Ad

Tag: SalmanKhan

३० साल पुराने केस में नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल?

[चंडीगढ़,पंजाब] सलमान के बाद क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल |२० साल पुराने केस में सलमान के बाद ३० साल पुराने केस में सिद्धू भी जायेंगे जेल?
बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान को २० वर्ष पुराने हिरण के शिकार मामले में ५ अप्रैल को पांच साल की जेल सुनाई गई है
अब तीस वर्ष पुराने हत्या के केस में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के वर्तमान लोकल बॉडी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी घिरते नजर आने लगे हैं|शिकायतकर्ता ने सर्वोच्च अदालत में रजत शर्मा के २०१० में “आप की अदालत” नामक शो की सी डी प्रस्तुत करके बताया हे के सीडी में सिद्धू ने स्वयं हत्या की बात स्वीकारी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू के वकीलों द्वारा इससे इंकार तो नहीं किया मगर इस नए सबूत को विलम्भ से लाया गया सबूत बता कर इससे पल्ला झड़ने का प्रयास किया गया है|

सेलेब्रेटी सलमान खान को आज “जेल” कल मिल सकती है “बेल “

salman khan with P M[जोधपुर] सेलेब्रेटी सलमान खान को आज “जेल” कल मिल सकती है “बेल ” |सलमान खान को आज पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई है जिसके फलस्वरूप उन्हें आज जेल में ही रहना होगा |अगले दिन जमानत की प्रक्रिया पूरी कराई जा सकेगी |
इस संदर्भ में यह प्रश्न या संदेह उठना स्वाभाविक है के सलमान खान को सेलेब्रेटी होने के कारण पांच साल की कैद या फिर पीएम से नजदीकी के कारन केवल उन्हें ही सजा भुगतनी होगी| २० साल पहले काला हिरण [ब्लैक बक]शिकार मामले में छह आरोपियों में से केवल एक सलमान को ही सजा सुनाई गई है जबकि सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया गया है स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड खान सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में आज पांच साल कारावास की सजा सुनाई जबकि अन्य आरोपी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया।
अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने संवाददाताओं को बताया कि सलमान खान को जोधपुर केन्द्रीय कारागार भेजने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंनेबताया किअदालत ने सलमान को पांच साल कारावास और10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। उन्होंने कहा किअन्य सिने कलाकारों के साथ ही एक अन्य आरोपी स्थानीय निवासी दुश्यंत सिंह को भी अदालत ने बरी कर दिया है।
अदालत ने सलमान खान को अक्तबूर, 1998 में‘ हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव में काले हिरणों का शिकार करने का दोषी पाया।
सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव( संरक्षण) कानून के प्रावधान9/51 के तहत दोषी करार दिया । इस कानून के तहत दोषी को अधिकतम छह साल कैद की सजा हो सकती है।
गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने1998 में हुई इस घटना के संबंध में28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरीकी थी।
सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना‘ हम साथ साथ है’’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्तूबर, 1998 की है।
काली शर्ट पहने सलमान आज सुबह अपने अंगरक्षक के साथ अदालत पहुंचे।
फैसला सुनाये जाने के वक्त अन्य आरोपी सिने कलाकार भी अदालत कक्ष में मौजूद थे।

‘सुल्तान’ आज ‘महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग’ के अखाड़े में भी नहीं, उतरे भेज दिया पत्र

[मुंबई]सुल्तान आज भी राज्य महिला आयोग के अखाड़े में नहीं उतरे भेज दिया पत्र
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग [एमएससीडब्ल्यू] के समक्ष आज फिर पेश नहीं हुए और उन्होंने ‘बलात्कार’ संबंधी अपने बयान पर भेजे गए समन का जवाब देने के लिए पैनल को एक पत्र भेजा।
ऐसा तीसरी बार है जब सलमान एमएससीडब्ल्यू आयोग के सामने पेश नहीं हुए हैं।
पत्र के विवरण को अभी किसी भी पक्ष द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है |
एमएससीडब्ल्यू ने सलमान को आज अपने समक्ष पेश होने को कहा था।
एमएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पत्र मिला है। हम इसका अध्ययन कर रहे हैं | हमने इसे आगे की कार्रवाई के संबंध में फैसला करने के लिए हमारे कानूनी विभाग को भेज दिया है।’’
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पत्र में क्या लिखा है या एमएससीडब्ल्यू विवाद के संबंध में क्या कोई कदम उठाएगा या नहीं।
सलमान ने हाल में बयान दिया था कि फिल्म ‘‘सुल्तान’’ की थकाउ शूटिंग के बाद उन्हें ‘‘बलात्कार का शिकार हुई महिला’’ की तरह महसूस हुआ। उनके इस बयान के बाद वह विवादों में घिर गए थे।
50 वर्षीय अभिनेता को पहले भी दो बार सुनवाई के लिए आने को कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्हें आयोग के समक्ष आज पेश होने को कहा गया था।
इससे पहले जब आयोग ने सलमान को पहली बार तलब किया था तो सलमान ने अपने वकील के जरिए पैनल को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मामले की सुनवाई पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग :एनसीडब्ल्यू: में चल रही है और मामले की सुनवाई एक ही साथ दो स्थानों पर नहीं हो सकती।
बाद में सलमान ने राष्ट्रीय महिला आयोग के समन का भी आठ जुलाई को पालन नहीं किया
फाइल फोटो

