Ad

Tag: Romesh Bhandari

कांग्रेस के थिंक टैंक और पंजाबी संगठन के सरंक्षक पूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी का 85 साल की आयु में निधन हो गया

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी का 85 साल की आयु में निधन हो गया| लोधी रोड शवदाहगृह में आज शाम उनके पार्थिव शरीर का अंतिम -संस्कार किया गया |श्री भंडारी देश के पूर्व विदेश सचिव +उत्तर प्रदेश+गोवा+त्रिपुरा के राज्य पाल के साथ ही दिल्ली के भी उप राज्यपाल भी रहे हैं| भाषा ने उनके परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे भंडारी ने कल रात गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और देश के पूर्व विदेश सचिव रोमेश भंडारी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। श्री भंडारी के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।श्री भंडारी कांग्रेस के थिंक टैंक माने जाते रहे हैं इसके अलावा पंजाबी संगठन के सरंक्षक भी रहे हैं|पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पंजाबी समाज को एकजुट करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी|इसके अलावा श्री भंडारी ने कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त करके [कांग्रेस के वर्तमान सांसद ]जगदम्बिका पाल को एक रात के लिए मुख्य मंत्री बना दिया था|
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उन्हें एक ‘कुशल प्रशासक’ बताया।
भंडारी 29 मार्च, 1928 को लाहौर में जन्मे थे। वह 1950 में न्यू यॉर्क के भारतीय वाणिज्य दूतावास में उप वाणिज्य दूत के तौर पर भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे।