Ad

Tag: SamajvadiParty

शिवपाल यादव ने यूपी में बदलाव के लिए सत्ता पर कब्ज़ा जरूरी बताया

[इटावा,यूपी]शिवपाल यादव ने यूपी में बदलाव के लिए सत्ता पर कब्ज़ा जरूरी बताया
नवगठित समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि उनका मकसद इस मोर्चे को एक बड़ी सियासी ताकत बनाकर देश-प्रदेश की सत्ता पर काबिज कराना है।
सैफई के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि उन्होंने उपेक्षित समाजवादियों, बेरोजगारों और नौजवानों के लिये समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया है। समान विचारधारा वाले जितने भी दल हैं, उनसे बात करके मोर्चे को एक बड़ी ताकत बनाना है और सत्ता पर काबिज होना है।

चचा शिवपाल यादव ने बनाया अलग ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’

[लखनऊ,यूपी ]चचा शिवपाल यादव ने बनाया ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ : अब छोटी पार्टियों को एकजुट करेंगे
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के चचा शिवपाल सिंह यादव ने आज ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ के गठन का ऐलान करते हुए कहा कि वह इस मोर्चे के तहत छोटी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।इससे पूर्व शिव पल के भाजपा में जाने की खबरें आई थी लेकिन बीते दिनों ठाकुर अमर सिंह ने इसका खंडन कर दिया
शिवपाल ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, समाजवादी पार्टी में मेरी अवहेलना हो रही थी फिर भी मैंने दो साल इंतजार किया। पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में ना तो मुझे सूचना दी जा रही थी और ना ही कोई आमंत्रण। मुझे कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी गयी।’
उन्होंने कहा, ‘सपा में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिनकी अवहेलना की गयी है। उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी और हम उनसे अपने मोर्चे को मजबूत करने के लिए कहेंगे। हम मोर्चे के तहत छोटी पार्टियों को भी एकजुट करने का प्रयास करेंगे।’
यह पूछने पर कि क्या मोर्चा 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ेगा, शिवपाल ने कोई जवाब नहीं दिया।
जब सवाल किया गया कि सपा संस्थापक और उनके भाई मुलायम सिंह यादव भी मोर्चा में शामिल होंगे क्या, तो शिवपाल ने कहा कि हम उन्हें उचित सम्मान देंगे और अन्य लोगों से भी ऐसा ही करने को कहेंगे।

कैराना में नलका चल गया, नूरपुर में साईकिल :कमल मुरझाया

[लखनऊ,यूपी]कैराना में नलका चल गया और नूरपुर में साईकिल :कमल मुरझाया
नवगठित विपक्ष ने आज प्रतिष्ठित कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट भाजपा से छीन ली । उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए यह एक भारी झटका है ।
दोनों ही सीटों के लिए संयुक्त विपक्ष की रणनीति ने काम किया । विपक्ष ने ध्यान स्थानीय मुद्दों पर ही केन्द्रित रखा, जिसका लाभ उसे मिला ।
सत्ताधारी भाजपा ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें हारने के बाद कैराना में पूरी ताकत झोंक दी थी । खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे थे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैराना के निकट ही रोड शो किया, जिसके बाद रालोद ने चुनाव आयोग से शिकायत की|
विपक्ष ने भी सुनियोजित रणनीति के तहत गन्ना बकाया और किसानों के संकट जैसे स्थानीय मुददों पर प्रचार केन्द्रित रखा ।
संयुक्त विपक्ष की कैराना सीट पर प्रत्याशी रालोद की तबस्सुम हसन ने भारी अंतर् से भाजपा को हराया|
हाल ही में विपक्ष ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था । इन सीटों पर क्रमश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काबिज थे लेकिन उपचुनाव में दोनों सीटें सपा के खाते में गयीं ।
भाजपा ने हालांकि कैराना और नूरपुर में पूरी ताकत झोंक दी थी विशेषकर कैराना में उसने बहुत मेहनत की थी ।
कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने काफी काम किये हैं लेकिन लगता है कि हम ये संदेश जनता तक नहीं पहुंचा पाये ।

