Ad

Tag: Rashtrapati Bhavan

साउथचीन महासागर में चायनागिरी को धत्ता बताकर वियतनाम निकलवाएगा भारत से ३ ब्लॉक्स से तेल

Narendra Modi meeting the Vietnamese Delegation, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan,[नई दिल्ली]साउथचीन महासागर में चायनागिरी को धत्ता बताकर वियतनाम निकलवाएगा भारत से ३ ब्लॉक्स से तेल
आज का नवीनतम घटना क्रम चीन महासागर में स्वामित्व का दावा कर रहे चीन को परेशान करने वाला हो सकता है|
भारत और विएतनाम में दक्षिण चीन सागर में और अधिक तेल निकालने पर समझौता हो सकता है| गौरतलब है कि चीन द्वारा सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ़ विएतनाम के हिस्से के इस सागर छेत्र में अपने स्मावित्व का दावा किया जा रहा है |अब इस छेत्र में तेल निकालने के लिए भारत की विएतनाम+जापान से नजदीकियां बढ़ रही है और वियतनाम के प्रधान मंत्री न्गूयें टन डुंग आज कल [Nguyen Tan Dung] भारत आये हुए हैं | इन दोनों देशों में साउथ चीन सागर में तेल निकालने के लिए महत्वपूर्ण समझौता हो सकता है |
पीटीआई ने विएतनाम के पी एम के हवाले से यह कहा है कि चीन के विरोध के बावजूद वियतनाम भारतीय जहाज़ों को साउथ चीन सागर में जाने की इजाजत और सहूलियत देगा| ओ एन जी सी की विदेश लिमिटेड शाखा वियतनाम के साउथ चीन सागर में २-३ ब्लॉक्स में कार्य शुरू कर सकता है|
वियतनाम के पी एम अपनी पत्नी मेडम तृण थन्ह कैम [ Madame Tran Thanh Kiem ]के साथ आये हैं |
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम से आये अपने समकक्ष Nguyen Tan Dung का परम्परागत स्वागत भवन में किया पीएम श्री मोदी ने वियतनाम के डेलिगेशन से मुलाकात की
विएतनाम के के पी एम ने परम्परागत गार्ड आफ ऑनर Guard of Honour]का निरीक्षण भी किया
]फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Prime Minister of Socialist Republic of Vietnam, Mr. Nguyen Tan Dung, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 28, 2014.

.

Belgium+Luxembourg+Iceland+Palestine+Croatia Presents Credentials To President Of India

Envoys Of Five Nations Presented Their Credentials To The President of India Shri Pranab Mukheree
Envoys of Belgium, Luxembourg, Iceland, Palestine and Croatia presented their credentials to the President of India, Shri Pranab Mukherjee at a ceremony held in Rashtrapati Bhavan today (September 25, 2014).
The envoys who presented their credentials were: –
1]His Excellency Mr. Jan Luykx, Ambassador of Belgium
2]His Excellency Mr. Sam Schreiner, Ambassador of Luxembourg
3]His Excellency Mr. Thorir Ibsen, Ambassador of Iceland
4]His Excellency Mr. Adnan Mohammed Jaber Abualhayjaa, Ambassador of Palestine
5]His Excellency Mr. Amir Muharemi, Ambassador of Croatia
Source President’s Secretariat
Photo Caption
The Ambassador-designate of Luxembourg, Mr. Sam Schreiner presenting his credentials to the President, Shri Pranab Mukherjee, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on September 25, 2014.

President Releases 8 Commemorative Postage Stamps on 8 Legend Musicians

[New Delhi]President ,Today,released a set of eight Commemorative Postage Stamps on Eight Legend Musicians
The President of India, Shri Pranab Mukherjee released a set of eight Commemorative Postage Stamps on Indian Musicians at a function held at Rashtrapati Bhavan today
The set of stamps brought out by the Department of Posts feature luminaries in the field of classical Indian music namely [1]Pandit Ravi Shankar[2]Pandit Bhimsen Joshi[3]Ms. D.K. Pattammal[4] Pandit Mallikarjun Mansur[5] Ms. Gangubai Hangal[6]Pandit Kumar Gandharva[7]Ustad Vilayat Khan [8] Ustad Ali Akbar Khan.
Speaking on the occasion, the President stated that as we pay tribute to eight of the greatest music maestros of contemporary India, we celebrate their life and work and their matchless legacy.Minister For The Department Shri Ravi Shankar Prasad And Secretary Ms. Kavery Banerjee were also present
photo caption
The President, Shri Pranab Mukherjee releasing a “Set of Eight Commemorative Postage Stamps of Indian Musicians” at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi on September 03, 2014. The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad and the Secretary (Posts) & Chairman, PS Board, Ms. Kavery Banerjee are also seen.

