Ad

Tag: Ramadan

Prez Trump Pray For Comfort & Reassurance in Holy Ramadan

Prez Trump Pray For Comfort & Reassurance in Holy Ramadan
President of USA ,in his Message said
“I wish all Muslims, both in the United States and across the world, a blessed and peaceful Ramadan.”
For millions around the globe, this holy month is an opportunity to renew and strengthen their faith through rigorous fasting, devout prayer, reflective meditation, reading the Quran, and charitable deeds. These acts are closely aligned with the universal values that the Islamic faith promotes—peace, kindness, and love and respect for others.
Over the past months, we have seen how important the power of prayer can be during challenging times. Today, as the holy month of Ramadan commences, I pray that those who are observing this sacred time find comfort and reassurance in their faith.

Taliban Suicidal Group,During Ramadan,Attack Afghan Parliament :PM Of India Condemns

[New Delhi,Kabul]Taliban Suicidal Group ,During Ramadan,Attack Afghan Parliament PM Of India Condemns.
.Taliban militants launched an assault on the Afghan parliament today, triggering gunfire and explosions and sending lawmakers scurrying for cover in chaotic scenes relayed live on television.
The attack came as the Afghan president’s nominee for the crucial post of defence minister was to be introduced in parliament and ended two hours later when all seven attackers, including a suicide car bomber, were dead.
The assault on such a high-profile target in downtown Kabul raises fresh questions about security as Afghan forces battle a resurgent Taliban for the first time without the aid of NATO forces, who ended their combat mission in December.
The Taliban launched a countrywide offensive in late April, stepping up attacks on government and foreign targets in what is expected to be the bloodiest fighting season in a decade.
The militants recently rebuffed requests from senior Afghan clerics to halt attacks during the fasting month of Ramadan even as a surge in violence has sent civilian casualties soaring.
A group of suicide attackers last tried to storm parliament in 2012 as they launched coordinated attacks in several parts of the capital, including several diplomatic enclaves.
.The Taliban, toppled from power in the 2001 US invasion of Afghanistan, swiftly claimed responsibility for the latest attack.
Zabihullah Mujahid tweeted “Several mujahideen have entered the parliament building,”
“The attack happened at a time when the defence minister was being introduced.” Police denied that Taliban fighters had breached the high-security complex.
The Prime Minister Of India Narendra Modi has condemned this attack
Shri Modi Said “The attack on the Afghanistan Parliament is a despicable and cowardly act. There is no place for such attacks in a democracy.
My prayers are with those injured. We stand shoulder to shoulder with the people of Afghanistan in this hour”

PM Of India Conveyed Good Wishes for Holy Month of Ramadan to Pak+Bdesh+Afgan

Prime Minister Of India Conveyed Good Wishes for Holy Month of Ramadan to Pakistan+Bangladesh
Prime Minister Narendra Modi spoke on telephone to Prime Minister Sheikh Hasina of Bangladesh+Prime Minister Nawaz Sharif of Pakistan and Afgan President Dr. Ashraf Ghani Ahmadzai
He conveyed the good wishes for the holy month of Ramadan to them and their people. He expressed hope for peace, tranquility and harmony in their countries and in the region during this month of piety and prayers.
He thanked Prime Minister Sheikh Hasina for his successful visit to Bangladesh and the extraordinary hospitality, friendship and goodwill that he received from the people and government of Bangladesh.
He expressed confidence that the visit has set the stage for a new era in bilateral cooperation and regional partnership between the two countries.
He reiterated to Prime Minister Sharif his message of peaceful, friendly and cooperative relations between the two countries.
Prime Minister assured President Ghani of India’s steadfast commitment to support Afghanistan in its efforts to build a peaceful, stable, secure and prosperous nation.

