Ad

Tag: relief and evacuation of people

इंडियन एयरफ़ोर्स जे&के में सेवा में व्यस्त है जबकि एयर इंडिया विदेश में नाम डूबा रही है

इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा जम्मू &कश्मीर में चलाये जा रहे राहत अभियान में राष्ट्र सेवा के नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश एयर इंडिया पुरानी लीक पर ही बदनामी के रिकॉर्ड बनाने में व्यस्त हैं| भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह और रक्षा मंत्रालय से बचाव कार्यों में हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया|रक्षा मंत्रालय के इंडियन एयर फ़ोर्स के २६ हेलीकाप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाये जा चुके हैं जिनके द्वारा ८५० पीड़ितों को निकाला जा चूका है आज ग्लोब मास्टर सी १७ +ऐ एन-३२+आई एल ७६+सी-१३०+ सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन एयर क्राफ्ट+को दिल्ली से आवंतिपुर+श्रीनगर भेजे गए हैं|
इसके साथ रैपिड एक्शन मेडिकल टीम RAMT (Rapid Action Medical Team) और मेडिकल टीम भी है|सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ३००० टेंट और १०००० कम्बल भी लिफ्ट जा चुके हैं

air india Plane

air india Plane


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन गृह म्नत्री राजनाथ सिंह से जानकारी लेकर आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमे जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गई ।
इसके ठीक विपरीत एयर इंडिया का यात्री विमान ऐ आई १२६ में उड़ान के समय तेल रिसाव के समाचार आये हैं | इस विमान में ३४२ यात्री सवार थे|
शिकागो से दिल्ली आ रहे इस विमान का मार्ग आज सुबह बदलकर टोरंटो की तरफ स्थानांतरित कर दिया गया।
जहाँ विमान को आपात स्थिति में हवाईअड्डे पर उतारा गया |
The Indian Air Force Helicopters carrying out rescue, relief and evacuation of people marooned during the flood fury, in Jammu and Kashmir on September 06, 2014.