Ad

Tag: ROWaterOnRailwayStations

भारतीय रेलवे मंत्रालय के मौजूदा इन्तेजाम क्या वाकई पुख्ता है?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

इंडियन रेलवे का चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे रेलवे ने यात्रियों की सेवा के लिए अपनी कमर कस ली है |ओये तुझे कुछ इल्म है ?हसाडे मंत्रालय से ११०५७ माइनर स्टेटिक यूनिट्स और आटोमेटिक वेंडिंग मशीन [ऐवीएम] द्वारा जनता की सेवा की जा रही है |माल ढुलाई आदि के लिए अब अगले साल १३१६२ और वैगंस खरीदी जाएंगी ओये यही नहींं धरती पर पर्यावरण बचाने के लिए भी हम सक्रिय हैं अगले साल ७५ लाख पौधे रोम्प दिए जायेंगे|इससे जमीन के अतिक्रमण को भी रोका जा सकेगा यहीं नहीं हसाडे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने लोक सभा में यात्रियों की सुविधा के लिए भी पुख्ता इन्तेजाम की जानकारी देते हुए बताया है कि आठ स्टेशनों पर आरओ पानी की व्यवस्थाकरके एक प्रयोग शुरू किया गया है|मानता है की नहीं हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं

झल्ला

ओ मेरे भोलेसाहब जी पानी १५/= की बोतल बेच रहे हो+प्लांटेशन के पश्चात उनकी सुरक्षा से बच रहे हो+एक्सीडेंट्स बचा नहीं प् रहे हो+फाटक लगा नहीं प् रहे हो+कम्पेन्सेशन की रकम कंट्रोल नहीं कर प् रहे हो+वर्तमान वैगंस का दुरूपयोग रोक नहीं प् रहे हो शायद इसीलिए इतना बढ़ा सरमाया लगाने के बावजूद घाटे में ही जा रहे हो