Ad

Tag: RajySabha

आतंकवादियों ने११बेशकीमती सुरक्षाकर्मी शहीद किये तो विपक्ष ने संसदीय कार्यवाही ठप्प करके १० करोड़ का नुक्सान किया

[नई दिल्ली]आतंकवादियों ने११बेशकीमती सुरक्षाकर्मी शहीद किये तो विपक्ष ने संसदीय कार्यवाही ठप्प करके १० करोड़ का नुक्सान किया
देश की सीमाओं पर आतंकवादी+नक्सली हमलों के बीच राजधानी में कांग्रेस के न्रेतत्व में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमले जारी रखे | जे &के की सीमा पर ११ बेशकीमती सुरक्षा कर्मी शहीद हुए जबकि संसद की कार्यवाही ठप्प होने से देश को ८ से १० करोड़ रुपये प्रतिदिन की हानि हुई है|
केंद्र सरकार के मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के एक विवादित बयान को लेकर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के न्रेतत्व में चार दलों ने मुह पर काली पट्टी बांध कर संसद के भीतर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया| प्रदर्शन कारी सांसद लोक तंत्र की दुहाई देते हुए अपनी आवाज के दबाये जाने के आरोप लगा रहेथे+इसके आलावा साध्वी निरंजन ज्योति की बर्खास्ती की मांग कर रहे थे |काले धन की वापिसी के लिए भी सरकार पर छींटाकशी की गई|गौरतलब है कि साध्वी निरंजन ज्योति ने दिल्ली की एक चुनावी सभा में रोबर्ट वढेरा पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस को गाली दे डाली थी |जिसे लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया इस पर साध्वी ने सदन में माफ़ी मांग ली उसके पश्चात प्रधान मंत्री के स्टेटमेंट की मांग को लेकर राज्य सभा की कार्यवाही ठप्प की गई |कल राजयसभा और आज लोक सभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्तव्य दे दिया उसके पश्चात भी विपक्ष अड़ा रहा और आज संसद के बाहर आ कर मुंह पर कालीपट्टी बाँध कर प्रदर्शन किया |इस आपा धापी में राज्य सभा की कार्यवाही आज सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस पर भी ठप्प रही |लोक सभा से भी कांग्रेस ने बहिष्कार किया |उधर जे &के के उरई और श्रीनगर में आतंकवादियों के हमलो में ११ सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए और छह आतंकवादी भी मार डाले गए |
प्रधान मंत्री का लोक सभा में दिया गया वक्तव्य
“संसद में मसला उठने से पहले, जब मेरी पार्टी के MPs की मीटिंग हुई थी, उसमें मैंने बड़ी कठोरता के साथ, ऐसे शब्दों का प्रयोग, ऐसी भाषा का प्रयोग न करने पर, हिदायत भी दी थी, अपनी नाराजगी भी प्रकट की थी | और कोई भी ऐसी चीज़ों को approve नहीं कर सकता है | बाद में, मंत्रीश्री ने माफ़ी मांगी है, मंत्रीश्री नए भी हैं, उनके सामजिक background को भी हम जानते हैं – गाँव से हैं – और उन्होंने क्षमा मांगी है और इस सदन में वरिष्ठ जनों का यह कर्त्तव्य रहता है कि इतने बड़े सदन के सामने हमारा एक साथी जब क्षमा मांगता है, तो हमें भी उदारता बतानी चाहिए| मैं लोक सभा के सभी सदस्यों का आभारी हूँ कि उन्होंने सदन को चलने दिया है| और मैं इस बात पर पूरे सदन को भी – और हम सबका सार्वजनिक जीवन में जो रोल है – यह दायित्व मानता हूँ कि मर्यादायों को हम सबको स्वीकार करना चाहिए, और उन मर्यादायों में रह कर ही अपनी बातें – चाहे अन्दर हों चाहे बाहर हो – हमें बोलनी चाहिए. और उसमें कोई विवाद नहीं हो सकता है | मैं मानता हूँ कि जब मंत्रीश्री ने क्षमा मांगी है और एक नए मंत्री ने, तो सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी, अपने-अपने दल के लोग जो वहां बैठे हैं उनको भी, अनुरोध करना चाहिए और इस विषय को समाप्त करके देश हित में अपने काम को आगे बढ़ाना चाहिए |”

संसद में आज कल कांग्रेस और भाजपा में प्रश्नों के माध्यम से एक अजीब सा आतंकवाद चल रहा है

