#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
शरीकों ने तो जख्म दिए,मरहम पर तकल्लुफ क्यूँ
दुआएं लो,इस पतवार से भवसागर भी पार होते है
माना कि मरहम दूसरों को है लाज़िम,बचा खुचा हमे लगा दो
ये पीड़ित तो दशकों से पूरा छलनी हैं ,जहां चाहो वही लगा दो
#Compensation/#Rehabilitation क्लेम की लूट
Tag: Rehabilitation
मोदीभापे ! माना कि मरहम दूसरों को है लाज़िम,बचा खुचा ही हमे लगा दो
मोदीभापे !तुम्हारी तो प्राथमिकताएं ही बदल गई
#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
रूठे होते तो मनाने का प्रयास भी करूं
तुम्हारी तो प्राथमिकताएं ही बदल गई
#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसशन क्लेम की लूट
मोदीभापे !वोह तो जमानेभर में अपनी पीड़ा के किस्से बेचने को मशहूर हैं
#मोदीभापे !
,#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
जिन्हें अहसास ही नही पीड़ितों की दशकों पुरानी पीड़ा का
वोह जमानेभर में अपनी पीड़ा के किस्से बेचने को मशहूर हैं
www.jamosnews.com
#रिहैबिलिटेशन /#कम्पेनसशन क्लेम की लूट
मोदीभापे!फ़रयाद प्रूफ सियासी चौखट ,पहुंचते ही दम तोड़ देती हैं
#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
पीड़ित हूँ सो फरियादी भी हूँ,फरियाद रौजाना भेजता हूँ
फ़रयाद प्रूफ सियासी चौखट,पहुंचते ही दम तोड़ देती हैं
https://t.co/RDaKXAonTk
#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसशन क्लेम की लूट
@narendramodi @HMOIndia @CsPunjab
@JittegaPunjabNS https://t.co/TBnYf3JSkt
मोदीभापे ! विभाजनविभिषिकास्मृतिदिवस सम्बंधित खुला e निवेदन
मोदीभापे ! विभाजनविभिषिकास्मृतिदिवस सम्बंधित खुला e निवेदन
निवेदन
आदरणीय श्री नरेन्द्रमोदी जी
प्रधानमंत्री भारत सरकार
नई दिल्ली
सर्वप्रथम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा के लिए धन्यवाद स्वीकार करें
आपने हमारे दर्द को महसूस किया उसे स्वीकार किया ,इसके लिए दिल से धन्यवाद
इस संदर्भ में निवेदन है कि अब हमें दशकों से लम्बित हमारे हक के अलॉटमेंट क्लेम दिलवा कर कृतार्थ करें ।इसके लिए 5 सितंबर 2005 को ब्लैक संशोधन एक्ट 38 को समाप्त किया जाए
विश्व की इस सबसे बड़ी दुःखद त्रासदी के हजारों पीड़ित आज भी अपने हक के कम्पेनसशन/रिहैबिलिटेशन क्लेम के लिए दर दर भटक रहे है।जबकि भारत सरकार द्वारा evacuee property के जरिये पाकिस्तान से वसूला जा चुका है राज्य सरकारों एवम अधिकारियों द्वारा केवल लटकाया,टरकाया,भटकाया जा रहा है। इस कथन के समर्थन में कुछ पत्र ध्यानाकर्षण हेतु संलग्न है
आपने काले माह अगस्त में राष्ट्र को तीन अवसरों पर सम्बोधित करके विभाजनविभिषिका पीड़ितों को कुछ राहत पहुंचाई
(1) ट्विटर
(2)लाल किले की प्राचीर
(3)जलियांवाला बाग का वर्चुअल लोकार्पण
इन तीनो सम्बोधनों में आपने विभाजनविभिषिका की पीड़ा को सांझा किया।इससे आपकी हमारे कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता साफ प्रगट होती है
वर्ष का यह आठवाँ महीना सोलह कला सम्पूर्ण श्री कृष्ण के जन्म से विभोर कर रहा है ।आपका अमृतमहोत्सव भी जन कल्याणकारी हो रहा है।
