Ad

Tag: RobertVadra

हरियाणा में चुनाव आते ही जांच एजेंसियों को रोबर्टवाड्रा याद आया

(नयी दिल्ली) हरियाणा में चुनाव आते ही जांच एजेंसियों को रोबर्टवाड्रा याद आया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि वह रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहता है क्योंकि धनशोधन मामले में ‘‘धन के लेन-देन की कड़ियों’’ से कथित रूप से उनका सीधा संबंध है।
ईडी ने न्यायमूर्ति चंद्र शेखर के सामने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
वाड्रा पर लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की सम्पत्ति की खरीदारी में धनशोधन का आरोप है। उनके खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच की जा रही है।
वाड्रा ने कहा कि ईडी बेमतलब की जांच कर रही है और उसके पास उनके खिलाफ आरोपों के समर्थन में कुछ भी सामग्री नहीं है

वाड्रा ने १३वीं बार भी ईडी का सामना धैर्य से किया

[नई दिल्ली] वाड्रा ने १३वीं बार भी ईडी का सामना धैर्य से किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा विदेश में कथित अवैध संपत्तियां खरीदने से जुड़े एक धनशोधन मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए।
खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वाड्रा ईडी के सामने 31 मई को पेश नहीं हुए थे।
इससे पहले बृहस्पतिवार को वाड्रा से पांच घंटे पूछताछ की गई थी और जांच अधिकारी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत मामले में उनका बयान दर्ज किया था।
वाड्रा लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर क्षेत्र में 19 लाख पाउंड मूल्य की संपत्ति खरीदने को लेकर धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
इस मामले के अलावा वाड्रा राजस्थान के बीकानेर में जमीन आवंटन में हुई कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में भी कई बार पूछताछ का सामना कर चुके हैं।

भाजपा ने राहुल गाँधी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये

[नई दिल्ली] भाजपा ने राहुल के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये
बीते दिन जो मुद्दे रवि शंकर प्रसाद ने उठाये थे आज प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें आगे बढ़ाते हुए राहुल गाँधी को लैंड स्कैम्स में मुख्य लाभार्थी बताया |उन्होंने आरोप लगाया के रोबर्ट वाड्रा की आड़ में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने यह खेल खेला है| संबित पात्रा ने पुछा के वर्ष २००४ में राहुल गाँधी ने अपनी सम्पत्ति रु ५५ लाख बताई थी लेकिन २०१४ में यह सम्पत्ति ९ करोड़ में कैसे बढ़ गई|अपने इस आरोप के समर्थन में प्रवक्ता ने महरौली के फ़ार्म हाउस का उद्धारहण भी दिया |उन्होंने बताया के ५ एकड़ की इंद्रा फार्म हाउस नामक इस सम्पत्ति के माध्यम से प्राप्त काळा धन को सफ़ेद करने का प्रयास किया गया |इस इंद्रा फार्म हाउस के मालिकाना हक़ गाँधी परिवार का बताते हुए संबित पात्रा ने इसे दागी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड[एफ टी आई एल ] से भी जोड़ते हुएचेतावनी दी के अगर उनके यह तथ्य गलत हैं तो गाँधी परिवार उन पर मान हानि का केस दर्ज कर सकते हैं|
गौरतलब हे के ये मामले वर्ष २०१० में इंडियन एक्सप्रेस में छप चुके हैं |

हुड्डा के घर पर सीबीआई के छापे:रोबर्ट वाड्रा का मार्ग यहीं से होकर गुजरता है

[नयी दिल्ली]हुड्डा के घर पर सीबीआई के छापे:रोबर्ट वाड्रा का मार्ग यहीं से होकर गुजरता है
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भूमि आवंटन में अनियमितता के एक मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर शुक्रवार को छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 30 अन्य स्थानों पर भी छापे मारे।
इस संबंध में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है| जानकारों द्वारा यह माना जा रहा है के हुड्डा की सरकार में ही रोबर्ट वाड्रा को सस्ती जमीने अलॉट की गई और फिर उन्हें ऊंचे दाम दिलवाये गए |अब चूँकि रोबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका वाड्रा रजनीति में उत्तर चुकी हैं और केंद्र सरकार को चुनौती दे रही हैं ऐसे में आज के इस छापे को कांग्रेस से स्वाभाविक रूप से जोड़ा जा रहा है|