Ad

Tag: RSS chief Mohan Bhagwat

भारत मे रामराज्य लाने के लिए पीड़ितों को न्याय देना ही होगा

उत्साहितसंघी
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हसाडा राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ विदेशों से धन लेने की मुहिम नही चलाएगा।अब तो देश के गावों में ही राममय माहौल बनाने के लिए 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क किया जाएगा
झल्ला
भापा जी!
110 करोड़ ₹ इकट्ठा करो +राम मय माहौल बनाओ +भव्य राममंदिर बनाओ
लेकिन रामराज्य लाने के लिए पीड़ितों को न्याय देना ही होगा

Uddhav Thackeray ,For Govt, Still Not facing Mohan Bhagwat

(Mumbai)Uddhav Thackeray Still Not facing Mohan Bhagwat
As per Sena leader Sanjay Raut ,There have been no talks yet between RSS chief Mohan Bhagwat and Shiv Sena president Uddhav Thackeray on government formation in Maharashtra,
Talking to reporters ahead of the meeting of Shiv Sena MLAs with Thackeray, Raut said legislators of his party and the opposition Congress and NCP “would not cross sides”.
The BJP and the Shiv Sena are engaged in a bitter tug-of-war over the latter’s demand for equal distribution of portfolios and sharing the chief minister’s post.
The BJP has rejected the Sena’s demand for sharing the chief minister’s post for two-and-a-half years each.
The tenure of the present Assembly ends on November 9.

RSS Performed Shastra Puja to Mark 94 Years Old Tradition

(Nagpur)Mohan Bhagwat Performed Shastra Puja to Mark Vijayadashmi
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Tuesday performed ‘shastra puja’ at the annual Vijayadashmi festival in Maharashtra’s Nagpur city.
He was seen giving a thumbs up while the RSS band performed after drill exercises by swayamsevaks.
Dussehra holds a special importance for sarsanghchalaks as the RSS was founded on this day in 1925.
HCL founder Shiv Nadar is the chief guest for this year’s event.
Union ministers Nitin Gadkari, Gen V K Singh (retd) and Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis were among the others present at the event.

संसद के बजट सत्र में विपक्ष ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगित कराई

[नई दिल्ली]संसद के दोनों सदनों में शक्ति प्रदर्शन करते हुए विपक्ष ने कार्यवाही स्थगित कराई |लोक सभा मे कांग्रेस के न्रेतत्व में इकट्ठा हुए विपक्षी दलों ने
बीते दिन वाक्आउट किया था |उसके पश्चात आज सुबह की कार्यवाही में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैय्या नायडू ने अपने कथन पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं है और विपक्ष का पूरा सम्मान किया जा रहा है| लेकिन श्रीमती सोनिया गांधी की उपस्थिति में मलिकार्जुन खड़गे की कमान में समूचा विपक्ष नायडू से माफ़ी मंगवाने पर अड़ गया | सदस्य शोर शराब करते हुए वेल में आ गए जिसके फलस्वरूप ग्यारह बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया|आज देश की रेल सबंधी बजट पेश किया जाना है|
राज्य सभा में भी कमोबेश यही स्थिति रही यहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मदर टेरेसा संबंधी बयान को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई

आरएसएस के दशहरा पर भी लगा राजनीतिक ग्रहण:खबर चलाने के लिए डी डी की आलोचना

आरएसएस के दशहरा पर भी लगा राजनीतिक ग्रहण:खबर चलाने के लिए डी डी की आलोचना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर सेक्युलर पार्टियां अक्सर भाजपा की आलोचना करती आई है आज भी सरसंघचालक मोहन भागवत के दूरदर्शन पर टेलीकास्ट को लेकर प्रधान मंत्री पर निशाना साधा गया है |कांग्रेस+लेफ्टिस्ट सी पी आई +आम आदमी पार्टी आदि ने पब्लिक ब्राडकास्टिंग का दुरूपयोग बताया है| सत्ता रुड भाजपा ने आर एस एस प्रमुख की बातों को प्रासंगिक बताया|आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने जहाँ नरेंद्र मोदी की सरकार की पीठ थपथपाई वहीं मोदी ने भी सर संघ चालक द्वारा उठाये गए सुधारों के मुद्दो को स्पोर्ट किया |
आर एस एस का ८९ वां स्थापना पारम्परिक तरीके से देश भर में मनाया गया |इस दशहरे पर प्रतिवर्ष की भांति गणवेश में मार्च पास्ट निकाला गया |नागपुर के रेशम बाग़ मुख्यालय पर सरसंघचालक मोहन भागवत का भाषण हुआ|अबकी बार सत्ता परिवर्तन होने के फलस्वरूप दूरदर्शन ने भी अन्य चैनलों के साथ इसका प्रसारण किया|क्योंकि यह पहली बार हुआ है सो विपक्ष को मौका हाथ लग गया |कांग्रेस और सी पी आई ने इस प्रसारण को पब्लिक ब्रॉडकास्टर का दुरूपयोग कह कर इसका विरोद्ध किया |एक इतिहासकार रामचन्द्र गुहा ने ट्वीट करके इन मुद्दे को यह कह कर हवा दी कि विजय दशमी भाषण की लाइव कवरेज सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग है|
कांग्रेस ने भी इसे केरी करते हुए एक घंटे के टेलीकास्ट को खतरनाक परंपरा बताया और आर एस एस को विवादित संघठन बताने में देरी नहीं की |
इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने यह कह कर पल्ला झाड़ा कि प्रसार भारती को स्वयत्तता है और ख़बरों के महत्व के अनुसार उन्हें निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता हैप्रधान मंत्री ने स्वयं रक्षा कमान सँभालते हुए मोहन भागवत के भाषण को सार्वगर्भित और प्रसांगिक बताया