Ad

Tag: RegionalLanguages

सर्वोच्च सेवा को आतुर प्रतियोगी अगर थोड़ा ज्ञान दूसरी भाषाओं का भी ले ले तो क्या भैंस बिदक जाएगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये यूपीएससी वाले सरकार के साथ मिल कर सिविल सर्विसेज एप्टिट्यूड टेस्ट [सीसैट] के नाम पर हिंदी भाषी छात्रों के साथ क्या जुल्म ढा रहे हैं ? २४ अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाँट दिए गए अब जब छात्रों का विरोध सड़क से संसद तक पहुँच गया है| राज्य सभा और लोक सभा चल नहीं रही|ऐसे में ये मोदी सरकार एक सप्ताह का समय मांग कर इस महत्वपूर्ण+उग्र +जायज+ मांग को लटकाना चाह रही है|ओये अब तो हसाडे नाल जे डी[यूं]+बसपा+सपा भी आ गई हैं ओये अब तो सरकार को घुटनों पर आना ही पढ़ेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण ये सब आपकी सरकार का किया कराया है बस इतना ले जांण |पहले राज्य सभा में मंत्री को बारह बजे तक का समय नहीं दिया फिर अब इस सरकार को एक सप्ताह का समय नहीं देकर आप लोग जो सड़क से संसद तक हंगामा कर रहे हो उसके पीछे की मंशा नजर आने लग गई है|
राज्य सभा को रोजाना किसी न किसी मसले पर बाधित करने से देश का विकास भी बाधित होता है ये आप लोग ही कहते रहते थे |अब अज्ञानता के समर्थन में उसी गलत काम को कर रहे हो|
हमने बचपन में प्रार्थना सुनी थी कि हे प्रभु हमें अंधकार से प्रकाश+अज्ञानता से ज्ञान की तरफ ले चल लेकिन अब पचपन में देखने को मिल रहा है कि आप लोग ज्ञान को छोड़ अज्ञानता के लिए संघर्ष कर रहे हैं|
ओ भापे ठीक है छेत्रिय भाषाओं का सम्मान जरूर किया जाना चाहिए लेकिन जरा सोचो देश की सर्वोच्च सेवा के लिए इच्छुक अगर थोड़ा बहुत ज्ञान दूसरी भाषाओं का भी ले लेगा तो आपकी कौन सी भैंस बिदक जाएगी |अरे साउथ वालों ने भी अब अपनी छेत्रिय भाषा और इंग्लिश के आलावा हिंदी में भी महारत हासिल करनी शुरू कर दी है |चीन वाले तो पहले से ही हिंदी सीखने में लगे हैं