कांठ स्कोर बराबर करने के लिए सहारनपुर में विशेष प्रशिक्षित गुट को छूट तो नहीं दी गई दी गई ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उजड़ा हुआ सहारनपुरिया

ओये झल्लेया इन दंगाइयों ने अपनी नफरत की आग में हसाड़ी रोजी रोटी को भी स्वाह कर दिया और ये जो हुकमरान हैं हाथ पर हाथ धरे चल चित्र का आनंद ले कर मात्र कमेंट्री करने में लगे हुए हैं|ओये इन बेलगाम दंगाइयों ने अकर्मण्य नौकर शाही +नासमझ शासकों की शह पर पहले मुजफ्फर नगर फिर कांठ और अब हसाडे शांत सहारनपुर को भी अशांत बेसहारा कर दिया तीन निर्दोष लोग मरे गए अनेकों घायल कर दिए गए और तो और दुकानों + घरों को लूटा तक गया नाम पूछ पूछ कर खुले आम गोली मारी गई | ये तो हसाडे लिए दूसरा पाकिस्तान बन गया ओये इन्होने तो हसाडे पवित्र गुरुद्वारा साहब की जमीन को भी कब्रिस्तान बना दिया|ओये कंद्र सरकार+कांग्रेस सरकार+ पंजाब सरकार और यहाँ तक कि अकाल तख्त साहब भी इन दबंगों से न्याय नहीं दिला पा रहे

झल्ला

मेरी संवेदनाएं |झल्ला प्रश्न है|मुजफ्फर नगर और कांठ का स्कोर बराबर करने के लिए सहारनपुर में दंगाइयों के एक विशेष प्रशिक्षित आयातित गुट को खुली छूट देकर रमजान महीने में कहीं सियासी सवाब तो नहीं कमाया जा रहा ?

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के दर्शनाभिलाषी ७ अगस्त को मायूस रहेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के दर्शनाभिलाषी ७ अगस्त को मायूस रहेंगे| एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सी एम् अखिलेश यादव के लखनऊ के ५. कालीदास मार्ग पर स्थित सरकारी निवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार ७ अगस्त को स्थगित रहेगा|
प्रवक्ता के अनुसार रमजान के मुक़द्दस महीने और ९ अगस्त को संभावित ईद को देखते हुए जनता दर्शन को ७ अगस्त के लिए स्थगित किया गया है|

दुर्गा शक्ति नागपाल के विरुद्ध सुलगाई गई धार्मिक उन्माद की चिंगारी क्या संसद के मानसून सत्र में भड़केगी


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आई ऐ एस और मीडिया वालों ने क्या खावाह्मखः रौला पाया हुआ है?ओये हमने दुर्गा शक्ति नागपाल को रेत माफिया के दबाब में थोड़े न सस्पेंड किया है |भाई वहां तो कोई अवैध रेत खनन नही हो रहा है| प्रदेश में खनन से एक करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है| और वोह सारा सरकारी खजाने में जाता है|ओये रमजान के पवित्र महीने में मस्जिद की दीवार गिराई गई हमें बदनाम करने केलिए अब ये बसपा+भाजपा+रालोद के साथ अपने दामाद को बचाते फिर रहे कांग्रेसी भी जुड़ गए हैं |ये हमारी लोक प्रिय+ स्पष्ट बहुमत वाली सरकार के खिलाफ खुली साजिश है|हमने भी कोई कच्ची गोलियां नही खेली हैं अवैध खनन की शिकायत पर पांच सदस्यीय जांच बैठा दी हैहो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी

झल्ला

ओ हो सरकारे आली आप जितना बोलते जा रहे हो उतना ही अपने ही बुने जाल में खुद ही फंसते भी जा रहे हो|
[१]चलो पहले आप की जांच की जाँच कर ली जाये |आप ने जाँच बैठाई है यह सर मत्थे है लेकिन जाँच की रिपोर्ट के आने से पहले ही जांच बैठाने वाले प्रदेश खनन मंत्री ने अवैध खनन के अस्तित्व को ही नकार दिया है| अधिकारी के निलंबन को जायज ठहरा दिया है|आप समझ रहे हैं न मेरी बात ?
[२]दूसरे आप कह रहे हैं के रेत खनन माफिया का कोई दबाब नही है उधर मुख्य आरोपी आपके कद्दावर मंत्री भाटी जी सीना ठोक कर दावा करते फिर रहे हैं के मात्र ४१ मिनट में एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल के सस्पेंशन आर्डर अधिकारियों को सर्व करा दिए |इस दावे का समर्थन हरदोई नरेश अग्रावल करते फिर रहे हैं
[३] भैय्या जी आप मस्जिद गिराने का आरोप लगा रहे हो तो ये बताओ के अगर मस्जिद की दीवार गिराई गई तो[अ] वोह डी एम् के निर्देश पर गिराई गई[आ] सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए गिराई गई|[इ] गावं वालों ने खुद ही दीवार गिराई|इसके बावजूद भी आप ये मानते हो के इससे आपके वोट बैंक को धक्का लग सकता है या फिर आप इस मुद्दे को रंग देकर सियासी लाभ ले सकते हो तो आपने गिरी हुई दीवार को बनवाया क्यूं नही|आप केवल इसका इस्तेमाल ही करने में जुटे हुए हो| मेरी बात पहुँच रही है के नही???
[४]आप अब कह रहे हो के कांग्रेस अशोक खेमका के समर्थन में क्यूं नही आरही शाद आप का इशारा रॉबर्ट वढेरा की तरफ है तो आप ये मान रहे हो के आप भी अपने किसी न किसी राजनीतिक दामाद को बचाने के लिए जुगाड़ लगा रहे हो????
अगर ऐसा है तो बेहद खतरनाक है | जिस तरह से आपकी समाजवादी पार्टी ने असामजवादी ढंग से एक ईमानदार महिला अधिकारी के विरुद्ध धार्मिक उन्माद की चिंगारी सुलगाई है और चारों तरफ से मंत्री और संतरी उसे हवा दे रहे है वोह देश के लिए बेहद घातक है |अगर इस ईमानदार महिला अधिकारी की आहों में दम है तो संसद के मानसून सत्र में उसकी सिसकियाँ जरूर गूंजेंगी |और मत भूलो के मारी हुई खाल की सांस से भी लोहा भस्म हो जाता है |

भाजपा ने भी रमजान के पवित्र महीने में बिजली आपूर्ति की मांग उठाई

भाजपा ने भी रमजान के पवित्र महीने में ,बिजली आपूर्ति की मांग उठा कर ,सर्व धर्म समभाव की विचारधारा में छलांग लगा दी है|मेरठ में भाजपा के अल्प संख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष कुंवर बासित अली ने पश्चिमांचल विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिख कर कहा है कि रमजान के पवित्र माह में जनपद मेरठ में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए जिससे रोजेदारों को सहरी और रोजा इफ्तारी के समय सही बिजली आपूर्ति मिलती रहे|

बराक ओबामा ने विश्व के डेड़ बिलियन मुस्लिम समाज को पवित्र रमजान माह की शुभ कामनाएं दी

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने पवित्र रमजान[ Ramadan] माह पर अपनी और मिशेल [ Michelle ]पत्नी की तरफ से अमेरिका और विश्व के मुस्लिम समाज को शुभ कामनाएं दी हैं|विश्व के १.५ बिलियन [ 1.5 billion Muslims, ]मुस्लिम समाज द्वारा रमजान माह में रोजा[ FAST ] रख कर श्रद्धा से भक्ति की जाती है | सर्व विदित है कि पवित्र रमजान माह में गौरव +अवसर +स्वतंत्रता + भाई चारे के अविवादित मानवीय अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर मिलता है|इन वैश्विक मूल्यों को लेकर मिडिल ईस्ट +नार्थ अफ्रीकाके अलावा मिलियंस रिफ्यूजियो द्वारा भी अपने घरों से दूर होने के उपरान्त भी रोजा रखा जाता है| रमजान माह में मुस्लिम समाज अमेरिका में वैभव +सम्पन्नता के लिए विज्ञान+ सरकार में उल्लेखनीय यौगदान दे रहे हैं|
प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि प्रत्येक रमजान में पिछले चार वर्षों से वाइट हाउस में रोजा इफ्तार कार्यक्रम[ Iftar dinner ] का आयोजन करने का सौभाग्य मिल रहा है|इस वर्ष भी देश की सम्रद्धि में यौगदान करने वाले मुस्लिमों का स्वागत किया जायेगी|
courtesy white house
.