Ad

Tag: Rajesh Khanna

Tribute to 1st Super Star Rajesh[Kaka]Khanna Through Film Memorabilia

[New Delhi]Tribute to 1st Super Star Rajesh[Kaka]Khanna Through Film Memorabilia He Died On 18 July 2012 At age 69
Rajesh Khanna married to Bobby Girl Dimple Kapadia in March 1973,y .Their elder daughter Twinkle Khanna is married to actor Akshay Kumar, Three years after Bollywood’s first superstar Rajesh Khanna passed away, a collection of memorabilia comprising film posters+lobby cards featuring films he starred in are being put together in a grand show that pays tribute to the late hero.
“He was a superstar who ruled over the hearts of the people. He was Bollywood’s first superstar. From him the craze of super stardom arrived in the industry,” says Sumant Batra, a museum curator and philanthropist who has put together the collection,.
The showcase at the India Habitat Centre here tomorrow portrays the many shades of Khanna as a Bollywood actor, film producer and politician who starred in 15 consecutive solo hit films in the period 1969 to 1971.
The event ‘Remembering Rajesh Khanna’ is being co-organized by Harper Collins publishers of the actor’s biography – “Dark Star: The Loneliness of being Rajesh Khanna by Gautam Chintamani” that was brought out in 2014.
At a time when film stars were truly larger than life, Khanna was even more: the one for whom the term ‘superstar’ was coined. Born Jatin Khanna to middle-class parents, the actor was adopted by rich relatives who brought him up like a prince. By the time he won the Filmfare United Producers Combine Talent Hunt, he was already famous for being the struggler who drove an imported sports car.
On April 30, 2013, the actor was officially bestowed with the title – ‘The First Superstar of Indian Cinema’ at Dadasaheb Phalke Academy Awards.
A postage stamp, bearing his face, was released by India Post to honour him on May 3, 2013. On his first death anniversary, a bronze statue of Rajesh Khanna was unveiled at Bandra Bandstand in Mumbai.BBC made a film on himtitled Bombay superstar
File Photo Rajesh Khanna With Son In Law Akshay[Khiladi] Kumar

पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना को समर्पित हो मुंबई के कार्टर रोड का नाम

बोलीवुड के पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना

बोलीवुड के पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना

बोलीवुड के पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना की कांस्य प्रतिमा का अनावरण [रविवार को] मुम्बई स्थित बांद्रा बैंडस्टैंड पर किया गया|. इससे पूर्व परिवार द्वारा कार्टर रोड का नाम दिवंगत लोक प्रिय नेता के नाम पर किये जाने का आग्रह भी किया गया|फिल्म उद्योग में अपने सहयोगियों के बीच ‘काका’ के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता का गत वर्ष गंभीर रूप से बीमार होने के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था।
अनावरण के मौके पर डिम्पल[बॉबी] के अलावा, उनकी पुत्री और दामाद अक्षय [खिलाड़ी]कुमार एवं बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं।
डिम्पल ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘काकाजी को ना केवल एक अभिनेता बल्कि कांग्रेस नेता के रूप में भी याद किया जाता है.उन्होंने राजीव शुक्ला (सांसद) से अनुरोध किया कि कार्टर रोड का नाम राजेश खन्ना के नाम पर किया जाए.
सुपरस्टार के सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनोरंजन चैनल यूटीवी स्टार्स ने बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित ‘वाक आफ द स्टार्स’ पर खन्ना की प्रतिमा लगायी है. इस प्रतिमा में खन्ना अपने दाहिने हाथ में दो गुब्बारे लिये हुए दिखते हैं. खन्ना की यह मुद्रा उनकी फिल्म ‘आनंद’ से ली गई है.वह असली जीवन में भी आनंद थे और वह आनंद के तरह से ही जीये.’
आनंद फिल्म का एक द्रश्य इसमें अमिताभ बच्चन भी साथ हैं

आनंद फिल्म का एक द्रश्य इसमें अमिताभ बच्चन भी साथ हैं


दामाद [आरव ने ही अपने नाना को मुखाग्नि दी थी]अक्षय ने अपने 10 वर्षीय पुत्र आरव द्वारा लिखा एक संदेश पढ़ा. ‘मैं यहां आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. मुझे याद है कि उनके निधन से 10 दिन पहले वह बिस्तर में थे और उन्हें मेरे अलावा कोई भी याद नहीं था. उन्होंने मुझे चूमा था. मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हो गया. वह एक महान व्यक्ति थे और वह हमेशा ही मेरे साथ रहेंगे.’ यह प्रतिमा बॉलीवुड की अन्य प्रमुख हस्तियों जैसे यश चोपड़ा, राज कपूर, शम्मी कपूर और देव आनंद की बगल में लगायी जाएगी|