भारतीय रेलवेज की चार महिला खिलाड़ियों के लिए अर्जुन अवार्ड्स २०१४

भारतीय रेलवेज की चार महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न वर्गों में अर्जुन अवार्ड २०१४ स्वीकार किये गए
भारत सरकार ने आज राष्ट्रीय खेलों के लिए पुरुस्कारों को स्वीकृति प्रदान की |रेलवेज के खिलाड़ी एवं उनके वर्ग के नाम निम्न हैं:
[१] . टिंकू लुका [Ms. Tinku Luka]================एथलेटिक्स =========साउथर्न रेलवे
[२] गीतू अन्ना जोस[Ms. Geetu Anna Jose] ========बास्केटबाल ==============
.[३] ममता पुजारी[Ms. Mamta Pujari] =============कबड्डी =========साउथ सेंट्रल रेलवे
[४]रेनू बाला चानू [Ms. Renu Bala Chanu]=========वेटलिफ्टिंग =======नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे
राष्ट्रपति भवन में २९ अगस्त आयोजित होने वाले विशेष पुरूस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्वारा ये पुरूस्कार दिए जायेंगे
ये पुरूस्कार १९६१ में प्रारम्भ किये गए थे| चार वर्षों तक लगातार खेल में लीडर शिप+स्पोर्ट्समैनशिप+सेंस ऑफ़ डिसिप्लिन का शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को दिया जाता है

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में लोचशील प्रणाली बेहद मजबूत होती है:प्रणब मुखर्जी

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में लोचशील प्रणाली बेहद मजबूत होती है:प्रणब मुखर्जी
वित्तीय मामलों के एक्सपर्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज भारतीय व्‍यापार सेवा के प्रशिक्षुओं और अधिकारियों को लोचशील प्रणाली की मजबूती का अध्याय पढ़ाया |
भारतीय व्‍यापार सेवा के आठ प्रशिक्षुओं और 20 अधिकारियों के एक समूह ने आज (25 अगस्‍त, 2014) राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में काफी बदलाव हुये हैं। सभी समय के लिए किसी नीति को प्रासंगिक नहीं माना जा सकता है। वही प्रणाली मजबूत होती है जो बदलते समय के साथ बदलाव के प्रति लोचशील हो। इसलिए हमारी नीतियां ऐसी होनी चाहिए जो अर्थव्‍यवस्‍था में लोचशीलता और मजबूती लाने में मददगार हो, ताकि हमारी अर्थव्‍यवस्‍था का विकास हो।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्षों में विदेश व्‍यापार की भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की विदेश व्‍यापार नीति में निर्यात पर मुख्‍य रूप से लगातार जोर दिया जा रहा है। विदेश व्‍यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) में ई-गवर्नेंस में वृद्धि और खुद डीजीएफटी की बदलती भूमिका के कारण अधिकारियों को अब व्‍यापार सुविधा प्रदाताओं के रूप में काम करना होगा, न कि केवल नियामकों के रूप में। इन योजनाओं के माध्‍यम से प्रत्‍येक चरण में व्‍यापार सुविधाओं को पूरा करना होगा, जिसमें किसी योजना की रूपरेखा तैयार करने से लेकर इन योजनाओं के माध्‍यम से निर्यातकर्ताओं को लाभ प्रदान करना शामिल है। व्‍यापार सुविधा प्रदाताओं के रूप में भारतीय व्‍यापार सेवा के अधिकारी हमारी आर्थिक आवश्‍यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।
भारतीय विदेश व्‍यापार संस्‍थान, नई दिल्‍ली में फिलहाल भारतीय व्‍यापार सेवा आठ प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि 20 अधिकारी देश के विभिन्‍न हिस्‍से में कार्यरत हैं।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the Probationers of Indian Trade Service (2006 & 2012 Batches) from Indian Institute of Foreign Trade and Indian Trade Service Officers (2004-2008 Batches), at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 25, 2014.

