Ad

Tag: RALOD

रालोद सुप्रीमो चौ.अजित सिंह कोविड-19 से जंग हारे

(दिल्ली) रालोद सुप्रीमो चौ.अजित सिंह कोविड-19 से जंग हारे
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री 82 वर्षीय चौधरी अजित सिंह का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से निधन हो गया। परिवार ने यह जानकारी दी।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘चौधरी अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने आखिर तक इस महामारी से मुकाबला किया और आज सुबह, छह मई 2021 को आखिरी सांस ली।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अपने पूरे जीवनकाल में चौधरी साहब को आपका भरपूर प्यार और सम्मान मिला। आप सभी के साथ यह संबंध उनके लिए प्रिय थे और उन्होंने आपके कल्याण के बारे में हमेशा सोचा और कोशिश की।’’
जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘ हमारा देश भयावह महामारी से गुजर रहा है। इसलिए मेरा उन सभी से अनुरोध है जो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने को इच्छुक हैं, कृपया अपने घरों में रहें। हम सभी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करें ताकि हम खुद और आसपास के सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहें। यह चौधरी साहब के प्रति बेहतरीन सम्मान होगा और साथ-साथ कोरोना योद्धाओं के लिए भी, जो दिन रात हमारी रक्षा के लिए काम कर रहे हैं।’’
चौधरी अजित सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राहुल गांधी,श्रीमती सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी प्रमुख आखिलेश यादव ,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,पँजांब के मनप्रीत बादल,और अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।
फ़ाइल फोटो

रालोद खोए वोटबैंक को हासिल करने को किसानबलिदानस्मारक बनाएगा

(नई दिल्ली) #रालोद पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अपने खोए वोटबैंक को हासिल करने को #किसानबलिदानस्मारक बनाएगा ।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के आफिस के लिए रखी एक एकड़ भूमि पर यह स्मारक बनाया जा सकता है ।मालूम हो कि किसानो के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के परिवार का यह राजनीतिक गढ़ माना जाता रहा है लेकिन बीते कुछ चुनांवों में पार्टी को लगातार शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।यहां तक कि चौधरी चरणसिंह के पुत्र और पौत्र भी अपनी सीट नही बचा पाए। जाट और किसान भजपा के कमल की और झुक गए। अब कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन से पुराने वोट बैंक को वापिस हासिल करने को उम्मीद जगी है।
जयंत चौधरी ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए कहा
“141 दिन, 350 से ज्यादा किसान शहीद!
आने वाली पीढियां खेती-किसानी बचाने के लिए त्याग को याद रखें!
#मेरठ क्रांति भूमि पर ‘किसान बलिदान स्मारक’ का निर्माण करेगा राष्ट्रीय लोकदल!
जो design में सहयोग करना चाहते हैं सम्पर्क करें kisanmemorial@gmail.com को लिखें।
#FarmersProtests”

कमल की मुरझाहट रोकने को लोकल लीडर फैल होते दिखे तो केंद्र से बालियान आये

भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया आज तो मजा आ गया।ओए हसाडे धाकड़ केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने जिला विकास और समन्वय समिति की बैठक में सभी अकर्मण्य अधिकारियों को धो डाला । ओए अतिक्रमण कराने और बिजली की चोरी करा रहे ऑफिसर्स की तो जम कर क्लास ले डाली। ओए हद ही हो गई।स्टील के कूड़ेदान हों या सड़क निर्माण या गंगावाटर ट्रीटमेंट प्लांट सभी मे अंधेर मचा रखा है।
झल्ला चतुर सेठ जी!स्थानीय समस्यायों को लेकर कमल की मुरजाहट रोकने में लोकल लीडर फैल होते दिखे तो केंद्र से बालियान आये
चलो पिछली मीटिंग के एक साल बाद ही सही ये तो आपलोगों ने स्वीकारा कि स्थानीय पार्षद+सांसद+विधायकों की टोली कुछ नही कर पा रही।इसीलिए केंद्र से मॉनिटर बालियान को बुलवाना पड़ा।लेकिन रब्ब झूट ना बुलवाये जब जाट नल खींचने को खिसकते नजर आए तो कमल बचाने को जाट नेता को सामने ले आये।अच्छा है।चुनांवों से पहले सतर्क रहिये सुरक्षित रहिये

जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

रालोदाईचिंतक

 जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

ओए झल्लेया!बहुत हो लिया।ईब किसानों का उत्पीड़न और बर्दाश्त नही हो रहा। इबलो तो किसानों को अंधाधुंध चुनावी बक्से भरने के बजाय अपने सियासी हित के लियो लाईन खींचनी जरूरी हो गई है।
झल्ला
झल्लाचौधरी साहिब!तुस्सी गल्लां तो उंगली उठा के चंगी चंगी कर रहे हो लेकिन इन आंदोलनों से जो सियासी जमीन आप जी को मिलती हैं उसे भुनाने के लिए लकीरें बदलने में मार खा जाते हो।सो बिखरे तिनको को समेटने के लिए लकीरों की सियासत समझो
फ़ाइल फ़ोटो

राहुल अमेठी बचाने औरअजित अपनी चौधराहट कब्जाने को मैदान में उतरेंगे

[नयी दिल्ली]राहुल अमेठी बचाने और अजित अपने गढ़ को कब्जाने को मैदान मैं उतरेंगे
कांग्रेस के मजबूत गढ़ अमेठी से एक बार फिर राहुल बनाम स्मृति ईरानी में रोचक मुकाबिला होने की उम्मीद हैं
भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
तो ऐसी ही रोचकता मुजफ्फरनगर में लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकती है
यहाँ भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह रालोद के प्रमुख हैं और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के वारिस हैं |
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी को ही टिकट दिया गया है।
श्रीमती ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।
वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और
श्रीमती ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।
smriti clean india इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा थालेकिन पराजय के पश्चात् भी उन्होंने अमेठी में आना जाना और विकास कार्य जारी रखे |अब ये प्रयास वोटों को खींच पाएंगे ये चुनावों के नतीजे ही बताएँगे
उधर चौधरी अजित सिंह मोदी लहर में प्रदेश में अपनी चौधराहट बचाने में नाकामयाब रहे जिसके फलस्वरूप उन्हने दिल्ली आवास भी छोड़ना पढ़ा |इसके पश्चात् चौधरी अजित के पुत्र जयंत चौधरी ने कमान संभाली और मथुरा से हारने के पश्चात् भी अपने पारम्परिक वोट बैंक को साधने में जुट गए
सूत्रों की माने तो उन्होंने जाट लैंड में सहानुभूति प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं| इस उपलब्धि को वोटों में कितना तब्दील कर पाएंगे ये तो नतीजे ही बताएँगे लेकिन वर्तमान सांसद और मंत्री बालियान [जाट] और अजित सिंह में रोचक मुकाबिले की उम्मीद तो है
फाइल फोटो

सपा +बसपा गठबंधन के दरवाजे ,कांग्रेस+रालोद+शिवपाल के लिए नहीं खुले

[लखनऊ,यूपी] बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सपा अध्यक्ष अखिलेशयादव के साथ आयौजित अपनी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जिस गठबंधन की घोषणा की उसके दरवाजे कांग्रेस ,शिवपाल यादव और रालोद के लिए बन्द दिखाए
कांग्रेस को बसपा की वोटकटुआ और शिवपालयादव को भाजपा के पैसे का खेल बताया |
कांग्रेस की बात पर अखिलेश असहज दिखे मगर चाचा शिवपाल के नाम पर खिलखिला कर हंसते दिखाई दिए|
लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा के इस गठबंधन के दोनों सहयोगियों ने यूपी की ८० सीटों में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया|
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया ।
इस गठबंधन से दोनों ही दलों ने कांग्रेस को अलग रखा लेकिन कहा कि वे अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। इन सीटों का प्रतिनिधित्व क्रमश: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी करती हैं।बेशक कांग्रेस के लिए दरवाजे नहीं खुले मगर खिड़की जरूर खुली रखी गई है|
गठबंधन ने दो अन्य सीटें छोटे दलों के लिए छोड़ी हैं।
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन का ऐलान करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस गठबंधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ जाएगी।
गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किये जाने के बारे में मायावती ने कहा कि उनके शासन के दौरान गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई ।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह सपा—बसपा का केवल चुनावी गठबंधन नहीं है बल्कि गठबंधन भाजपा के अत्याचार का अंत भी है । ‘भाजपा के अहंकार का विनाश करने के लिए बसपा और सपा का मिलना बहुत जरूरी था ।’