इसीलिए आपसे करबद्ध निवेदन है कि इस अमृत महोत्सव में न्याय अमृत की चंद बूंदें विभाजनविभिषिका पीड़ितों को देकर कृतार्थ करें
कृपया
(1)देश विभाजन से लम्बित हमारा रिहैबिलिटेशन/कम्पेनसशन/अलॉटमेंट क्लेम दिलवा कर हमारी दशकों की तृष्णा को तृप्ति प्रदान करें
(2)5 सितंबर 2005 के काले संशोधन( 38 )को समाप्त कराएं
(3)विभीषिका के पश्चात आज़ाद भारत मे दी गई evacuee property लूट की आज़ादी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
(!)Evacuee Property (!!)अलोटटेड (!!!)परंतु कब्जा नही दिए गए
आदि प्रॉपर्टी को on line करवाएँ
(!!!!) रिहैबिलिटेशन / कम्पेनसशन सम्बंधित लम्बित मामलों के निबटारे को एक केंद्रीय संस्था का गठन हो
अपराध/गलती की स्वीकारोक्ति तो आपने कर ली अब इसके प्रायश्चिय स्वरूप कृपया
(A)भारत सरकार द्वारा 14 अगस्त 1947 के निर्णय के लिए क्षमा याचना पश्चाताप करे और संसद में श्वेत पत्र ला कर चर्चा कराएं
अपने दिल के इस फफोले के साथ
पुनः धन्यवाद
आपका
जगमोहन सबलोक
185 ग्लोबल सिटी गंगानगर
मेरठ उत्तरप्रदेश 250001
मोदीभापे
“भादों गरज रहा है,कान्हा भी चमक रहा है
तुम हो अमृतमहोत्सव में,पीड़ित तरस रहा है “
यूट्यूब लिंक
मोदीभापे !अपने #मनकीबात में मेरे दिल का बोझ उतार दो
#मोदीभापे
अपने #मनकीबात में मेरे दिल का बोझ उतार दो
तुम पर भी सियासी कर्ज है तुम तो इसे उतार दो
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट
www.jamosnews.com
#MoHA
ModiBhape
Apne Mann Ki Baat Me Mere Dil Kaa Bojh Utaar Do
Tum Par Bhi Siyasi Karz Hai ,Tum To Ise Utaar Do
भारत मे भारी सरकार ,पीड़ितों के लिए अकर्मण्य शासन की भरमार
(नई दिल्ली)भारत मे भारी सरकार ,पीड़ितों के लिए शासन का अभाव
दुर्भाग्य से अकर्मण्य अधिकारियों की अकर्मण्यता के फलस्वरूप सात दशकों की दौड़ विभाजनविभिषिका के पीड़ित को फिर वहीं ले आई जहां से शुरूआत हुई थी।अपने इस कथन के समर्थन में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दो पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ।
1947 की विभीषिका के दर्द को महसूस करके प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी ने लाल किले की प्राचीर से( दुर्भाग्यपूर्ण 14 अगस्त को )विभाजनविभिषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित किया तो विभीषिका पीड़ितो की सोई उम्मीद जग उठी।हजारों विस्थापित परिजनों कोलगने लगा कि अब उनके हक के कम्पेनसशन क्लेम मिल जाएंगे।
लेकिन शासन में बैठे अकर्मण्य अधिकारियों की अकर्मण्यता से सब धूमिल होती जा रही है।
एक उदहारण प्रस्तुत है
अप्रैल 2016 में PMOPG के पोर्टल पर दुखड़ा रोया गया (PMOPG/E/2016/0125052)जिसे कुशल पोस्ट आफिस की भांति तत्काल पँजांब सरकार को भेज दिया गया लेकिन शासन में इच्छाशक्ति के अभाव के चलते उसका उत्तर अभी तक प्राप्त नही हुआ है।
PMO और केंद्रीयगृहमंत्रालय से 17 और 21 जून को अलग अलग RTI के माध्यम से अपने हक के क्लेम और उसकी जानकारी मांगी गई
PMO द्वारा RTI को ग्रह मंत्रालय में भेज दिया गया वहां से जवाब ना आने पर फोन किये तो जवा मिले
कि अभी स्टेनो नही आई हैं