[नई दिल्ली]संसद में आज कल एक अजीब सा आतंकवाद चल रहा है| प्रमुख विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा में आये दिन एक दूसरे को डाउन करने या कहें कि एक दूसरे की पोल खोलने के लिए एक दूसरे पर सवाल दागे जा रहे हैं और ग्यारह से बारह बजे का प्रश्न काल का समय बेमानी साबित हो गया है|वैसे तो यह रोजाना का दृश्य है लेकिन सोमवार को विशेष रूप से दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी|इस दौरान नमक मजदूरों से सम्बंधित प्रश्न उठा कर पिछली यूं पी ऐ सरकार के गरीबी हटाओ के नारे की पोल भी खोलने का प्रयास किया गया |
गुजरात के सांसदों ने लोक सभा में नमक मजदूरों की व्यथा को उठाया| सांसदों ने देश में लगभग ४० लाख नमक मजदूरों के लिए आवास सम्बन्धी नीति पर प्रश्न किये |इस पर मंत्री एन एस तोमर ने बताया कि पिछली सरकार के दौरान नमक मजदूरों के लिए ५० हजार रुपयों की लागत के ५ हजार घर बनाने के लिए प्रावधान किया गया था इसमें से ४५ हजार रुपये केंद्र और शेष ५ हजार रुपये राज्य सरकारों द्वारा दिए जाने थे |कुछ राज्य सरकारों दवारा मूल्य वृद्धि को लेकर राशि बढ़ाये जाने की मांग की गई थी जिसे गरीबों की और गरीबों के लिए सरकार ने स्वीकार नहीं किया जिसके फलस्वरूप लगभग २५ करोड़ रुपये की गरीबों के लिए यह आवासीय योजना परवान नहीं चढ़ सकी और यह प्रोजेक्ट बंद पड़ा है| एक अन्य सभासद ने कहा कि नमक गुजरात में पकाया जाता है लेकिन इनके मंत्रालय के कमिशनर की कचहरी राजस्थान में है क्या उसे गुजरात में ट्रांसफर करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन हों तो मंत्री का उत्तर ही नकारात्मक रहा |
राज्य सभा में कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी ने हिंदी पर प्रश्न पूछ कर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया जिसे गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने बढ़ी चतुराई से विफल कर दिया|हिंदी के विकास सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री ने बताय कि केंद्र सरकार देश के सभी भाषाओं की समृद्धि को वचन बद्ध है|गौरतलब है कि सरकार के गठन होने के कुछ दिन में ही हिंदी को लेकर बवाल खड़ा हो गया था उसकी पुनरावृति टाल दी गई| राज्य सभा में गृह मंत्री पर अनेकों प्रश्नों की बौछार की गई और गृह मंत्री ने भी धैर्य से उन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया यहाँ तक कि भूखे रहने का दावा करने वाले वाम पंथी सीता राम येचुरी डिनर के लिए अनुग्रह करते रहे

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हरित हवाई अड्डे के स्‍थल की स्‍वीकृति

हरित हवाई अड्डे के निमार्ण के लिए मैसर्स प्रकाशम एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को स्‍थल स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है|
नागर विमानन राज्‍य मंत्री श्री के सी वेणुगोपाल ने राज्‍य सभा में पूछे गए एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हरित हवाई अड्डे के निमार्ण के लिए मैसर्स प्रकाशम एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को स्‍थल स्‍वीकृति दे दी है।
राज्य मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान सरकार पुद्दुचेरी के कराईकाल में, महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले के शीर्डी में और केरल के एरनमुला में तीन हरित हवाई अड्डों को स्‍वीकृति दे चुकी है। हैदाराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से एक हरित क्षेत्र हवाई अड्डे को पहले से ही संचालित किया जा चुका है।

एमबीबीएस सीट घोटाले में सजा पाए काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त

कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है।यह भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा होने के कारण किया गया है
राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को मसूद की सदस्यता एक अकटूबर 2013 से समाप्त कर दी , इसी दिन 22 साल पुराने मेडिकल भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी को चार साल की सजा सुनाई है
इस प्रकार रशीद मसूद सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यसभा सदस्यता खोने वाले पहले राजनेता हैं।
गौर तलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को आदेश दिया था कि दो साल से ज्यादा सजा पा चुके सांसद और विधायक चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे और उनकी सदस्यता भी रद्द हो जाएगी।इस निर्णय को पलटने के लिए लाये गए आर्डिनेंस को भी वापिस ले लिया गया है इसीलिए अब इसकी तलवार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू नेता जगदीश शर्मा पर भी लटक रही है। लोकसभा ने इन्हें भी अयोग्य करार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लालू यादव और शर्मा को चारा घोटाले में सजा मिल चुकी है।
बताते चलें कि रशीद मसूद को 22 साल पुराने एमबीबीएस सीट घोटाला मामले में सितंबर में दोषी पाया गया था। कोर्ट ने इस मामले में 16 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई थी। मसूद को चार साल की सजा के साथ ६०००० रुपए जुर्माना लगाया गया था।
घोटाले के समय रशीद मसूद केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री थे।उनके कार्यकाल में 1990-91 के शैक्षिक सत्र में केंद्रीय पूल से त्रिपुरा के लिए आवंटित सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्रों को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाकर फर्जीवाड़ा किया गया था।