Ad

Tag: RAJYA SABHA

पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी

(नयी दिल्ली) पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया पिछले साल 2,25,620 सहित 2011 के बाद से 16 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि 2015 में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या 1,31,489 थी, जबकि 2016 में 1,41,603 और
 2017 में 1,33,049 लोगों ने इसे छोड़ा था।

पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

(नई दिल्ली)पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

पी एम मोदी ने आज राज्य सभा में पानी पी पी  कर और अपना सीना  ठोक कर कांग्रेस को धो डाला ,इस तैजस्वी भाषा के पश्चात सदसयों ने भाव विभोर होकर खड़े होकर अपने नेता का अभिवादन किया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे, मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष लगतार शोर शराबे से विघ्न डालने का प्रयास करता रहा, ऐसे में मोदी ने भाषा के दौरे ही अपने शबद बन कांग्रेस के झंडे के नीचे  विपक्ष की तरफ मोड़ दिए।

मोदी ने कहा की गांधी नेहरू परिवार के नाम देश में 600 से अधिक राष्ट्रीय उद्यम हैं, कांग्रेस के राज्य में ही राज्यों की चुनी हुई सरकारों को हटाई गई, (356)अनहोने कांग्रेस समर्थक पार्टियों को आइना दिखा ते हुए कहा ,जिनकी सरकारें तोड़ी आज वही स्वार्थ कांग्रेस के साथ खड़े हैं, इसी बीच जब विपक्ष का शोर बढ़ा तब प म ने सीना ठोक कर  कहा, देखा एक अकेला में सब पर भारी पड़ रहा है, इसे पूर्व उन्हें छुटकी लेते हुए कहा ।  हम पर दोष है कि हमने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहर लाल  नेहरू को भुला दिया मगर नेहरू के बाद उनके परिवार ने ही नेहरू के बजाए गांधी का नाम अपना लिया

 

 

 

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ

सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व के लिए वकालत करेंगे

(नयी दिल्ली) सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व के लिए वकालत करेंगे ,गुलाम नबी आजाद के
 नेत्रत्व मैं बना जी 23 गुट के कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एक
निजी सदस्य विधेयक पर संसद के बजट सत्र में
विचार किए जाने की संभावना है जिसमें चंडीगढ़ को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है। इस विधेयक में संविधान के अनुच्छेद 80 में एक खंड जोड़कर संशोधन करने का प्रस्ताव है संसद का बजट
सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल को समाप्त होगा।

Puducheri ,Unanimously,Gives RS Seat 1st Time to BJP

(Puducherry)Puducheri ,Unanimously,Gives RS Seat 1st Time  to BJP

 Bharathiya Janata Party (BJP) nominee S Selvaganapathy was on Monday declared elected to the lone seat in Rajya Sabha from Puducherry without contest.This seat was declared Vacant on Oct 6

This is the first time the BJP is getting representation from Puducherry in the Upper House. Today was the last day to withdraw nominations.
Selvaganapathy is the 10th member from Puducherry to the Rajya Sabha since 1962.
He filed the nomination with the support of the AINRC heading the coalition government in Puducherry.

पुलिस पर कब्जे को “आप”का संघर्ष मुम्बई की उगाही कांड का असर तो नही

झल्लीगल्लां
cartoon cheeyar leader aap partyआमआदमीपार्टीचेयरलीडर
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? ओए दिल्ली में हसाडी चुनी हुई सरकार के सीमित अधिकारों को भी एलजी की झोली में डाला जा रहा है। पार्लियामेंट में विपक्ष के विरोध के बावजूद केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार ने राज्यसभा मे राष्ट्रीय राजधानी राज्य छेत्र शासन ( संशोधन )बिल पारित करवा लिया।बेशक राज्य सभा मे हम अल्पमत में थे फिर भी दिल्ली के दो करोड़ लोगों आवाज बने 83 के मुकाबिले 45 मतों की भावना का आदर किया जाना चाहिए था।इसीके विरोध में मल्लिकार्जुन खड़गे जी सदन से वाकआउट कर गए।
ये केंद्र वाले हम पर कानून व्यवस्था का ठीकरा फोड़ते रहते हैं लेकिन दिल्ली पुलिस की कमान हमे सौंपने को तैयार नही होते।गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी इसे संवैधानिक बता रहे हैं।
झल्ला आपसे पूर्ण सहानुभूति है। नोटबन्दी के पश्चात अब पुलिस का झल्लासबइंस्पेक्टर ही 100 करोड़ ₹ की उगाही प्रतिमाह करवा सकता है और पार्टी चलाने के लिए पैसा जरूरी है।इसीलिए पुलिस पर कब्जा भी जरूरी है।

