Ad

Tag: RajyaSabha

बसपा में सपा से ब फालतू है सो राज्यसभा में तो कमल उठाये हाथी ही पहुंचेगा

#चिन्तितनागरिक
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है???
ओए #राज्यसभा के लिए होने जा रहे चुनाव से ऐन पहले बसपा के छह विधायक बहन जी से बगावत कर सपा में जा रहे हैं ।
#झल्ला
बसपा में सपा से ब फालतू है सो राज्यसभा में तो कमल उठाये हाथी ही पहुंचेगा
भापा जी ! #बसपा में सपा से #ब फालतू है सो भजपा के पहियों से बसपा के राम जी गौतम ही उच्च सदन में पहुंचेंगे।अब जहां तक आया राम और गया राम की बात है तो एक ही थैली है और उसमेचट्टे बट्टे भी पुराने ही हैं सो म्यूजिक तो पुराना ही सुनना पड़ेगा

राज्यसभा के सभापति ने भी मार्शलों की ड्रेस पर आपत्ति व्यक्त की

(नयी दिल्ली) #राज्यसभा के सभापति ने भी #मार्शलों की #ड्रेस पर आपत्ति व्यक्त की
दो दिन पूर्व जयराम रमेश इस पर आपत्ति जताते हुए मार्शल लॉ लगाए जाने का उलाहना देचूके हैं
पूर्व में सिविल वर्दी में मार्शल सर् पर पगड़ी बांध कर ड्यूटी करते थे अब इन्हें सेना जैसी वर्दी में सर् पर कैप धारण करवाई गई है
इसी पर सदन के कुछ सदस्यों और सैनिक अफसरों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है
राज्यसभा के मार्शलों की नयी ड्रेस के संबंध में स्वयम सभापति #एमवेंकैयानायडू ने गुरूवार को कहा कि यह सेना की वर्दी की तरह नहीं दिखनी चाहिए और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।सम्भवत इसीलिए आज मार्शलों के सर् पर कैप नदारद थी
उच्च सदन की सुबह बैठक शुरू होने पर कुछ सदस्यों ने मार्शलों की ड्रेस का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 18 नवंबर को हुई और उस दिन आसन की सहायता के लिए मौजूद रहने वाले मार्शल एकदम नयी वेषभूषा में नजर आए। इन मार्शलों की वर्दी में किये गये बदलाव की कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों और नेताओं ने आलोचना की थी।
इसके बाद सभापति नायडू ने मंगलवार को इनकी वर्दी में बदलाव की समीक्षा के आदेश दिए थे।

डॉ मनमोहन सिंह ने राज्य सभा के लिए राजस्थान से नामांकन भरा

[जयपुर]डॉ मनमोहन सिंह ने राज्य सभा के लिए राजस्थान से नामांकन भरा
भाजपा के राज्यसभा सदस्य सैनी के निधन से यह सीट खाली हुई है जिनका जून में निधन हो गया था।
सिंह ने कहा कि वह राज्य की जनता के हित के लिए जो बन पड़ेगा, करेंगे।
विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत को देखते हुए राज्यसभा उपचुनाव में सिंह (86) के जीतने की पूरी संभावना है।
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। इनमें से दो फिलहाल खाली हैं। कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं जबकि उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है। भारतीय जनता पार्टी के पास 72, बहुजन समाज पार्टी के पास छह, भारतीय ट्राइबल पार्टी, माकपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास दो दो विधायक है। 13 निर्दलीय विधायक हैं तो दो सीट खाली हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 12 निर्दलीय एवं बसपा के विधायकों का बाहर से समर्थन भी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होते रहे। वह 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे और 2004 से 2014 तक लगातार दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहे।

सपा ने सडकों से लेकर विस और संसद[बजट सेशन]में तांडव मचाया उससे क्या लोक तंत्र बचा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

समाजवादी चेयर लीडर

औए झल्लेया ये यूपी में क्या हो रहा है?
हसाड़े सोणे प्रदेश में दिनदहाड़े +खुलेआम लोक तंत्र का गला घौटा जा रहा है |हसाड़े संभ्रांत अध्यक्ष श्रीमान अखिलेश यादव जी को अपने ही प्रयागराज नहीं जाने दिया गया |औए अलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ही नहीं जाने दिया गया| झल्लेया! लोक तंत्र खतरे में है