अखिलेश यादव ने ईवीएम के बजाय बैलेट से चुनाव कराये जाने की मांग की

[लखनऊ,यूपी ] अखिलेश यादव ने बैलेट से चुनाव कराये जाने की मांग की |उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने उपचुनावों ईवीएम मशीनों में आई खराबी को लेकर सरकार पर जम कर प्रहार किये और कैराना+नूरपुर में पुनः मतदान कराये जानेकी भी मांग उठाई|उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा के जिन छेत्रों में उनके वोट थे उन्ही छेत्रों में मशीनों में खराबी आई है यह अपने आप में चिंताजनक है और संदेहास्पद है |उन्होंने इसके पीछे छुपी रणनीति की भी संभावना व्यक्त की |अखिलेश यादव ने अपने पीछे स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की फोटो लगा कर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया और विकास के इस दौर में साईकिल की सवारी की वकालत भी की|
फाइल फोटो

समाजवादी प्रभु साहनी की वाराणसी में गोली मार कर हत्या

[वाराणसी,यूपी]सपा के स्थानीय नेता प्रभु साहनी की गोली मार कर हत्या
प्रभु साहनी आज संकठा मंदिर से दर्शन करने के बाद सिंधिया घाट पहुंचे थे। जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय निवासी उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी केअनुसार मृतक के रिश्तेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।

एमएलसी प्रत्याशी डॉ सरोजिनी अग्रवाल पर कलेक्ट्रेट में लगे भ्र्ष्टाचार के आरोप

Demonstration Against Dr Sarojini Agrawal

Demonstration Against Dr Sarojini Agrawal

[मेरठ,यूपी]भाजपा की एम एल सी प्रत्याशी डॉ सरोजिनी अग्रवाल के खिलाफ कलेक्ट्रेट में नारे लगे| डॉ सरोजिनी अग्रवाल के परिवार पर सैंकड़ों लोगों से ठगी के आरोप लगा कर कार्यवाही की मांग की गई है
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में आरोप लगाया गया है के मेरठ के ३५० लोगों के साथ सपा राज में ठगी की गई है |ठगी करने वालों में [१] डॉ ॐ प्रकाश अग्रवाल[२]डॉ नीमा अग्रवाल[३]अनुराग गर्ग[४]आलोक रस्तोगी[५]रवि रस्तोगी[६]मनमोहन सप्रा[७]अखिलेश चौहान शामिल बताये गए हैं | गौरतलब हे के
भाजपा में शामिल हुईं डा सरोजनी अग्रवाल को भाजपा ने भी रिटर्न तोहफा दिया है। भाजपा द्वारा यूपी से जारी की गई एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट में डा सरोजनी अग्रवाल को भी प्रत्याशी घोषित किया गया है।अभी तक कोई विरोधी नामांकन नहीं आया है इसीलिएइनका चयन निर्विरोध होना तय माना जा रहा है |डॉ सरोजनी का नाम घोषित कर पार्टी ने बेशक मेरठ में चले आ रहे परंपरागत वैश्य वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है इसीलिए है। उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल बना है लेकिन आज इस विरोध प्रदर्शन से भाजपा के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लाजमी हैं |

भूआ+बबुआ ने योगी बाबा का “गोरखपुर” में दशकों से मजबूत”भगवा”गढ़ ढाया

[गोरखपुर,यूपी] भूआ और बबुआ की जोड़ी ने योगी बाबा का “गोरखपुर” में दशकों से मजबूत “भगवा” गढ़ ढाया |हाथी पर सवार साईकिल ने कमल को रौंदा
सपा ने बसपा के सहयोग से गोरखपुर +फूलपुर में हुए उपचुनावों में दोनों सीटों पर जीत दर्ज की |इन दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हार गए हैं और भाजपा के ग्रह में सपा की ऐतिहासिक एंट्री हो गई है
|ये सीटें सी एम योगी आदित्यनाथ[गोरखपुर] और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य[फूलपुर] द्वारा रिक्त की गई थी |
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतगणना का काम सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ।शुरुआत से ही दोनों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही थी |इसीबीच समाजवादी पार्टी ने मतगणना में गड़बड़ का आरोप लगाते हुए गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक हल्ला बोल दिया यहां तक के असेंबली के प्रश्नकाल को भी बाधित किया |इसके पश्चात् सपा उम्मीदवार की बढ़त लगातार बढ़ती गई २५वें चक्र तक फूलपुर में ३८ ,४९८ वोट्स की बढ़त दर्ज की जा चुकी थी
वहीं गोरखपुर में २१ वे चक्र की गणना के अनुसार सपा के निषाद २६४४६ वोट की बढ़त दर्ज कर चुके थे
उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान क्रमशः 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद वोट पड़े थे। गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद को गोरखपुर से और नागेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने सुरीथा करीम को गोरखपुर से और मनीष मिश्रा को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है।
गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिये गये त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई हैं।

