Ad

Tag: RandeepSinghSurjewala

कांग्रेस १७वीं लोक सभा हारने के पश्चात् महंगाई की तरफ लौटी

[नयी दिल्ली]कांग्रेस १७वीं लोक सभा हारने के पश्चात् महंगाई की तरफ लौटी
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ नई सरकार लाई, बढ़ती महँगाई। खाद्य उत्पादों के कीमतों में उछाल, घरेलू बजट बिगड़ा इस साल ! ख़र्चा बढ़ा, बचत कम, भाजपा ने निकाला जनता का दम।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जन-जन है त्रस्त, हमारे हुक्मरान मस्त!’’
हरियाणा में बेरोजगारी के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से जुड़ी एक खबर को लेकर सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा- बेरोज़गारी जमाओ पार्टी देश में बेरोज़गारी 45 सालों में सबसे ज़्यादा! हरियाणा में बेरोज़गारी दर देश के स्तर से भी कहीं अधिक। यही खट्टर सरकार की 4.5 सालों की उपलब्धि है।’’

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया की आर्मी अस्पताल में हालत स्थिर

[नयी दिल्ली]कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया की आर्मी अस्पताल में हालत स्थिर
कांग्रेस के अनुसार श्रीमती सोनिया गाँधी की हालत स्थिर, है और अस्पताल में रखी जा रही है उनकी सेहत पर निरंतर नजर
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत आज ‘स्थिर’ है और वह आर्मी रिसर्च एवं रेफरल हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में हैं। सोनिया को कल देर रात तेज बुखार के चलते यहां भर्ती कराया गया था।
अस्पताल की ओर से सोनिया गांधी की सेहत के संबंध में कोई जानकारी अभी जारी नहीं की गई है लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि चिकित्सकीय देखरेख में उनकी हालत सुधर रही है।
कांग्रेस प्रमुख सोनिया [६९] कल आधी रात के करीब दिल्ली लौट आई थीं।
उन्हें बीमार होने की वजह से वाराणसी में आठ किलोमीटर का रोडशो बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया सेल के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बयान में कहा, ‘‘कल ही उन्होंने [सोनिया] कहा था कि वह जनता से मिलने के लिए और ‘‘काशी विश्वनाथ जी के ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करने के लिए’’ वाराणसी लौटकर आएंगी। लौटने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकीय देखरेख में उनकी हालत सुधर रही है।”

खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’:कांग्रेस फिर बंटी

[चंडीगढ़,हरियाणा] खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’
हरियाणा का यह कॉरपोरेट केंद्र गुड़गांव अब ‘गुरग्राम’ के नाम से जाना जाएगा।
भाजपा सरकार ने दावा किया कि इलाके के लोग इस संबंध में इस चेंज की मांग कर रहे थे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार नाम बदलने का फैसला कई मंचों से मिले ज्ञापन के आधार पर किया गया जिसमें कहा गया था कि गुड़गांव का नाम ‘गुरग्राम’ रखना उचित होगा।
इस बारे में लोक कथा है कि गुड़गांव का नाम गुर द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है। वह कौरवों और पांडवों के गुरु थे।
यह गांव उनके छात्रों–पांडवों ने उन्हें गुरदक्षिणा में दिया था और इसलिए इसका नाम गुरग्राम पड़ा जो बाद में विकृत होकर गुड़गांव हो गया।
‘‘हरियाणा भागवत गीता की ऐतिहासिक भूमि है और गुड़गांव शिक्षा का केंद्र रहा है।’’
’इस फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बदलाव का स्वागत किया, लेकिन पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फैसले की आलोचना की है ।