[मेरठ]आईजी मेरठ जोन भावेश कुमार सिंह ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को संवेदनशील होना होगा और रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे।
यह तभी संभव है जब साझा प्रयास किए जाएं और इससे पीड़ित महिलाओं को सुधार, पुर्नवास व सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की पर्याप्त और जल्दी जानकारी दी जाए।
पुलिस लाइन में शुरू हुई दो दिवसीय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए आईजी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी रोकना है।डीआईजी के. सत्यनारायण ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में कार्यशालाओं का आयोजन कर विचार व सुझाव साझा करना चाहिए। पोलिस कप्तान दीपक कुमार ने कहा कि देश को आजाद हुए कई साल हो चुके है, लेकिन आज भी मानव तस्करी व बाल मजदूरों का शोषण हो रहा है, जबकि इसके लिए संविधान बना हुआ है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी को साझा प्रयास करने होंगे।
उप श्रमायुक्त एके गुप्ता + डीसीपीओ डा. अंजुला गुप्ता+ डा. दीप्ति शुक्ला + डा. हेमा गुप्ता ने भी नागरिक कर्तव्यों के निर्वाह किये जाने पर जोर दिया एसपी क्राइम उदय शंकर द्वारा संचालित इस कार्यशाला में एसपी सिटी ओपी सिंह, एएसपी एवं सीओ पूनम चौधरी, सीओ मनीषा सिंह, सीओ मनीष मिश्र, सीओ विकास चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Recent Comments