राज्यसभा के लिए केरल से 12 अप्रैल को तीन सदस्यों का चुनाव

(नई दिल्ली)राज्यसभा के लिए केरल से 12 अप्रैल को तीन सदस्यों का चुनाव
केरल से निर्वाचित तीन राज्‍यसभा के सदस्‍यों का कार्यकाल 21 अप्रैल 2021 को उनकी सेवानिवृत्ति के कारण समाप्‍त हो रहा है।
क्र.सं. सदस्‍य का नाम सेवानिवृत्ति की तिथि
1 अब्‍दुल वहाब। 21.04.2021
2 के.के. रागेश
3 व्‍यालार रवि

Frustrated MP Dinesh Trivedi Announces Resignation from RS

(New Delhi)Frustrated MP Dinesh Trivedi Announces Resignation from RS
TMC MP Dinesh Trivedi announced his resignation from the Rajya Sabha on Friday, saying he feels suffocated in the House as he is unable to do anything for the violence going on in his state, West Bengal.
“If you sit here quietly and cannot do anything, then it is better that you resign from here and go to the land of Bengal and be with people,” he said in the Upper House of Parliament.
Trivedi said the world looks at India when something happens.
“What I mean to say is the way violence is taking place in our state. Sitting here, I am feeling perplexed as to what should I do
The Trinamool Congress (TMC) MP said he is unable to bear various incidents that are happening in West Bengal.
Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh said there is a due process for resigning from the House and asked Trivedi to submit his resignation in writing to the chairman.

गाली गफतौर सोशल मीडिया+ट्विटर पर सख्त हुई केंद्र सरकार

(नईदिल्ली)#सोशलमीडिया पर सरकार हुई सख्त ।
केंद्रीय मंत्री #रविशंकरप्रसाद ने आज #राजयसभा में #ट्विटर और गालिगफ़तौर मीडिया को सीधी चेतावनी दी
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप और लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया मंचों को आगाह किया कि अगर उनका उपयोग भारत में झूठी खबरें फैलाने, हिंसा या वैमनस्य को बढ़ावा देने में किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्ती की जाएगी।
प्रसाद ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान विभिन्न पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार सोशल मीडिया का सम्मान करती है और इस मंच से लोग अधिकार संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही है।
सरकार आलोचना के अधिकार का भी सम्मान करती है लेकिन ऐसे मंचों को देश के संविधान तथा कानूनों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया के जरिए चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है तो चुनाव आयोग के अलावा सरकार भी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अमेरिकी संसद भवन में हिंसा और यहां लाल किले में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के समय ऐसे मंचों का आचरण विरोधाभासी रहा। उन्होंने कहा कि कई सोशल मीडिया मंचों ने अमेरिका में पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया लेकिन यहां भारत में उलटा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि ऐसा दोहरा मानदंड स्वीकार नहीं किया जा सकता।
प्रसाद ने कहा कि ऐसी कंपनियां भारत में काम करें, पैसे कमाएं लेकिन साथ ही वे संविधान और देश के कानूनों का भी पालन करें।
फ़ाइल फोटो