रालोद के निष्काषित [एकमात्र]विधायक ने भाजपा का दामन थामा

[लखनऊ,यूपी] रालोद के निष्काषित [एकमात्र]विधायक ने भाजपा का दामन थामा| किसी समय छपरौली को च चरण सिंह की छपरौली कहा जाता था लेकिन अब यह गढ़ भी ढह गया |च. चरण सिंह के पुत्र च. अजित सिंह की पार्टी रालोद के एक मात्र विधायक
सहेंद्र सिंह रमालाअपने सैंकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गये।
बागपत जिले की छपरौली सीट से चुने गये रालोद विधायक सहेंद्र सिंह रमाला भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के समक्ष पार्टी में शामिल हुये। इस पाला बदलने से रालोद की बची खुची छवि को ठेस पहुँच सकती है
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष शुक्ला के अनुसार ‘कैराना और नूरपुर का उपचुनाव घोषित हो चुका है। सहेंद्र सिंह रमाला के पार्टी में शामिल होने से इन दोनों सीटों पर पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी दोनों सीटों पर निश्चित ही विजय हासिल करेगी।’ कैराना लोकसभा सीट और नूरपूर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी।
मालूम हो के विधायक रमाला को राज्यसभा में क्रास वोटिंग के कारण पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है।

मायावती ने राज्यसभा चुनाव में हार के लिए “रालोद” पर भी भड़ास निकाली

[नई दिल्ली]मायावती ने यूपी में राज्य सभा चुनाव में हार के लिए “रालोद” पर भड़ास निकाली |राज्यसभा के लिए हुए चुनावों में बसपा के एक मात्र उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर की हार पर प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए कहा के रालोद ने जानबूझ कर अपना एक मात्र वोट निरस्त कराया |अब इस दल पर विश्वास नहीं किया जा सकता|उन्होंने बताया के रालोद के सदस्य ने बसपा के उम्मीदवार को वोट देने के बजाय भाजपा और बसपा दोनों के नाम के आगे निशान लगा आकर अपने खुद के वोट को निरस्त करा लिया जिसके फलस्वरूप बसपा के उम्मीदवार की जीत से दूरी बनाई गई|

रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई सवाल पर लगाया

[लखनऊ,यूपी ]रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई पर सवाल लगाया
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गंगा सफाई अभियान पर खर्च हो चुके अरबों रुपयों पर सवाल उठाया
रालोद ने प्रधानमंत्री के बयानों का उपहास उड़ाते हुए कहा के पी एम् ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है। मां का इतना ध्यान रखा गया कि वाराणसी में गंगा भीषण गर्मी में घाटों से दूर होती थी, जो अब जाडों में ही घाटों से दूर जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तलहटी की रेत और गंदगी नहीं निकाली गयी तथा ‘मां गंगा के बेटे’ ने उनकी सुध लेने का प्रयास नहीं किया। केवल औपचारिकता में जिस प्रकार अपनी जन्म देने वाली मां से मिलने जाते हैं, उसी प्रकार मां गंगा का भी ध्यान रखा।
प्रदेश की योगी सरकार अभी तक इस सन्दर्भ में कोई ठोस योजना प्रस्तुत नहीं कर सकी है। तालाबों और खलिहानों पर दबंगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं जिससे छोटे और सीमान्त किसानों के पास सिंचाई के साधनों का अभाव है।

RLD’s Jayant Chaudhary Violates Model Code Of Conduct:Booked

[Muzaffarnagar,UP] Jayant Chaudhary Violates Model Code :Booked
RLD general secretary Jayant Chaudhary and party candidate from Shamli, Bijender Malik, have been booked for violation of the model code of conduct in Shamli district,
The two RLD leaders were booked in connection with their election rally in Kanjerheri village under Babri police station in the said district,
As per Local Police ,Both Chaudhary, son of RLD chief Ajit Singh, and Malik have been booked for holding public meeting without prior permission from the administration,
File,Symbolic,Photo