आपकी आरटीआई ट्रेस नही हो रही
एआप एक प्रति भेज देवें
फलां सेक्शन से सम्पर्क करें
दो माह के पश्चात दिनांक शून्य के पत्रक 36/20/2021/R& SO जिसे श्री बलजीत सिंह (डिप्टी सेक्रेटरी व CPIO )द्वारा 16/8/2021 को हस्ताक्षरित पत्र प्राप्त हुआ।गौरतलब है कि हाई वे बनने के फलस्वरूप मेरठ और दिल्ली की दूरी महज एक घण्टे की बताई जा रही है लेकिन इस स्पीडपोस्ट पत्र को पहुंचने में 10 दिन लग गए ।
इस पत्र में भी पूर्व की भांति ही टरकाया,भटकाया,नकारा गया है। डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी ने रिकॉर्ड ट्रेस कराने में असमर्थता जताई है।जो सरकार एक लाख करोड़ रु की एनिमी प्रॉपर्टी को ट्रेस सकती है।पूर्व मंत्री आजमखान के वक्फ का पोस्टमार्टम करा सकती है उसी सरकार के लिए विभाजनविभिषिका के पीड़ित के लिए इच्छाशक्तिका सर्वथा अभाव दुख दाई है
यहां गृहमंत्रालय के ही एक और पत्र का उल्लेख जरूरी है
35/33/2020/R&SO दिनांक 16/11/2020 के माध्यम से पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी गई जिसके उत्तर अभी भी प्रतीक्षा में है
ऐसे में श्री बलजीत सिंह तथ्यों को परख लेते तो सम्भवत समस्या का हल निकल आता
मोदीभापे !गरीबों का नाम ,मुफ्त का #राशन, बांटो मोदी शासन
#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
गरीबों का नाम ,मुफ्त का #राशन, बांटो मोदी शासन
नए नए थैले,फोटो शानदार,नेताओं के भाषण जोरदार
कर लिया सियासी गुणा भाग,शुरू चुनावी आयोजन
समझ आ रहे हैं,लच्छेदार लफ़्ज़ों के सियासी मायने
जिंदगी सिखा रही तजुर्बा बहुत नही पर थोड़ा थोड़ा
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की लूट
www.jamosnews.com
#PMOPG/E/2016/0125052
#MoHA 35/33/2020/R&SO dated 16/11/2020
मोदीभापे !गज़ब हुक्मरां है मेरे मुल्क के,खजूर से सियासत सीखें है
#मोदीभापे !
गज़ब हुक्मरां है मेरे मुल्क के,खजूर से सियासत सीखें है
पीड़ितों को ना फल ना छावं,हुज़ूर आसमाँ से बातें करते है
यहां जख्म जड़ों में ऐसे लगे सो टहनियां भी सिसक रही है
काश!अपने खजूरों को हम पीड़ितों की पहुंच तक कर लेते
www.jamosnews.com
#Compensation/#Rehabilitation/#Allotment Claim की लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
#MoHA 35/33/2020/R&SO of 16/11/2020
मोदीभापे !जुमलों पे मुल्क है फिदा,सो एतबार करने को हैं लाचार
#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
इंसाफ के ख़्वाईशमंद हर रोज मरने को हैं अभिशिप्त
हुक्मरांनों की फेरहिस्त में हम नही शुमार सो बेबस है
जुमलों पे मुल्क है फिदा,सो एतबार करने को हैं लाचार
उम्मीद पे दुनिया है कायम ,सच मान कर सांस भर लेते हैं
www.jamosnews.com
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#अलॉटमेंट की लूट
#ModiBhape
#DilKeFafole
Insaaf ke khwaahish and Har Roz Marne Ko Hain Abhishikt
Hukum raahon Ki Fehrist Me Hum Nahi Shumaar So Bebas Hain
Jumlon pe hai mulk fidaa So Aitbaar Karne ko hain Lachaar
Ummeed pe Hai Dunia Kaayam ,Sach Maan Kar Saans Bhar Lete Hain
Recent Comments