पीएम मोदी ने रास में विपक्षी नेता ग़ुलाम नबी आजाद को अविस्मरणीय,विदाई दी

(नई दिल्ली)पीएम मोदी ने रास में विपक्षी नेता ग़ुलाम नबी आजाद को अविस्मरणीय,विदाई दी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कई बार भावुक हुए,आंसूओं पर नियंत्रण करने के लिए रुके,पानी के घूँट भी भरे और आज़ाद को सलूट भी किया।
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद का उच्च सदन में कार्यकाल पूर्ण हो रहा है और उन्हें आज विदायी दी गई।
मोदी ने उन्हें एक बेहतरीन मित्र बताते हुए कहा ‘‘सदन के अगले नेता प्रतिपक्ष को आजाद द्वारा स्थापित मानकों को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आजाद ने अपने दल की चिंता जिस तरह की, उसी तरह उन्होंने सदन की और देश की भी चिंता की।’’
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के पद पर रहते हुए आजाद ने कभी दबदबा स्थापित करने का प्रयास नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब आजाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। उन दिनों कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ और कुछ पर्यटक मारे गए थे। इनमें गुजरात के पर्यटक भी थे।
मोदी ने कहा ‘‘तब सबसे पहले, गुलाम नबी आजाद ने फोन कर उन्हें सूचना दी और उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। मैंने तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी से पर्यटकों के पार्थिव शरीर लाने के लिए सेना का हवाई जहाज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया। रात को पुन: आजाद ने फोन किया। यह फोन उन्होंने हवाईअड्डे से किया और उनकी चिंता उसी तरह थी जिस तरह लोग अपने परिवार की चिंता करते हैं।’’
यह बोलते हुए प्रधानमंत्री का गला रुंध गया।
मोदी ने कहा ‘‘मेरे लिए बहुत भावुक पल था। अगले दिन सुबह पुन: आजाद का फोन आया और उन्होंने पूछा कि मोदी जी, क्या सभी पहुंच गए।’’
उन्होंने कहा ‘‘एक मित्र के रूप में घटनाओं और अनुभव को देखते हुए मैं आजाद का बहुत आदर करता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने कुछ यादें साझा करते हुए कहा कि जब वह कोविड-19 महामारी पर सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाने पर विचार कर रहे थे तब आजाद ने फोन कर उन्हें सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाने का सुझाव दिया था। मोदी ने कहा, ‘‘मैंने वह सुझाव माना और वह सुझाव उपयोगी रहा।’’
आजाद के बारे में मोदी ने कहा ‘‘आजाद को सत्ता पक्ष में रहने का और विपक्ष में रहने का गहरा और लंबा अनुभव है । 28 साल का कार्यकाल … बड़ी उपलब्धि होता है।’’
उन्होंने कहा कि बहुत पहले एक बार संसद भवन में लॉबी में वह आजाद से बात कर रहे थे। वहां से निकलने पर पत्रकारों के सवाल पूछने पर आजाद ने कहा था ‘‘टीवी पर , अखबारों में आप हमें लड़ते झगड़ते देखते हैं। लेकिन यहां हम सबके बीच एक परिवार की तरह वातावरण होता है।’’
मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा ‘‘ अपने सरकारी बंगले को आजाद ने बहुत प्यार से संवारा और उनका बगीचा देख कर वहां कश्मीर की याद आ जाती है। उन्होंने वहां एक कश्मीर बना रखा है। स्पर्धा में उनका बंगला पहले नंबर पर आ जाता है। ’’
दोनों सदनों में आजाद के लंबे कार्यकाल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सौम्यता, विनम्रता और देश के लिए कुछ कर गुजरने की कामना प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजाद की यह प्रतिबद्धता उन्हें आगे भी चैन से नहीं बैठने देगी और उनके अनुभवों से देश लाभान्वित होता रहेगा।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन में उन्हें आजाद की कमी खलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही सदन में वापस लौटेंगे।बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा ने सुश्री मायावती के हवाले से कहा कि आज़ाद को विदाई देने वाली यूँकि पार्टी(कांग्रेस) की ही विदाई हो जाएगी।
आजाद के साथ ही भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास, और पीडीपी के मीर मोहम्मद फ़ैयाज तथा नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।
आजाद और नजीर अहमद का कार्यकाल 15 फरवरी को और मन्हास तथा मीर फयाज का कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने मीर मोहम्मद फयाज, नजीर अहमद लवाय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इन दोनों सदस्यों के साथ बातचीत में कश्मीर के अनेक पहलुओं के बारे में जानकारी मिलती थी। उन्होंने कहा कि इन सदस्यों के साथ उनका व्यक्तिगत तौर पर नाता रहा।
उन्होंने भरोसा जताया कि इन दोनों सदस्यों की प्रतिबद्धता देश के लिए, खास कर जम्मू कश्मीर के लिए बेहद उपयोगी रहेगी।
शमशेर सिंह का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और शमशेर सिंह दोनों ही संगठन में थे अत: उनका साथ लंबा रहा। उन्होंने कहा कि सदन में शमशेर सिंह की उपस्थिति 96 फीसदी है जो बताती है कि उन्होंने जनता द्वारा दिए गए दायित्व को निभाने का पूरा प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के इन चारों सदस्यों का यह कार्यकाल उनके जीवन के बेहतरीन कार्यकाल में से है।