्रधानाचार्या सुभाषनी गोविंदन +एम् एस मैथ्यू +अनुभा त्यागी+डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे|

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस के माध्यम से जागरूकता का सन्देश

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस

[मेरठ]राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में कक्षा एल के जी से कक्षा दो तक के बच्चों के बीच इस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अनेकों सामाजिक गुण+ अवगुणों के विषय में जानकारी भी दी गई|
राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस


रुद्राक्षी ने टी वी बन कर इससे होने वाले नुक्सान की जानकारी दी तो लक्ष्य और दीक्षा ने टमाटर और आम के गुण गिनाये| पृथ्वी बन कर आये रण विजय ने ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता फैली|उदय+चिराग+गौरव+ताबिश+रूद्र+शिवम+यशस्विनी+अथर्व +आन्या+कृष्णा+अक्षर+स्पर्श+अंश+देव त्यागी+जयंत+अवि+भव्य+समृद्धि+आदि ने भी भाग लिया
चेयर मैन योगेश त्यागी ने और अनुभा त्यागी ने पुरुस्कार बाँट कर प्रतिभागियों का उत्साह बढाया |

रमा वैद्यनाथन ने ९ रसों से भरपूर भरतनाट्यम की भावभंगिमायों से सबका का मन मोहा

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल मेंसुप्रसिद्ध नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल मेंसुप्रसिद्ध नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन

[मेरठ] सुप्रसिद्ध नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन ने ९ रसों से भरपूर भरतनाट्यम की भावभंगिमायों से सबका का मन मोह लिया
गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रमा ने सबसे पहले अंजलि प्रस्तुत की| मयूर हस्त+नव रस मोहना+से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया|
मेंसुप्रसिद्ध नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन

मेंसुप्रसिद्ध नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन


रमा के आगमन पर स्कूल के चेयर मैन योगेश त्यागी ने उनके स्वागत किया| स्पिक मैके की कोडीनेटर सुचिता सहगल ने संस्था का इतिहास और महत्त्व बताया|श्री मति मंजू त्यागी+अनुभा त्यागी+एम् एस मैथ्यू + डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे|

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के समर कैम्प में योग का प्रशिक्षण

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आठ दिन के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे एल के जी से लेकर कक्षा ९ तक के १५० बच्चे विभिन्न खेल क्रियाओं में उत्साह से भाग ले रहे हैं|इनमे योग+फुटबाल+वाली बाल +संगीत+कराटे+आर्ट्स एंड क्राफ्ट मुख्य हैं| चेयर मैन योगेश त्यागी+एम् एस मैथ्यू +एंटोनियो+अमित शर्मा अदि ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया

राधा गोबिंद में निश्चय चौधरी को हेड बॉय और अराध्या रस्तौगी को हेड गर्ल चुना गया

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चारों हाउस के पदाधिकारियों का चयन किया गया| निश्चय चौधरी को हेड बॉय और अराध्या रस्तौगी को हेड गर्ल चुना गया|चेलेंजर्स हाउस के लिए उत्कर्ष और रितेश को क्रमश कप्तान और उपकप्तान चुना गया|डेजलर्स के लिए कुनाल और शादाब वेळीयंट के लिए देव ऋषि और तान्या डिफायर्स को आयुष और याशिका क्रमश कप्तान और उपकप्तान मिले|मनन+तुषा+आयुषी+जुनेद+अभिनय+गौरव+अंकित+ अनमोल+को भी महत्पूर्व पद सौंपे गए|योगेश त्यागी ने सबको शपथ दिलाई

स्कूलों में बच्चे की प्रतिभा के अनुरूप उसे आधुनिक +भारतीय +मानवीय शिक्षा देकर क्षमता वान बनाया जाना चाहिए

[मेरठ]स्कूलों में हर बच्चे को उसकी प्रतिभा के अनुसार आधुनिक +भारतीय +मानवीय शिक्षा दे कर क्षमतावान बनाया जाना चाहिए|यह विचार पदमश्री फादर थामस के कुनुन्कल ने व्यक्त किये|
गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए सी बी एस सी के पूर्व चेयर मैन कुनुन्कल ने कहा कि स्कूलों में बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसे क्षमता वान बनाया जाना चाहिए|उन्होंने कहा कि ईश्वर ने प्रत्येक को अलग बनाया है|और प्रत्येक में अलग खूबी होती है|उस खूबी को पहचान कर ही उसे विजेता बनाया जाना चाहिए|स्कूल की वाईस चेयर पर्सन अनुभा त्यागी इस वर्ष ९ क्लास को सी बी एस सी से मान्यता मिलने पर वार्षिक शुल्क नही लेने की घोषणा भी की|
उदय लोरिया ने किताबी ज्ञान के अलावा जीवन में चुनौतियों का सामना करने की सामर्थ्य दिया जाना चाहिए|इस समारोह को यादगार बनाने के लिए बाल कलाकारों ने अनेकों सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा अमित शर्मा+एम् एस मैथ्यू ने योगदान दिया|