Ad

Tag: RamLilaGround

अरविन्द केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी और सरकार में लाइन खींची मगर टोपी पहन सीएम कुर्सी पर जा बैठे

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने आज फिर एक सियासी गलती की |
शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने दफ्तर कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की टोपी पहन कर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए
उनके साथ उपमुख्य मंत्री मनीष सिसौदिया और कुछ अन्य मंत्रीगण भी थे। बेशक केजरीवाल ने थोड़ी देर के पश्चात आम आदमी पार्टी की टोपी उतार कर रख दी।लेकिन तब तक उपस्थित मीडिया के कैमरों ने अपना काम कर लिया |
गौरतलब है कि सीएम एक संवैधानिक पद है,जो पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करता है।
राम लीला मैदान में शपथ ग्रहण करने के पश्चात जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सरकार के कार्यों में दखल अन्दाजी नहीं करने उपदेश केजरीवाल ने मीडिया को दिया था|सम्भवत पार्टी चलाने के लिए तो मीडिया कि उन्हें जरूरत है जबकि सरकार चलाने के लिए वोह मीडिया को रोड़ा मानते हैंलेकिन इसके बाद अपने कार्यालय में पहुँच कर खुद ही अपने उपदेश को भूल गए और आम आदमी पार्टी कि टोपी को सिर पर रख कर ही उन्होंने सीएम कुर्सी पर बैठ कर अभिवादन स्वीकारे|
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ठीक एक साल पहले आज ही के दिन लोकपाल के मुद्दे पर इस्तीफा दिया था| उसी १४ फ़रवरी की तारीख में ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के आठवें सीएम के रूप में शपथ ली।
उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल तथा छह अन्य मंत्रियों को भारी भीड़ की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।मनीष सिशोदिया +आसिम अहमद खान+सतेन्द्र जैनसंदीप कुमार+गोपाल राय+जे एस तोमर को भी शपथ दिलाई गई
अपने भाषण में अरविन्द केजरीवाल अनेकों मुद्दों पर पार्टी और सरकार में दूरी बनाते भी दिखाई दिए|उन्होंने पार्टी के नेताओं द्वारा अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की भाषण बाजी से किनारा किया|चुनावी घोषणाओंके लिए डेट लाइन बताने से बचे
बातों बातों में केजरीवाल ने बढे २ बंगले और सरकारी गाड़ी के उपयोग को सरकार चलाने के लिए आवश्यक बता कर जनता को विश्वास में लेने और मीडिया से ये मुद्दे छीनने के प्रयास किये |
जहां उन्होंने चिकित्स्कों को पार्टी के टोपी धारियों से और व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से अभय दान दिया वहीँ
पांच साल का कार्यकाल मिलने की दलील देते हुए उन्होंने जन लोक पाल के लिए कोई निश्चित डेट लाइन नहीं दी |हाँ उन्होंने दिल्ली को भ्र्ष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के सपने जरूर दिखाए|
आज के भाषण के मुख्य बिंदु निम्न रहे
[१]टोपी पहनकर गुंडागर्दी करने वालों को पुलिसवाले न बख्शें।
[२]कोई रिश्वत मांगे तो मना नहीं करना। सेटिंग कर रिकॉर्ड कर लेना।
[३]सरकार पर समय सीमा का दबाव न बनाए मीडिया।
[४]हमारे मंत्री और विधायक 24 घंटे काम करेंगे।
[५]हम दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजधानी को सुरक्षित बनाएंगे, जिसमें सभी धर्म के लोग अपनेद का सुरक्षित महसूस कर सकें।
[६]हारी सीटों पर भी बिना भेदभाव के काम करेंगे।
[७]दिल्ली के व्यापारियों का दिया आश्वासन दिया कि आज से कोई भी आपको तंग नहीं करेगा। आप बस स्वेच्छा से पूरा टैक्स भरें।