सलमान ने ‘उड़ता पंजाब’ की तरह महिलाओं को गाली नहीं दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया ये क्या हो रहा है ?सलमान खान अब नेशनल कमीशन फॉर वीमेन पर भी दबंगई दिखाने लग गए| पहले तो महिलाओं के बलात्कार सम्बन्धी घिनौना ब्यान दे दिया फिर माफ़ी मांगने कमीशन के सामने भी नहीं पहुंचे|ओऐ अब महिलाओं ने सलमान की निकाल के रख देनी है सारी दबंगई+शबंगई

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!आपलोगों ने महिलाओं को अपमानित करने वाली गालियों से भरी फिल्म “उड़ता पंजाब” के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला ,अब सलमान के पीछे पढ़े हो|अरे भापा जी सलमान ने अपनी थकन+दर्द को ब्यान करने को उत्तर दिया है किया है |उड़ता पंजाब की तरह महिलाओं को गालियां नहीं दी |

Bajarangi Bhaijan Salman Is Doubtful About Marriage but Surely Want Kids

[Mumbai] Bajarangi Bhaijan Salman May Be Doubtful About Marriage but He Surely Want Kids
Salman Khan says marriage is doubtful for him but he wants to have two-three children.
Salman , who constantly faces questions on his wedding plans, visited an engineering college in Pune yesterday where he was grilled by journalist Rajat Sharma on his marriage and ex Katrina Kaif.
The actor did not duck questions on former girlfriend Katrina Kaif, who recently shared the stage with the actor on “Bigg Boss” while promoting her upcoming film “Fitoor”.
When told that Katrina had credited him for her success, a witty Salman said, “This is her ‘baddapan’ but she is lying.
Katrina Kaif is Katrina Kaif because she is very hardworking.
I have never seen a girl so hardworking.
“She may be the biggest star in India but according to me she is a ‘majdoor’ (labourer). She works that hard.”
Sharma asked about her pictures with Ranbir Kapoor in Ibiza some years ago,
Salman indirectly confirmed Katrina and Ranbir’s breakup, saying, “I think this is old now.
File Photo
Salman Khan With PM Narendra Modi

यदि सलमान निर्दोष हैं तो किसके इशारे पर केस को १३ साल तक खींचा गया ?

[मुंबई,गोण्डा]यदि सलमान निर्दोष हैं तो किसके इशारे पर केस को १३ साल तक खींचा गया ?इस यक्ष प्रश्न का उत्तर मिलना जरूरी है |
हिट एण्ड रन’ मामले में बेशक सलमान खान को बरी कर दिया गया है ,लेकिन पीड़ित परिवार ने इस पर नाखुशी जाहिर की है |पीड़ित परिवार ने मुआवजे तथा खर्च चलाने के लिये सलमान से प्रतिमाह भत्ता देने की मांग की है।इस नाखुशी से अनेकों सवाल उठ खड़े हुए हैं| यदि सलमान वाकई निर्दोध है तो किसके दबाब में सलमान को फंसाने के प्रयास हुए |अब टी वी चैनलों पर फिर से मीडिया ट्रायल शुरू हो गया है जिनमे एक विशेष पार्टी के प्रवकतागण हाई कोर्ट के फैसले पर नाक भों सिकोड़ते दिखाई दे रहे हैं |
प्राप्र्त जानकरी के अनुसार सलमान खान के परिवार ने १३ साल पहले ही अदालत में २० लाख रुपये इमदाद के लिए जमा करवा दिए थे|इसके अलावा इस परिवार को और इम्दादा देने से रोक दिया गया|
इसकी पुष्टि परिवार के करीबी सरेशवाला ने टी वी चैनल पर भी की है ऐसे में क्या कारण था के तत्कालीन अदालत दवारा पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंचाई गई ?
मुख्य गवाह के रूप में एक पोलिस वाले को लाया गया जिससे दुर्घटना के तीन दिन पश्चात ऍफ़आईआर में संशोधन करवाया गया?
खून में शराब की मात्रा देने वाली लैब अधिकृत थी?
हिट एण्ड रन’ मामले में सलमान की कार के नीचे आने से अपने पैर गवां चुके उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के अशरफ खेड़ा गांव के निवासी अब्दुल शेख की पत्नी रेशमा का कहना है कि वह अदालत के फैसले से खुश नहीं है और उसने सलमान से मुआवजे तथा खर्च चलाने के लिये प्रतिमाह भत्ता देने की मांग की है।
रेशमा का कहना है मुम्बई में रोजगार की तलाश में गया अब्दुल 28 सितम्बर 2002 को दुर्घटना के शिकार हुए अन्य लोगों के साथ फुटपाथ पर लेटा था तभी सलमान की कार उसके पैरों पर भी चढ़ गयी थी जिससे वह पूरी तरह विकलांग हो गया है। उसके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। आय का कोई स्थायी जरिया नहीं होने की वजह से परिवार मुश्किल में है। महिला का कहना है कि वह ही किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाती है।
रेशमा के मुताबिक उसे अफसोस है कि न्यायालय ने फैसला देने से पहले इस काण्ड में घायल हुए लोगों के बारे में नहीं सोचा। सलमान अगर 10-15 लाख रपये की मदद कर दें तो उसके परिवार की जिंदगी पटरी पर आ सकती है।

