Ad

Tag: RajyaSabha

गाज़ा पट्टी पर बड़ों ने दिखला बचपना किया राज्य सभा का बंटाधार

मुजफ्फर नगर की सांप्रदयिकता की भड़की आग
शिरडी वाले साईं बाबा से शंकराचार्य का टकराव
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी से हो रहा
सीधे सीधे हरियाणा कांग्रेस का खुल्ला टकराव
जब इनसे भी न बनी बात तो गाज़ा पट्टी पर बड़ों ने
दिखला बचपना किया राज्य सभा का बंटाधार

गाजा पट्टी पर वोट बैंक की फ्लाइट को लैंड करने की कांग्रेसी उड़ान को सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में रोका

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार ने राज्य सभा को मखौल बना कर रख छोड़ा है|देख तो इजराइल के हमलों से लहू लुहान पश्चिम एशिया की मशहूर+मारूफ गाजा पट्टी+फिलिस्तीन पर चर्चा कराने को लेकर इनके अपने मंत्रियों में ही एका नहीं दिख रहा | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के ब्रिक्स सम्मलेन में अफगानिस्तान से अफ्रिका में फैली अशांति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और यहाँ अपने देश में उनके अपने विदेश मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में चर्चा कराने से ही इंकार कर दिया जबकि बुधवार को इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा निर्धारित थी |ओये अब क्या आगे से ऐसे ही चलेगी राज्य सभा ?पहले चर्चा के लिए समय देंगे फिर मुकर जायेंगे ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आपकी कांग्रेस और सहयोगी लेफ्टिस्ट लोग अपने वोट बैंक की फ्लाइट को मुस्लिम छेत्र की गाजा पट्टी पर लैंड कराना चाह रहे हैं और आपकी इस उत्साहित उड़ान के लिए संसदीय मामलों के मंत्री ने गलती से निशुल्क ऐ टी ऍफ़ ATF दे दिया |अब इस गलती को दुरूस्त करने के लिए विदेश मामलों की मंत्री ने क्लियरेंस नहीं दी तो क्यूँ आप लोग इसका पहाड़ बना कर देश का समय और धन बर्बाद कर रहे हो ?

पूर्व पी एम आसाम से राज्य सभा में आ सकते हैं तो प्रकाश जावड़ेकर एम पी से क्यूँ नहीं

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने राज्य सभा+विधान परिषद के लिए होने जा रहे उपचुनावों में तीन उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन इनमे से एक प्रकाश जावड़ेकर चर्चा का मुख्य केंद्र हैं क्योंकि कहा भी गया है कि जो है नाम वाला वोही तो बदनाम है | जावड़ेकर अभी तक महाराष्ट्र से राजनीती करते आये हैंअब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भाजपा शासित मध्य प्रदेश से नामांकन भरा है इसी के स्पष्टीकरण में जावड़ेकर कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश से उनका पुराना रिश्ता है सम्भवत इसी को लेकर पूरे मीडिया में जावड़ेकर के ही चर्चे हैं | वैसे जब पंजाब में जन्मे दिल्ली कि राजनीती करने वाले पूर्व पी एम डॉ मन मोहन सिंह आसाम से राज्य सभा का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं तो जावड़ेकर क्यूँ नहीं | डॉ मन मोहन सिंह की उनके आसाम में और अरुण जेटली के अमृतसर में निवास को लेकर बहुत आलोचना हुई थी आशा है जावड़ेकर एम पी में अपने निवास को लेकर आश्वस्त ही होंगे
[A]कौंसिल ऑफ़ स्टेट्स (राज्य सभा )
Sl.============स्टेट =================कैंडिडेट का नाम ======================चुनाव तिथि
[1] मध्य प्रदेश ========== श्री प्रकाश जावड़ेकर=====================१९ जून
[2] कर्नाटक =============== प्रभार कोरे
[B]स्टेट लेजिस्लेटिव कौंसिल (विधान परिषद )
Sl.===========स्टेट =================कैंडिडेट का नाम
[1]==========कर्नाटक =============== के एस ईश्वरप्पा

अरुण जेटली को सयाना बनने के लिए,चुनावों के बाद ही सही, सयाने मन मोहने की तारीफ करना सयानपंति है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम को एवंई भेड़े लोगि कमजोर+बेकार+रिमोटकंट्रोलड+ कहते रहते हैं| ओये मन मोहने को पहली बार पी एम ओ के सौ लोगों ने भाव पूर्वक विदाई देकर सम्मानित किया है|और तो और विपक्षी अरुण जेटली ने भी राज्य सभा के नेता मन मोहने को ज्ञानी+और विद्वान स्याणा बता कर उनकी व्यतिगत निष्ठां का मान बढ़ाया है अब तो मानता है न कि हमने मन मोहन सिंह को बेफाल्तू में पी एम नहीं बनाया था