नरेश अग्रवाल ने सपा छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की

नई दिल्ली] राज्यसभा एमपी नरेश अग्रवाल ने सपा छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की | उनके स्थान पर ज्या बच्चन को टिकट दिए जाने से वे नाराज थे|उन्होंने एक टिप्पणी के माध्यम से सपा की नीतियों पर भी कटाक्ष किया |हरदोई के लोकप्रिय नेता ने कहा के सपा में फिल्मों में डांस करने वालों को महत्व दिया गया है इसीलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है| पहले भी अपने विवादस्पद बयानों से चर्चा में रहे हैं |सांसद का कार्यकाल २ अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है|अग्रवाल के पुत्र एम एल ऐ हैं ऐसे में पुत्र की वोट भी भाजपा को ही जाएगी|

छात्रों ने विश्वविद्यालय में पकौड़े के स्टाल लगाकर बेरोजगारी पर आक्रोश व्यक्त किया

ccs university main samajwadi party ka pradhan mantri pakoda rojgar yojna (4) (1)[मेरठ,यूपी] छात्रों ने विश्वविद्यालय में पकौड़े के स्टाल लगाकर बेरोजगारी पर आक्रोश व्यक्त कियासमाजवादी पार्टी के छात्र सदस्यों ने आज विश्वविद्यालय में “पकौड़ा” स्टाल लगाए
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज लाल टोपी लगाए छात्रों ने पकौड़े के स्टाल लगा कर बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया |स्टाल पर लगे एक प्ले कार्ड पर एक छात्रा लाल टोपी लगाए पकौड़े काट रही है और इसी प्ले कार्ड के माध्यम से कह रही है के मैंने एम बी ऐ किया है मुझे पकौड़े नहीं बेचने मुझे रोजगार चाहिए |
इसके अलावा बैनर भी टाँगे गए जिनमे पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और अतुल प्रधान के चित्रों के साथ स्थानीय छात्र नेताओं के फोटो हैं जिन पर लिखा है “प्रधान मंत्री पकौड़ा रोजगार योजना”
भाजपा के राष्ट्रवाद का भी मजाक उड़ाते हुए लिखा है “भाजपा के राष्ट्रवादी पकौड़े”

यूपी में डूबी “सपा” ने दुबारा तैरने के लिए बजटसत्र का सहारा लिया

[लखनऊ,यूपी] यूपी में डूबी “सपा” ने दुबारा तैरने के लिए बजटसत्र का सहारा लिया
प्रदेश में डूबी “सपा” ने आज बजटसत्र की असेंबली में गवर्नर के अभिभाषण का सहारा लिया |सदन में लाल टोपियां चमकी,कागज़ के गोले चले ,तख्तियों के साथ ही जुबानी नारे भी गूंजे यहाँ तक के समाजवादियों ने वेल में जाकर ॐ के उच्चारण भी किये ,लेकिन इस सब हंगामे के बावजूद राज्यपाल राम नाइक ने अपने भाषण में भूमाफिआ+ जारी रखा ,उन्होंने विपक्ष को नसीहत जरूर दे डाली| विधान सभा भवन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे भी धरना प्रदर्शन हुआ|यहाँ कासगंज को लेकर मुसलमानों पर अत्याचार+आलू किसान+फर्जी एनकाउंटर + को मुद्दा बनाने का पर्यास किया गया