Ad

Tag: RadhaGobindGroupOfInstitutions

मंगल ग्रह पर मंगलयान के सफल प्रवेश पर राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज+एन ऐ एस में उत्सव

[मेरठ]मंगल ग्रह पर मंगलयान के सफल प्रेक्षण पर राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज+एन ऐ एस में उत्सव
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान सगंठन इसरो द्वारा मंगल ग्रह पर सफलतापूवर्क मंगलयान प्रेक्षण किये जाने के शुभ अवसर को राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज में सभी छात्रों एवं शिक्षको नें विजय दिवस के रुप मे मनाया।
इस अवसर पर कालिज परिसर में मिठाई भी बाटी गयी।
कालिज के निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने कालिज प्रेक्षागार में इस मार्स आरबिटर मिशन की जानकारी देते हुए सभी शिक्षको के साथ इस महत्वपूर्ण भारतीय वैज्ञानिक उपलब्धि की सरल शब्दो में व्याख्या की उन्होने बताया कि इसरो द्वारा बहुत ही कम समय ओर सस्ते में किया गया यह प्रेक्षेपण अपने आप में मिसाल है। इसरो द्वारा इस अभियान मेें भारत में विकसित हिन्दी सोफटवेयर का उपयोग किया गया।
इस अवसर पर प्रो. हुसैन ने प्रेक्षेपण की तकनीक, ईग्नशन तकनीक, थस्ट रोटेशन, फलाईट पैरामीटर आदि की जानकारी दी। उन्होने भावी इंजीनियरो सें इस तरह की धटनाओ की वैज्ञानिक व्याख्या की जानकारी रखने पर जोर दिया।
सुपर कम्पयूटर परम-2000 बनाने के बाद भारतीय वैज्ञाानिको को मंगल-यान प्रेक्षण अभियान को बहुत गति मिली।
इस अवसर पर डा. राजेश तिवारी, डा. अमित शर्मा , डा. माधव सारस्वत ,डा.ए.एस.गाजी डा. शहिक खान, एस. के. सिंह, संदीप शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही मेरठ के ही एन.ए.एस. इ.का. में जिला विज्ञान क्लब मेरठ के सहयोग से मंगलयान का सीधा प्रसारण विद्यालय के बच्चो को दिखाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने छात्रो को सम्बोधित किया और मंगल के प्रति जागरूक किया।
प्रसारण के दौरान छात्रों ने मंगल के प्रति जिज्ञासा भरे सवाल किये जिनका समाधान विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा ने किया।
इसी अवसर पर दीपक शर्मा ने 14 वर्ष विद्यालय के छात्र पुष्कर सिंह द्वारा एमसीएलवी पर तैयार किये गये प्रोजेक्ट को भी प्रदर्शित किया |
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राकेश सिरोही ने किया।

शतरंज खेलने वाले पढाई में अच्छे होने के साथ प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं:आई जी आलोक शर्मा

[मेरठ ]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स में अंडर -१७ शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ हुआ |उद्घाटन कर्ता आई जी आलोक शर्मा ने शारीरिक एवं बौद्धिक दोनों के विकास के लिए खेल आवश्यक बताये |उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने वाले अच्छी पढाई और प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं|
18 जौलाई 2014 को यूपी स्टेट अंडर-17 बालक व बालिका चेस टूर्नामेंट का विधिवत उद्धाटन मेरठ जोन के आई. जी. श्री आलोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आई. जी. शर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक दोनों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने वाले पढाई में अच्छे होने के साथ ही प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं।
विशिष्ट अतिथि मेरठ बार एसो0 के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि मेरठ में प्रथम बार शतरंज का सलेक्शन टूर्नामेंट होने से मेरठ व आस-पास के क्षेत्र में बच्चों में इस बौद्धिक खेल को निश्चय ही बढ़ावा मिलेगा।
उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन योगेश त्यागी ने की तथा संचालन डाॅ0 अनिल शर्मा ने किया।टूर्नामेंट में बालक व बालिका वर्ग के क्रमशः सात व पांच राउण्ड खेले जायेंगे। पहले दिन दो राउण्ड खेले गये। शनिवार को सभी प्रतियोगी तीन राउण्ड खेलेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच इलाहाबाद से आये अंतराष्ट्रीय चीफ आर्टिटेक्ट आशीष द्विवेदी की निगरानी मेें खेले जा रहे हैं।
वर्धमान ऐकडमी+ सी.जे.डी.ए.वी+ एवेन्यू पब्लिक स्कूल+सेट थामस+ के.एल. स्कूल+सोफिया स्कूल+दिल्ली पब्लिक स्कूल+दर्शन ऐकाडमी+ दीवान पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के छात्र+ छात्राओं ने आयोजन में भाग लिया
सी.जे.डी.ए.वी. स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अल्पना शर्मा+ वर्धमान ऐकाडमी की प्रर्धानाचार्य श्रीमति संगीता रेखी+ एवेन्यू पब्लिक स्कूल के चेयरमैन आर. के सैनी+ जिला चेस स्पोर्टस एसो0 के सचिव ंडा. विनीत त्यागी+अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार+ राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टी्रट्यूशन्स के पी.आर.ओ. डाॅ0 अमित शर्मा+डीन प्रो. राजेश तिवारी+प्रो. सी.एस. शर्मा+प्रो. विशांत त्यागी+मुकेश त्यागी+विनोद शर्मा+विवके त्यागी+ मुकेश शर्मा+ प्रीति त्यागी+आशीष+अर्चित व तरूण कुमार आदि उपस्थित रहें।

राधा गोविन्द ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में साईसं क्विज से विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा

[मेरठ]राधा गोविन्द ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित साईसं क्विज में विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा दिया गया|
राधा गोविन्द ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस[ RGGI ] में आज [३० जून] 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिये विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
४५ मिनट की इस साईस क्विज मे विभिन्न स्कूलो के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओ ने भाग लिया
[१] प्रथम पुरुस्कार एम.पी.जी.एस की छात्रा वृन्द्रा शर्मा ने जीता ।
[२] द्वितीय पुरुस्कार एस.डी. सदर के पीयूष दूबे ने जीता
इस अवसर पर कालिज के निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने सभी प्रतिभागियों को प्रकृति के माध्यम से साईस को समझने की प्रेरणा दी
आयोजन में कालेज के डीन प्रो. राजेश तिवारी + प्रो. सिम्मी गुरुवारा+ डा. अमित शर्मा+ प्रो. अशोक राजपूत+प्रो. अरविन्द सिहं+ प्रो. अतुल शर्मा+ प्रो. माधव सारस्वत+प्रो. दिलीप+ प्रो. सौरभ गोड का विशेष योगदान रहा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्रों के आलावा क्रमशः पाँचहजार , तीन हजार एवं दो हजार की पुरस्कार धनराशि प्रदान की गयी।
गौरतलब है कि इस वर्ष सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के लिये ‘‘फौसटरिंग साइंटिफिक टैम्पर’’ थीम रखा है।
इस क्विज का उद्देश्य विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा देते हुए बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं समझ को विकसित करना है|