बजरंगी भाईजान सलमान खान ने अपनी फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने की ईदी मांगी

[मुंबई]बजरंगी भाईजान सलमान खान ने अपनी फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने की ईदी मांगी|शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान पहले दिन की कमाई [२७ करोड़+]के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को कर मुक्त बना देना चाहिए।
सलमान ने यहां एक साक्षात्कार में कहा,
इस फिल्म:को कर मुक्त होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकार इस फिल्म से पैसे कमाए लेकिन सरकार को यह पैसे समाज की बेहतरी के लिए खर्च करने चाहिए और अगर ऐसा नहीं है तो इस फिल्म को कर मुक्त कर देना चाहिए।
निर्देशक कबीर खान की इस फिल्म में सलमान एक विकलांग पाकिस्तानी लड़की को उसके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाते हैं।
सलमान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ से इस फिल्म को देखने की गुजारिश की थी।
फाइल फोटो
सलमान खान पी एम के साथ

Bajarangi Bhaijaan Salman Khan Also Support Striking FTII Students

[Mumbai] Bajarangi Bhaijaan Salman Khan Also Support Striking FTII Students Against Gajendra [Yudhisthir]Chouhan
Gajendra [Yudhisthir]Chouhan’s Chairmanship Of FTII Got Major Blow From Superstar Salman Khan
This Dabang Star today joined the league of top Bollywood celebrities in supporting the striking FTII students who are facing rustication for opposing the appointment of TV +film actor Gajendra Chauhan as the chairman of the institute.
Salman said the “Mahabharat” star should pay heed to the students and resign from the post. The Bollywood heart-throb’s support came a day after the institute warned the agitating students to end the strike or face “strong administrative action which may include rustication”.
The students have been agitating for last more than a month following the appointment of Chauhan, alleging that he lacks “vision and stature” to head the prestigious FTII.
The issue has snowballed into a big controversy with several Bollywood celebrities batting for the students and asking the government to reconsider Chauhan’s appointment.
Well-known celebrities like Rishi Kapoor, son Ranbir Kapoor, Nawazuddin Siddiqui, Anupam Kher, filmmakers Kundan Shah, Aziz Mirza, Adoor Gopalakrishnan, Kiran Rao, Rajkummar Rao, Sudhir Mishra, Sayeed Mirza, Resul Pookutty and Piyush Mishra have voiced their reservation.
Cinematographer Santhosh Sivan, actress Pallavi Joshi and National Award-winning filmmaker Jahnu Barua resigned as members of the FTII Society in support of the striking students.
Meanwhile, FTII authorities yesterday served an ultimatum to the agitating students asking them to call off their 34-day strike or face the risk of rustication.
Director D J Narian served a notice to the students, asking them to terminate the protest immediately or face “strong” administrative action which may include rustication”.

सलमान खान को 5 साल की जेल पर रोक लगी और खान के घर के बाहर हुई ईद+दिवाली

[मुंबई]सलमान खान को 5 साल की जेल पर रोक लगी और खान के घर के बाहर हुई ईद+दिवाली
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को पांच साल की जेल पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाई और इसी ख़ुशी में खान के घर के बाहर मनी ईद और दिवाली | मुंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए आज हिट एंड रन मामले में निचली अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई पांच साल की सजा पर रोक लगा दी है और दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील के लंबित रहने तक उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।अब सलमान खान को तीस हजार का बांड भरना होगा |३०००० रुपये की हैसियत वाले व्यक्ति को जमानत के रूप में प्रस्तुत करना होगा

सलमानखान को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया

[मुंबई]सलमानखान[४९] को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया परिवार ने प्राथनायें की |कोर्ट ने यह माना के दुर्घटना के समय सलमान स्वयंबिना लाइसेंस के गाढ़ी चला रहे थे और नशे में भी थे |लेकिन अभी तक इरादतन हत्या का आरोपी नहीं माना है अभिनेता को दस वर्ष तक की कैद हो सकती है |जबकि इस पर बॉलीवुड का लगभग २०० करोड़ रूपया इन्वेस्ट हुआ है संजय दत्त के पश्चात बोली वुड के लिए यह एक बढ़ा झटका हो सकता है |
सलमान खान को हिट एंड रन मामले में अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने दलीलें सुनना शुरू किया |सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।
.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की । इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है ।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।