Ad

Tag: RoadRage

सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने ३० साल पुराने केस में बरी करके पुनः हंसाने का अवसर दिया

[नई दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब ] सिद्धू को ३० साल पुराने केस में बरी करके सुप्रीम कोर्ट ने पुनः हंसाने का अवसर दिया
लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू पर ३०साल से गैरइरादतन हत्या का मुकद्दमा चल रहा था |हाई कोर्ट से तीन साल की कैद की सजा पाए सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाईं थी | आज सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को गुरनाम सिंह से मामूली रोडरेज में झगड़े का दोषी ही पाया|और इस बहु प्रतिभासम्पन्न पर महज हजार रु का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया| १८ अप्रैल को सुरक्षित रखे गए इस फैंसले को जस्टिस जे चेलमेश्वर और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ द्वारा सुनाया गया|सिद्धू टीवी पर कॉमेडी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं |

वीआईपी कल्चर के खिलाफ पनप रहा जनाक्रोश आज सपा नेता की मर्सडीज के बोनट पर चढ़ कर बोला

[आगरा]वीआईपी कल्चर के खिलाफ पनप रहा जनाक्रोश आज सपा नेता की मर्सडीज के बोनट पर चढ़ कर बोला|
एक महिला ने सपा नेता के गार्ड पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए बीच बाजार में हंगामा किया |नेता अभिनव शर्मा की गाड़ी के बोनट पर चढ़ कर पार्टी का झंडा उतारा और फिर उसी झंडे से विंड स्क्रीन तोड़ी| इसी बीच नेता के परिजनों ने साढ़े छह हजार रुपये देकर मामले को सुलटाने का प्रयास किया |
आगरा में एक समाजवादी पार्टी के नेता की गाड़ी पर सवार पोलिस कर्मी पर दो बहनों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है।पीड़ित महिला का आरोप है कि समाजवादी नेता अभिनव के बॉडीगार्ड ने एक्टिवा से जाते समय उन्हें आंख मारी जिसके बाद महिलाओं ने गाड़ी बीच सड़क में ही रोक दी। इसके बाद महिला अपने मोबाइल से उनकी मर्सिडीज कार की तस्वीरें खींचने लगी।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि कि बॉडीगार्ड ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया जिसके बाद महिला गुस्से में आग बबूला होकर उनकी गाड़ी पर चढ़ गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी।साध्वी पांडे और उसकी बड़ी बहन का नाम ज्योति पांडे बताया गया है |सपा नेता द्वारा महिलाओां के इस उत्पीड़न कि शिकायत के पश्चात सपा पार्टी बैक फुट पर आ गई है |एक नेता ने तो अभिनव को सैप का नेता ही मानने से इंकार कर दिया|पार्टी प्रवक्ता और अधिवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी कि इमेज बचाने के लिए कमान संभाली है उन्होंने मीडिया को बताया कि मामले की विवेचना करवा कर दोषियों को शीघ्र दण्डित कराया जाएगा
फाइल फोटो