Ad

Tag: RashtriyLokDal

रालोद महासचिव जयंत चौधरी मंच पर बेहोश होकर गिरे:सभा स्थगित

[मथुरा,यूपी] रालोद महासचिव पूर्व सांसद जयंत चौधरी मंच बेहोश होकर गिरे
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव एवं यूपी में सीएम् पद के प्रत्याशी जयंत चौधरी आज मंच पर यकायक चक्कर खाकर गिर पड़े,
चौधरी अजित सिंह के पुत्र और चौ चरण सिंह के पौत्र जयंत ,हरियाणा बॉर्डर पर स्थित मथुरा जनपद के सीमावर्ती गांव कोटवन से कोसीकलां तक 15 किमी की पदयात्रा की समाप्ति पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व सांसद जब मण्डी समिति में आयोजित सभा में बोलने के लिए खड़े हुए तब वह कुछ शब्द बोलकर अचानक लड़खड़ा गए और बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत इलाज हेतु दिल्ली ले जाया गया। इस बीच, सभा को तुरंत समाप्त घोषित कर दिया गया।पार्टी ने काफी दिनों से इस पदयात्रा एवं सभा की तैयारी की थी।
सिम्बोलिक फाइल फोटो

रालोद के 61 ऐक्टिविस्ट्स के विरुद्ध ट्रैन रोकने के आरोप में एफआईआर

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] राष्ट्रीय लोकदल के 61 ऐक्टिविस्ट्स के विरुद्ध ,ट्रैन रोकने के आरोप में एफआईआर
शामली जिले में ट्रैन सेवा बाधित करने के आरोप में रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स(RPF)ने ऍफ़आईआर दर्ज की है |जिलाध्यक्ष अजित राठी के साथ ६० अज्ञात के खिलाफ बीते दिन रिपोर्ट दर्ज की गई है|अजित राठी और उनके अज्ञात साथियों ने गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के लिए शामली रेलवे स्टेशन पर ट्रैन रोकने का अपराध किया|

महाराष्ट्र के सांसद गोपाल शेट्टी का मेरठ में पुतला फूँका :लोकसभा से निलंबन की मांग

[मेरठ यूपी]महाराष्ट्र के सांसद गोपाल शेट्टी के विरुद्ध मेरठ में आवाज उठी :लोकसभा से निलंबन की मांग
मेरठ में महाराष्ट्र के सांसद गोपाल शेट्टी का पुतला फूंका गया |भारतीय किसान आंदोलन पुतला लाये और आर एल डी ने भी सांसद के निलंबन की मांग की| सांसद ने किसानो की आत्महत्या को फैशन +ट्रेंड बता कर आलोचनाओं को आमंत्रित किया है
किसानों की आत्महत्या को लेकर शेट्टी की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए आज मेरठ में कमिश्नरी चौक पर भारतीय किसान आंदोलन से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन किया और शेट्टी का पुतला भी फूँका|इस दौरान स्थानीय पोलिस ने भारतीय किसान आंदोलन के प्रदर्शन कारियों से पुतला खींचने का भी भरसक प्रयास किया |इस छीना झपटी में दोनों पक्षों में तनाव के बजाय हल्का माहौल बना रहा|एक तरह से यह फ्रेंडली मैच के किसी दृश्य की भांति निबट गया जिसके फलस्वरूप कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई | उधर रालोद ने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है| डॉ राज कुमार सांगवान के अनुसार इस बाबत लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र भी लिखा गया है

रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने अपने वोट बैंक को पहले डांटा तो अब महासचिव जयंत ने सहानुभूति का मलहम लगाया

राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]सुप्रीमो अजित सिंह की डांट के बाद उनके पुत्र राष्ट्रीय महासचिव सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों के जख्मो पर सहानुभूति का मलहम लगा कर अपने वोट बैंक को बिखरने से बचाने का प्रयास किया | चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक विरासत के तीसरे युवा नेता ने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की |
लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ तथा मुजफ्फरनगर जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का१४ अक्टूबर को दौरा किया। उन्होंने मेरठ जनपद के राधना तथा मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम और सिसौली गांवों का दौरा कर दंगा पीडि़तों के परिवारीजनों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वसन दिया सांसद जयन्त चौधरी सबसे
[१]पहले सोरम में विपिन के परिवारीजनों से मिले। विपिन की मौत 07 सितम्बर को पुर बलियान गांव में हिंसा के दौरान हुई थी। सांसद जयन्त चौधरी ने मृतक के परिवाजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में रालोद पीडि़तों के साथ है।
[२] उसके बाद वह सिसौली पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैट के साथ बैठक कर क्षेत्र के हालात पर चर्चा की। बैठक में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान तथा अन्य बुजुर्ग लोग उपस्थित थे।
बाद में वह मेरठ जनपद के
[३] राधना गांव में पहुंचे और हिंसा में जख्मी लोगों का हाल जाना। खेड़ा गांव में पंचायत के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में इस गांव के कई लोग जख्मी हुए थे।
युवा सांसद ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हिंसा में किसानों के ट्रैक्टरों तथा नलकूपों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की है। रालोद महासचिव ने लोगों से शान्ति व सौहार्द बनाने की अपील की।

राष्ट्रीय लोकदल के संगठनात्मक चुनाव करवाने के लिए पूर्व मंत्री सच्चिदानंद गुप्त को निर्वाचन अधिकारी बनाया

[नई दिल्ली]वर्ष 2013-16 की अवधि के लिए राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] के संगठनात्मक चुनाव नवम्बर २०१३ तक कराये जाने हैं इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और सिविल एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री दीपचन्द्र डबास, पूर्व पार्षद को पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी और श्री सच्चिदानंद गुप्त, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश को निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया है |
रालोद के राष्ट्रीय सचिव गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि संगठनात्मक चुनावों हेतु नए बने सक्रिय सदस्यों की सूची की तैयारी चल रही है।
राज्यों के अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों के चुनाव 31 अक्टूबर 2013 तक पूरे कर लिए जाएंगे।
इसे पूर्व २५ सितम्बर को रालोद के संगठनात्मक चुनाव करवाने के लिए दीपचन्द डबास, पूर्व पार्षद को पार्टी का राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया था
श्री डबास 80 के दशक में लोकदल के टिकट पर दिल्ली से पार्षद निर्वाचित हुए तथा निगम में लोकदल के नेता, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य एवं जनता दल में दिल्ली प्रदेश के महासचिव भी रहे हैं। श्री डबास दिल्ली प्रदेश राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।