Ad

Tag: SamajvadiPension

यूं पी में १० लाख अल्पसंख्यकों सहित ४० लाख परिवारों को ५०० रुपये महीने की समाजवादी पेंशन

[लखनऊ]यूं पी में १० लाख अल्पसंख्यकों सहित ४० लाख परिवारों को ५०० रुपये महीने की समाजवादी पेंशन
यूं पी में अनुसूचित जाति/जनजाति+अल्पसंख्यक समुदाय+अन्य पिछड़ा वर्ग के ४० लाख परिवारों को ५ नवम्बर को समाजवादी पेंशन वितरित की जाएगी |
ई पेमेंट द्वारा ५०० रुपये प्रति माह दिए जायेंगे |निश्चित अंतराल के पश्चात इसमें वृद्धि की जाएगी|राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से संचालित की जाने वाली यह सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवकता ने बताया कि मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में ,पेंशन कार्ड प्रदान करके योजना शुरु की जाएगी|

अखिलेश जी पेट्रोल डीजल पर उपकर से समाजवादी पेंशन देने के बजाय पैसे देकर अपनी फोटो छपवानी बंद करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये इन भाजपाई+बसपाई+कांग्रेसियों ने हसाड़ी सरकार की साइकिल के टायर पंचर करने की लाख कोशिशें कर ली लेकिन हसाडे सोणे मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने विकास की रफ़्तार कम नहीं की है अब देख तमाम विरोधों के बावजूद समाजवादी पेंशन योजना को लागू कर दिया अब प्रदेश के ४० लाख परिवारों को ५००/= से ७५०/=तक का लाभ मिलेगा

झल्ला

पहलवान जी “लोक लुभावन”उन्मुक्त योजना से भी अगर आपकी”साइकिल”बची रह जाये तो गनीमत समझना क्योंकि अभी तक गरीबी की रेखा तो तय हुईनहीं और आप लोग चले हो गरीबी दूर करने |झल्लेविचारनुसार यदि आप लोग अख़बारों में पूरे पूरे पेज के महंगे विज्ञापनों में अपनी तस्वीर छपवाना बंद कर दें तो हजारों गावों में विकास के फोटो छपने लगेंगे |इसके लिए पेट्रोल डीजल पर वेट उपकर भी नहीं लगाना पढ़ेगा |बेशक लैपटॉप+हमारी बेटी उसका कल+पेंशन आदि की योजनाओं का बोझ उतार कर समाजवादी साइकिल की स्पीड बढ़ेगी लेकिन अखिलेश यादव जी पैसे देकर आप को अपनी फोटो छपवाने से परहेज भी करना होगा

अखिलेश सरकार यूं पी में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता/ पिता को भी समाजवादी पेंशन देगी

अखिलेश यादव की सरकार यूं पी में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता/ पिता को भी समाजवादी पेंशन देगी|
उत्तर प्रदेश में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता पिता को समाजवादी पेंशन वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी|इससे लाखों विकलांग बच्चे लभान्वित होंगे | प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने इस विषय में पूर्व घोषित मार्ग दर्शक सिद्धांतों में संशोधन की घोषणा की है |गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार १८ साल पूर्ण करने वाले विकलांगों के ही कल्याण की योजना है |
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार ऐसे विकलांग बच्चे जिनकी आयु १८ वर्ष से कम है और उनके माता पिता समाजवादी पेंशन प्राप्त करने के मानक पूर्ण कर रहे हों ऐसी स्थिति में उन बच्चों के माता अथवा पिता को समाजवादी पेंशन लाभ प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी |