Ad

Tag: Rafale

मोदीभापे !आंतरिक व्यवस्था का पतनाला तो अभी भी अराजकता ही गिरा रहा है।

FB_IMG_1611286829887#भजपाईचेयरलीडर
ओये झल्लेया! अब भारत बदल चुका है।शत्रुओं के समक्ष झुके रहने वाला हसाडा मजबूर मुल्क अब महामारी फैलाने वाले वायरस के खिलाफ या फिर पाकिस्तान और चीन जैसे बीमार मुल्कों से लगी सीमाओं पर मजबूती से खड़ा है।ओए !अब एनसीसी के 100000 कैडेट्स को सीमावर्ती इलाकों में तैनात करके सीमाओं को और मजबूत किया जाएगा। हसाडे राफल को संयुक्त अरब अमीरात जैसे मुल्क हवा में फ्यूल भर रहे हैं
#झल्ला
IMG_20210123_110130_539भापा जी!आप की सारी गल्लां सिर मत्थे लेकिन आंतरिक व्यवस्था का पतनाला तो अभी भी अराजकता ही गिरा रहा है।
सोर्स लिंक https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1692926

एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन चर्चा रास में होगी

[नई दिल्ली]एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन राजनीती
एचऐएल के शेयर्स लगातार नीचे गिर रहे हैं लेकिन संसद में इस पर रची जा रही राजनीती का कोई अंत नहीं दिख रहा |
आज भी दोपहर डेढ़ बजे तक बीएसई श्रेणी के शेयर्स में १.८६% की गिरावट से रु १५.१० की हानि हो चुकी है जबकि ऍनएसई में २.२३% की गिरावट से रु १८.२० की हानि दर्ज हो चुकी है |वर्तमान में शेयर्स ७९८.२० और ७९६.५० पर लुढ़क चुके हैं |
मालूम हो के आज भी रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने हिन्दुस्थान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ एच ऐ एल] को दिए गए एक लाख करोड़ रु के बिज़नेस का विवरण पुनः लोक सभा में दिया |लेकिन कांग्रेस चूँकि इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती सम्भवत इसीलिए कांग्रेस के सांसद ने रक्षा मंत्री के खिलाफ ब्रीच आफ ट्रस्ट का नोटिस दे दिया है |इसके आलावा गुलाम नबी आजाद ने राफेल और एच ऐ एल को राज्य सभा में उठाने के संकेत भी दिए हैं|

एचएएल पर राजनीती के चलते इसके शेयर्स में दो प्रतिशत तक गिरावट

[नयी दिल्ली] एचएएल पर राजनीती के चलते इसके शेयर्स गिरने शुरू हो गए हैं |
राफेल पर छिड़ी जंग के बाद से एच ऐ एल पर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है
अस्थाई राजनितिक लाभ के लिए छिड़ी इस जंग के फलस्वरूप बीएसई श्रेणी के शेयर्स में पौने दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हो चुकी है जबकि ऍनएसई के शेयर्स दो प्रतिशत गिर चुके हैं
बेशक अब एचएएल ने अपनी माली हालत पर दी सफाई देनी शुरू कर दी है लेकिन शेयर्स धारकों को तो झटका लग ही चूका है |
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने रविवार को कहा कि 83 हल्के लड़ाकू विमानों और 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर अभी अंतिम चरण में हैं और उसकी वित्तीय स्थिति में सुधार की संभावनाएं हैं।
एचएएल ने यह भी कहा कि उसने अपनी मौजूदा जरूरतें पूरी करने के लिए 962 करोड़ रुपए का ओवरड्राफ्ट (बैंक से धनराशि लेना) लिया था।
एचएएल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एचएएल को लेकर मीडिया में आई विभिन्न खबरों के मद्देनजर, यह स्पष्ट किया जाता है: एचएएल ने 962 करोड़ रुपए का ओवरड्राफ्ट लिया है। मार्च तक अनुमानित संग्रह से नगद की स्थिति में सुधार हो सकता है। एलसीए मैक1ए (83) और एलसीएच (15) अंतिम चरण में हैं।’’
कंपनी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया जब मीडिया में ऐसी खबरें आई कि वह वित्तीय संकट से जूझ रही है। अपने कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए उसे उधार लेना पड़ा। कांग्रेस द्वारा लगातार एच ऐ एल की उपेक्षा के आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि सत्ता पक्ष एच ऐ एल की आर्थिक क्षमता सुधारने के दावे करती आ रही है |

राहुल ने राफेल के बाद अब रोजगार पर शुरू की रार

[नयी दिल्ली]राहुल ने राफेल के बाद अब रोजगार पर शुरू की रार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में एक करोड़ से अधिक नौकरियों के खत्म होने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी अब ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं।
गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ ब्रेकिंग! 2018 में 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो गईं। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी जी ने अनिल अंबानी को चोरी करवाने के बजाय अगर देश के लिए काम किया होता तो युवाओं का भविष्य इतना असुरक्षित नहीं होता।’’
गौरतलब है कि गांधी राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्योगपति अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं।
अंबानी के समूह ने गांधी और कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है।
फाइल फोटो

राफेल पर निर्मला सराहनीय मगर संसद में मोदी को भी बोलना चाहिए:देवगौड़ा

[बेंगलुरु] संसद में राफेल पर निर्मला सराहनीय मगर आरोप मोदी के खिलाफ हैं इसीलिए उन्हें ही बोलना चाहिए:देवगौड़ा
जनता दल (सेलकुलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को लोकसभा में दिए गए भाषणा की सराहना की लेकिन कहा कि यह पर्याप्त नहीं है।
देवगौड़ा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आते और बोलते हैं? रक्षा मंत्री ने अच्छी दलीलें दी, लेकिन वह अलग मामला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरोप प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं। जब कोई आरोप होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री के खिलाफ हो या किसी अन्य नेता के, उन्हें सदन में आना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री साक्षात्कार दे रहे हैं और वह 200 रैलियां संबोधित करने वाले हैं, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें संसद में भी बोलना चाहिए था।
गौरतलब है कि कांग्रेस करोड़ों डॉलर के राफेल जंगी विमान सौदे को लेकर मोदी को निशाने पर ले रही है।

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के राफेल अभियान को झूठा बताते हुए लोकसभा में आंकड़े प्रस्तुत किया

[नई दिल्ली] रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने कांग्रेस के राफेल अभियान को झूठा बताते हुए लोक सभा में आंकड़े प्रस्तुत किया |
अपने वक्तव्य के अंत में रक्षा मंत्री ने भावुक होकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री को झूठा बताने पर कांग्रेस को लताड़ा और समूची कांग्रेस को ही झूठा साबित करने में तथ्य प्रस्तुत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी|
श्रीमती निर्मला ने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कांग्रेस के समय की गई पोलिटिकल मनी गेन को साबित करने के लिए अनेकों साक्ष्य प्रस्तुत किये
उन्होंने इल्जाम लगाया के कांग्रेस संसद के अंदर और बाहर देश को गुमराह कर रही है |
उन्होंने कहा के एचएएल से करार नहीं होने पर कांग्रेस,घड़ियाली आंसू बहा रही है जबकि अपनी सरकार में कांग्रेस ने स्वयं एचएएल को असक्ष्म बताया था| कांग्रेस ने २०१० की अपनी सरकार में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर का सौदा एचएएल को नहीं दिया|
उन्होंने बताया के पहले राफेल विमान की आपूर्ति 2019 में हो जाएगी,
36 विमानों के बेड़े का आखिरी विमान 2022 में आ जाएगा

“राफेल”गाज भी रक्षालेखाविभाग पर:रक्षासेवाओं के वित्तीयसलाहकार का पद बाह्यआडिटर को दिया