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ये तो सयानो की सयानी गल्लाँ हैं|जेटली को अपना स्यानापन दिखाने के लिए चुनावों के बाद सयाने पी एम की तारीफ करना लाजमी है|

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न युवाओं में आकर्षण का केंद्र बन रहा है:फेस बुक मीट

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न सोशल मीडिया में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है|बीते दिनअमृतसर के टाउन हाल में सोशल साइट फेस बुक मीट के आयोजन में इसका असर दिखाई दिया | फेसबुक मीट में अरुण जेटली और अमृतसर के युवाओं को आमंत्रित किया गया था|इस मीट में युवाओं ने छेत्र के विकास सम्बन्धी प्रश्न उठाये युवाओं में भाजपा के राज्य सभा में नेता जेटली दवारा अमृतसर को टूरिज्म टाउन बनाये जाने और सीमाओं को व्यापार के लिए खोले जाने के विजन को बेहद स्पोर्ट मिला| अमृतसर से पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह का सामना कर रहे अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में बताया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास नहीं होने के कारण इस छेत्र में आई टी हब नहीं बन पाया है| जिसके फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या है| युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है |इन सबसे छुटकारे के लिए विशेष रूप में ग्रामीण युवाओं में विभिन्न भाषाओं का ज्ञान कराया जाना जरूरी है

भाजपा ने विजय गोएल को अब राज्य सभा में प्रवेश के लिए राजस्थान द्वार प्रदान किया

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]ने राज्य सभा[COUNCIL OF STATES] के लिए तीन हिंदीभाषी राज्यों से सात केंडीडेट्स की घोषणा की है जिसमे बिहार और मध्य प्रदेश से दो दो और राजस्थान से तीन नाम घोषित किये गए हैं| दिल्ली के मुख्य मंत्री के प्रत्याशी से हटाये गए विजय गोएल को राजस्थान से उतारा गया है|
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रल इलेक्शन समिति [Central Election Committee ] ने यह घोषणा की है|इस मीटिंग में एल के अडवाणी+श्री मति सुषमा स्वराज+ अरुण जैटली ने भाग लिया|
क्रस .====स्टेट्स =========प्रत्याशी नाम
1].=====बिहार ===========डॉ . सी पी . ठाकुर [Dr. C.P. Thakur]
2].=====बिहार ===========श्री र .क . सिन्हा [Shri R.K. Sinha]
3].=====मध्य प्रदेश ========डॉ . सत्यनारायण जटिया [Dr. Satyanarayan Jatiya ]
4].=====मध्य प्रदेश =======श्री प्रभात झा [ Shri Prabhat Jha ]
5].=====राजस्थान =======श्री विजय गोएल [Shri Vijay Goel]
6].=====राजस्थान =======श्री राम नारायण डूडी [ Shri Ram Narayan Dudi]
7].=====राजस्थान =======श्री नारायण पंचारिया [ Shri Narayan Panchariya ]

बंगला देश को भूमि देने के लिए लाये गए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] का भाजपा ने विरोध किया

बंगला देश को असाम प्रदेश की १७ ००० एकड़ भूमि देने के लिए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] लाने के लिए राज्य सभा में प्रस्तुत किये गए बिल का आज भाजपा ने पुरजोर विरोध किया और इसे असाम में होने वाले चुनावो की मध्य नजर घुसपैठियों के प्रति तुष्टिकरण नीति बताया |
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी पार्टी का यह स्टैंड प्रस्तुत किया |उन्होंने बताया कि बीते दिन तमाम विरोधों के बावजूद राज्य सभा के उपसभा पति ने यह विवादित बिल प्रस्तुत करा दियाइसके अंतर्गत असाम से बँगला देश की सीमा का विवाद सुलझाने का दावा किया जा रहा है| इसके अंतर्गत ७००० एकड़ भूमि भारत को मिलेगी और बंगला देश को १०००० एकड़ भूमि जायेगी|इसके बावजूद भी बंगला देश से जुडी समस्याएं कड़ी रहेंगी
रवि शंकर प्रसाद के साथ पार्टी के असाम से चार सांसद भी थे