झल्ला

पहलवान जी !आपके अध्यक्ष जी को कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वर्तमान में अतिसंवेदनशील अलाहाबाद नहीं जाने दिया गया |प्रबंधन के आग्रह पर छात्र असंतोष में सुलगते विश्व विद्यालय में नहीं जाने दिया गया तो तो लोक तंत्र खतरे में आ गया |
लेकिन जरा सोचो के समाजवादियों ने सरेआम +खुलेआम+सुबह शाम सडकों से लेकर विधानसभा और संसद के दोनों सदनों में चल रहे बजट सेशन में तांडव मचाया | ड्यूटी बजा रहे पुलिस और पत्रकारों को पीटा |उससे क्या लोक तंत्र बचा ???

‘लाल किताब’ को दफ़नाने के लिए “ममता” ने क्रूरता अपनाई


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चिंतित बुद्धिजीवी

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? अपने ही सोनार बंगाल में प्रदेश सरकार भ्र्ष्टाचारी अधिकारी को बचाने के लिए सडकों पर उत्तर आई है|औए ये लोक तंत्र के कथित रक्षक संवैधानिक संस्थाओं को तोड़ने पर तुले हुए हैं||बंगाल की सडकों को जाम करने के पश्चात टीएमसी के सांसदों ने लोक सभा और राज्य सभा कोभी स्थगित करवा दिया

झल्ला

सर जी ! बेशक बंगाल में फिलहाल लालरंग के पूजकों की सरकार नहीं है लेकिन बुद्धिजीविओं के प्रदेश में लाल रंग का महत्व अभी कम नहीं हुआ है| इसीलिए एक किताब जिसका रंग लाल बताया जा रहा है उसी को ही दफनाने के लिए मुख्य मंत्री ममता ने क्रूरता अपना ली है क्योंकि गरीबों का पैसा हड़पने वाली सारदा चिटफंड के करप्शन से जुडी किताब[लाल] खुल गई तो sabhi राज भी खुल जाएंगे और ममता के गरीबी हितकारी नारों की पोल खुल जाएगी |

एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन चर्चा रास में होगी

[नई दिल्ली]एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन राजनीती
एचऐएल के शेयर्स लगातार नीचे गिर रहे हैं लेकिन संसद में इस पर रची जा रही राजनीती का कोई अंत नहीं दिख रहा |
आज भी दोपहर डेढ़ बजे तक बीएसई श्रेणी के शेयर्स में १.८६% की गिरावट से रु १५.१० की हानि हो चुकी है जबकि ऍनएसई में २.२३% की गिरावट से रु १८.२० की हानि दर्ज हो चुकी है |वर्तमान में शेयर्स ७९८.२० और ७९६.५० पर लुढ़क चुके हैं |
मालूम हो के आज भी रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने हिन्दुस्थान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ एच ऐ एल] को दिए गए एक लाख करोड़ रु के बिज़नेस का विवरण पुनः लोक सभा में दिया |लेकिन कांग्रेस चूँकि इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती सम्भवत इसीलिए कांग्रेस के सांसद ने रक्षा मंत्री के खिलाफ ब्रीच आफ ट्रस्ट का नोटिस दे दिया है |इसके आलावा गुलाम नबी आजाद ने राफेल और एच ऐ एल को राज्य सभा में उठाने के संकेत भी दिए हैं|

राज्यसभा में साल के आखरी दिन दोपहर तक तो काम किया नहीं नए साल (कल) की छुट्टी और लेली

[नई दिल्ली]राज्यसभा में साल के आखरी दिन दोपहर तक तो काम किया नहीं नए साल (कल) की छुट्टी और लेली |
नए वर्ष के मौके पर राज्यसभा में एक जनवरी को अवकाश रहेगा और इसकी घोषणा सोमवार को सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर की गयी।
उपसभापति हरिवंश ने सदन में सदस्यों की ध्वनि सहमति से एक जनवरी को अवकाश की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सदस्यों से शीतकालीन सत्र के महज पांच कार्यदिवस शेष रहने का हवाला देते हुये सोमवार को सदन की बैठक सुचारु रूप से चलने देने का अनुरोध किया।इसके बावजूद सुबह से ही शोर शुरू हो गया |जरुरी दस्तावेज पटल पर रखे जाने के पश्चात् कावेरी जल को लेकर AIADMK ने न्याय के लिए नारे बाजी शुरू कर दी | शोर शराबे में भाजपा के सांसद विजय पाल तोमर ने मेरठ में हाई कोर्ट की बेंच की मांग की |
शीतकालीन सत्र आठ जनवरी तक निर्धारित है। इस सत्र में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित चल रही है।