[नई दिल्ली]” बोफोर्स के बाद अब राफेल”की गाज भी प्राचीनतम रक्षा लेखा विभाग पर गिराई:
रक्षा सेवाओं के वित्तीयसलाहकार का पद बाह्यआडिटर को दिया| ढाई शताब्दी पुराना रक्षा लेखा विभाग के सर्वोच्च अधिकारी को भी अनौपचारिक रूप से दूसरे मंत्रालय में दिया गया है| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राफेल सौदे में सूचनाओं को लेकर यह उल्ट फेर किया गया है |
वरिष्ठ आईडीऐएस अधिकारी प्रशांत सुकुल और इनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सुकुल को अनौपचारिक रूप से अपने पैतृक रक्षा लेखा विभाग से बाहर स्थांतरित कर दिया गया है|प्रशांत सुकुल रक्षा लेखा विभाग [CGDA]और मधुलिका सुकुल रक्षा सेवाओं की वित्तीय सलाहकार [FADS ]के पद पर तैनात थी |यह सेक्रेटरी रैंक का पद है| इन्हें सेन्ट्रल इनफार्मेशन कमीशन में भेजा गया है |इनके स्थान पर रक्षा सेवाओं के बाह्य एडिटर के रूप में कार्यरत इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस के गार्गी कौल को यह महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है| गार्गी मधुलिका से दो वर्ष जूनियर हैं |
मालूम हो के रक्षा लेखा विभाग रक्षा सेवाओं का आंतरिक ऑडिटर माना जाता है|
जबकि आई डी ऐ एस प्रशांत सुकुल को माइनॉरिटी कमीशन में भेजा गया है | बताते चलें के बोफोर्स काण्ड में भी इस विभाग को अनावश्यक रूप से घसीटा गया था|

Punjabi BJPians Holds Protests Against Congress ‘Lies’ on Rafale

[Ludhiana,Pb]Punjabi BJPians Holds Protests Against Congress ‘Lies’ on Rafale
The Punjab unit of saffron party led by Punjab BJP Chief Shwait Malik staged dharna and gheraoed the local office of the Congress near Clock Tower chowk
They also raised slogans against Congress president Rahul Gandhi.
“Rahul Gandhi is trying to befool people by raising illogical questions on the Rafale deal. The Supreme Court had also found no basis in the allegations over Rafale deal,” said Malik while addressing the gathering.
Malik demanded Gandhi’s resignation from the party.
The Supreme Court on Friday dismissed the pleas challenging the deal between India and France for the procurement of 36 Rafale jets saying there was no occasion to “really doubt the decision making process”.
The BJP is holding press meets in 70 cities across the country to attack the opposition party against the backdrop of the Supreme Court’s verdict on the controversial Rafale deal.

राहुल गाँधी राफेल पर देश से माफ़ी मांगे और भ्रमित जानकारी का स्रोत बताएं:अमित शाह

[नई दिल्ली]राहुल गाँधी “राफेल” पर देश से माफ़ी मांगे और भ्रमित जानकारी का स्रोत बताएं:अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान का पर्दाफाश हो गया है।भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने को कहा।
राफेल सौदे में जांच की मांग वाली याचिकाओं पर अपनी व्यवस्था में उच्चतम न्यायालय की पीठ ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं लगता।
भाजपा अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सत्यमेव जयते। राफेल सौदे पर अदालत के फैसले से कांग्रेस अध्यक्ष के सियासी फायदे के लिए किये गये दुष्प्रचार अभियान की पोल खुल गई।’’ उन्होंने ट्वीट किया कि अदालत को इस प्रक्रिया में कुछ भी गलत नहीं लगा और ना ही उन्हें इस सौदे में किसी तरह का आर्थिक पक्षपात नजर आया।
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ऑफसेट साझेदारों के चुनाव में सरकार की कोई भूमिका नहीं है और उसे केवल लोगों की धारणाओं के आधार पर जांच की मांग वाजिब नजर नहीं आई।’’ शाह ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले में सौदे को बदनाम करने के लिए काम कर रहे लोगों की मंशा पर भी जाहिर तौर पर सवाल खड़े किये गये हैं जो देश के लिए महत्वपूर्ण है।

BJP Crashes Congress’s Rafale With KickBacks In Agusta Westland Chopper

[Jaipur]BJP Crashes Congress’s Rafale With KickBacks In Agusta Westland Chopper
On the last day of campaigning in poll-bound Rajasthan, top BJP leaders, including Prime Minister Narendra Modi, Wednesday seized on the extradition of an alleged middleman in a UPA-era defence deal to corner the Congress, which has made a strong bid to oust the saffron party from power in the state.
The Congress dubbed the claims of Modi and other BJP leaders, including party chief Amit Shah, as a “smear campaign” against its leadership, claiming that they were “latching” on to Christian Michel, the alleged middleman in the Rs 3,600-crore AgustaWestland chopper deal, as the saffron party was staring at defeats in the ongoing state elections.
Michel, a British citizen, was extradited to India on Tuesday night and sent to CBI custody for five days by a Delhi court.
At a press conference in Jaipur, Shah asked the Congress to clear its stand on the issue and wondered if the Opposition wanted to save Michel.