Ad

Tag: SajjanKumar

सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग

[लखनऊ,यूपी]सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग
भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने 1984 में हुए सिख संहार के मामले में सज्जन कुमार को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा है कि इस पार्टी को इसी नरसंहार के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।गौरतलब हे के सज्जन कुमार +जगदीश टाईटलर कांग्रेस के सांसद रहे हैं और दूसरे आरोपी कमल नाथ को कांग्रेस द्वारा आज ही मध्यप्रदेश का मुख्य मंत्री बनाया गया है |दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मंजीत सिंह जी के और विधायक सिरसा ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है | प्रेम सिंन्ह चंदूमाजरा ने १९८४ के दंगों को नरसंहार घोषित करने की मांग संसद में उठाई |
१९८४ के दंगों को वित्त मंत्री अरुण जैटली ने न्यायप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कमल नाथ को आज के दिन मुख्य मंत्री बनाये जाने की निंदा की है |
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया में कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था। इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा कांग्रेस के लिए झटका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई भी करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है।

“AAP” Demands Gallows For Congress Leaders Jagdish Tytler+Sajjan Kumar Also

“AAP” Demands Gallows For Congress Leaders Jagdish Tytler +Sajjan Kumar Also
In a Press release Senior Leader of Aam Aadmi Party,HS Phoolka has questioned about these two leaders of congress alleging them murderers of 3000 Innocent Sikhs
Phulka Says that Yakub Memon is executed for killing 257 innocent citizens. On the other hand the BJP – Akali Government at Centre continue to shield the people like Jagdish Tytler and Sajjan Kumar who have murdered over 3000 innocent citizen in open day light in the capital. It is unfortunate that under this government, first CBI quietly files the Closure Report without informing the Media or even the victim and then the CBI refuses to register case against Tytler for influencing the witnesses and Hawala Transaction inspite of overwhelming material available with the CBI.
In the case of Sajjan Kumar, the missing chargesheet prepared on 8th April 1992 for murder of five innocents where Sajjan Kumar is accused, is still not filed in the Court and is pending with the CBI now.
It is also added that Today’s hearing in Tytler case in Karkardooma court regarding the Clean Chit given by CBI to Jagdish Tytler has been adjourned to 14th August 2015 due to Lawyers strike.
It is based on Press Release received through mail