राष्‍ट्रपति ने चिपको आंदोलन विख्यात चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्‍कार, 2013 से सम्‍मानित किया

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति ने पर्यावरणविद् श्री चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्‍कार, 2013 से सम्‍मानित किया |एक करोड़ रुपए नकद, एक पट्टिका और एक प्रशस्‍ति-पत्र भी दिया गया
श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्‍ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सुप्रसिद्ध गांधीवादी और पर्यावरणविद् श्री चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्‍कार, 2013 प्रदान किया।
महात्‍मा गांधी के नाम पर गांधी शांति पुरस्‍कार 1995 में शुरू किया गया था और यह पुरस्‍कार भारत सरकार के संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा हर वर्ष प्रदान किया जाता है। यह पुरस्‍कार अहिंसा और अन्‍य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में योगदान के लिए व्‍यक्‍तियों और संस्‍थाओं को दिया जाता है। इस पुरस्‍कार के अंतर्गत एक करोड़ रुपए नकद, एक पट्टिका और एक प्रशस्‍ति-पत्र दिया जाता है। एक करोड़ रुपए की राशि को विश्‍व की किसी भी मुद्रा में परिवर्तित कराया जा सकता है।गांधीवादी पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता श्री चंडी प्रसाद भट्ट भारत में पर्यावरण अभियान के संस्‍थापकों में से एक है। महात्‍मा गांधी के शांति और अहिंसा दर्शन के सच्‍चे अनुयायी श्री भट्ट गढ़वाल हिमालय में वनों की कटाई को अहिंसक तरीकों से रोकने के चिपको अभियान के एक नेता है। वे 1970 के शुरू में वनों को काटने से रोकने के लिए वृक्षों से चिपक जाते थे।
श्री भट्ट, जो 80 वर्ष की आयु के है, अभी भी अपने मिशन में सक्रिय है और उत्‍तराखंड के विभिन्‍न भागों और अन्‍य क्षेत्रों में सामाजिक और पर्यावरण के मुद्दों पर बैठकों और अभिभाषणों में भाग लेते है। गांधीवादी सिद्धांत के अनुयायी के रूप में वे बहुत ही साधारण जीवन व्‍यतीत करते है और गांधीवादी सिद्धांतों के सच्‍चे मार्गदर्शक है। वे पर्यावरणविदों और व्‍यापक रूप से देश के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्‍त्रोत हैं।
श्री चंडी प्रसाद भट्ट का जन्‍म 1934 में हुआ। उन्‍हें 1982 में रेमन मैगसेसे पुरस्‍कार प्रदान किया गया था। सन् 2005 में उन्‍हें पद्म भूषण से भी सम्‍मानित किया गया था। वे भारत के पहले आधुनिक पर्यावरणविदों में से एक हैं।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, संस्कृति और पर्यटन राज्‍य मंत्री(स्‍वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपाद येशो नाइक, संस्‍कृति सचिव श्री रवीन्‍द्र सिंह, विभिन्‍न देशों के राजनयिक और जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों के गणमान्‍य व्‍यक्‍ति उपस्‍थित थे।

Kamal Nath Is Pro-tem Speaker of 16th L S:P M Ensures Ordinary Citizens

Senior Congress Leader And Parliamentarian From Chindawada M P, Kamal Nath sworn-in as Pro-tem Speaker of 16th Lok Sabha by President Pranab MukherjiKamal nath Was Parliamentry Affairs Minister In The Last Govt Prime Minister Narendra Modi + Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, +Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, M. Venkaiah Naidu Were also Present In This Oath Ceremony.
Prime Minister Narendra Modi today assured the nation that all efforts will be made in Parliament for fulfilling the hopes and aspirations of ordinary citizens.
The prime minister told reporters at Parliament House before the commencement of the first session of the 16th Lok Sabha.
Lok Sabha Was adjourned for the day after condoling death of Union Minister Gopinath Munde.
kamal nath New Pro tem Speaker Photo Caption

सेना की परम्पराओं के अनुरूप शत्रुओं के विरुद्ध कीर्तिमान स्थापित करने वाले रण बांकुरों को कृतघ्न राष्ट्र सम्मानित करेगा

भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान की परम्पराओं का निर्वाह करते हुए शत्रुओं के विरुद्ध शांतिकाल में कीर्तिमान स्थापित करने वाले रण बांकुरों को कृतघ्न राष्ट्र सम्मानित करेगा|
२ मई को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखेर्जी बहादुरी के लिए एक कीर्ति चक्र और आठ शौर्य चक्र प्रदान करेंगे
[१]५/५ गोरखा राईफल्स के नायब सूबेदार भूपाल सिंह[नेपाल][ NbSubBhupalSinghChhantelMagar ] =====कीर्ति चक्र
[२] एक आसाम राइफल्स के मेजर मंदीप सिंह घुम्मन[पठानकोट पंजाब ] ==========================शौर्य चक्र
[३] १७ जाट के कैप्टेन संदीप भारतीय[बिहार] =============================================शौर्य चक्र
[४] ९ पैरा के कैप्टेन महाबीर सिंह[पंजाब] ===============================================शौर्य चक्र
[५] १८ राष्ट्रीय राईफल के सिपाही लल्लवमुल्ला[ Lallawmuala ]=[मिजोरम]=========================शौर्य चक्र
[६] ९ सिख एल आई के मेजर एस के कुमार दास [ओडिसा] ====================================शौर्य चक्र
[७] ४४ आसाम राइफल्स के मेजर अमरजीत सिंह [बिहार]=====================================शौर्य चक्र
[८] ३ जम्मू -कश्मीर राइफल्स के कैप्टेन राम प्रीत सिंह [मध्य प्रदेश] ===============================शौर्य चक्र
[९] २२ राष्ट्रीय राइफल्स के नाइक बलविंदर सिंह[पंजाब]=======================================शौर्य चक्र
सोर्स पी आर ओ[आर्मी] कर्नल रोहन आनंद एस एम
विकी

प्रौद्योगिकी में आ रहे बदलाव के साथ चलने के लिए कौशल को उन्नत करते रहने की जरुरत है :राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी बदलाव के साथ कदमताल मिलाने के लिए अपने कौशल को निरंतर उन्नत करते रहने का उपदेश दिया |ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
भारतीय सूचना सेवा के 2011, 2012 और 2013 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के समूह ने आज 12 अप्रैल, 2014 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur addressing Officer Trainees of Indian Information Service (IIS), as they call-on the President, Shri Pranab Mukherjee , at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi on April 12, 2014.

The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur addressing Officer Trainees of Indian Information Service (IIS), as they call-on the President, Shri Pranab Mukherjee , at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi on April 12, 2014.


इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान शक्ति है और सूचना ज्ञान का आधार है। उन्होंने कहा कि भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी लोगों तक सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में सूचना प्रसार-प्रचार के जरिए जनता और सरकार के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना के निर्बाध प्रवाह के इस युग में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को नीति निर्माताओं तक पहुंचने से पहले सूचना का विश्लेषण और महत्वपूर्ण समीक्षा करनी चाहिए ताकि वह नीति निर्माण के महत्वपूर्ण घटक के रूप में कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया के क्षेत्र में बदलाव की गति आश्चर्यजनक है। इसलिए अधिकारियों को प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी बदलाव के साथ कदमताल मिलाने के लिए अपने कौशल को निरंतर उन्नत करते रहने की जरूरत है ताकि राष्ट्र सेवा में उनका बेहतर उपयोग किया जा सके।
फोटो कैप्शन
2011, 2012 + 2013 बैचके भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी राष्ट्रपति भवन में प्रेजिडेंट श्री प्रणब मुख़र्जी से मुलाकात करते हुए
साथ में प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल (M&C), प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो , श्रीमती नीलम कपूर

Trainee Officers Of State Civil Service called on the President of India

A group of Trainee Officers Of State Civil Service called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan today (April 4, 2014).These Officers are attending the 115th Induction Training Programme at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie On this occasion President advised them to work for the unity and integrity of our country
Addressing the officers, the President stated that India’s federal structure is a basic feature of our constitution. The federal structure represents unity in diversity of our country. While performing their duties, civil servants would have to respect this aspect of our country. While the states represent separate parts of the whole, the nation is the collection of these parts. India, therefore, means the states. The road to our country’s development will, therefore, depend on the progress of our states. Yet, they have to have a national vision. They may belong to a particular state but they must always have a pan India perception to guide them. The President emphasized that they all, therefore, have the responsibility of strengthening the unity and integrity of our country. And unless they are firm in their resolve, our country would not be able to reach its rightful place in the comity of nations.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee with the officer trainees attending the 115th Induction Training Programme for State Civil Service Officers at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA), Mussoorie, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on April 04, 2014[courtesy sectt.]