मोदी के हरि ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए कांग्रेस के हरि को हराया

[नयी दिल्ली]मोदी के हरि ने कांग्रेस के हरि को राज्य सभा के उपाध्यक्ष पद के लिए हराया
वरिष्ठ पत्रकार और चम्पारण के समाजसेवी हरिवंश नारायण सिंह ने बी के हरि को हरा कर अपर हाउस का उपसभापति पद जीता
ऍनडीऐ के घटक जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश को आज उच्च सदन के उपसभापति पद के लिए चुना गया।
उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 125 मत मिले।
सदन की कार्यवाही शुरु होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाने के बाद उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरु करवायी। हरिवंश के पक्ष में 125 और हरिप्रसाद के पक्ष में 105 मत पड़े। मतदान में दो सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया। सदन में कुल 232 सदस्य मौजूद थे।
हरिवंश के पक्ष में जदयू के आर सी पी सिंह, भाजपा के अमित शाह, शिव सेना के संजय राउत और अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने प्रस्ताव किया। वहीं हरिप्रसाद के लिये
बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा,
राजद की मीसा भारती,
कांग्रेस के भुवनेश्वर कालिता,
सपा के रामगोपाल यादव और
राकांपा की वंदना चव्हाण ने
प्रस्ताव पेश किया। इन प्रस्तावों पर मतविभाजन के बाद सभापति नायडू ने हरिवंश को उपसभापति निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद हरिप्रसाद ने हरिवंश को उनके स्थान पर जाकर बधाई दी। नेता सदन अरुण जेटली, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने हरिवंश को बधाई देते हुये उन्हें उपसभापति के निर्धारित स्थान पर बिठाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरिवंश को शुभकामनायें देते हुये उनके विभिन्न क्षेत्रों के अनुभव के हवाले से उनके निर्वाचन को सदन के लिये गौरव का विषय बताया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सदस्य पी जे कुरियन के पिछले महीने सेवानिवृत्त होने के बाद उपसभापति का पद खाली हुआ था।

भाजपा सांसद ने पंजाब में नशे के कारोबार के प्रति राज्यसभा में चिंता व्यक्त की

[नई दिल्ली] भाजपा सांसद ने राज्यसभा में पंजाब में नशे के कारोबार के प्रति चिंता व्यक्त की |
अमृतसर से भाजपा के सांसद श्वेत मलिक ने शून्य काल में यह चिंता व्यक्त करते हुए कहा के पंजाब में अघोषित एमरजेंसी लगी हुई है | पंजाब में किसी भी आयुवर्ग के पीड़ित को आसानी से किसी भी समय कहीं से भी ड्रग्स उपलब्ध हो जाती है जिसके फलस्वरूप कृषि प्रधान प्रदेश आज प्रदेश की नाकामी के कारण नशे का गुलाम बन चूका है |इसकी रोकथाम के उपायों की उन्होंने मांग की

Naidu Refuses To Oblige Cong,Rejects Impeachment Notice

[New Delhi]Naidu Refuses To Oblige Cong,Rejects Impeachment Notice
Rajya Sabha Chairman and Vice President Of India M Venkaiah Naidu today rejected the notice given by opposition parties led by the Congress for impeachment of CJI Dipak Misra citing lack of substantial merit in it,
Naidu held extensive consultations with top legal and constitutional experts before taking the decision
The rejection of the notice comes a day after he held the consultations with such experts to determine the maintainability of the motion.
The sources said Vice President Naidu met several experts after he re-scheduled his travel plans considering the seriousness of the matter.
Seven opposition parties led by the Congress had last week moved a notice before him for impeachment of the Chief Justice of India (CJI) on five grounds of “misbehaviour”.
This is the first time ever that an impeachment notice has been filed against a sitting CJI.