Ad

Tag: SambitPatra

भाजपा ने राहुल गाँधी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये

[नई दिल्ली] भाजपा ने राहुल के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये
बीते दिन जो मुद्दे रवि शंकर प्रसाद ने उठाये थे आज प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें आगे बढ़ाते हुए राहुल गाँधी को लैंड स्कैम्स में मुख्य लाभार्थी बताया |उन्होंने आरोप लगाया के रोबर्ट वाड्रा की आड़ में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने यह खेल खेला है| संबित पात्रा ने पुछा के वर्ष २००४ में राहुल गाँधी ने अपनी सम्पत्ति रु ५५ लाख बताई थी लेकिन २०१४ में यह सम्पत्ति ९ करोड़ में कैसे बढ़ गई|अपने इस आरोप के समर्थन में प्रवक्ता ने महरौली के फ़ार्म हाउस का उद्धारहण भी दिया |उन्होंने बताया के ५ एकड़ की इंद्रा फार्म हाउस नामक इस सम्पत्ति के माध्यम से प्राप्त काळा धन को सफ़ेद करने का प्रयास किया गया |इस इंद्रा फार्म हाउस के मालिकाना हक़ गाँधी परिवार का बताते हुए संबित पात्रा ने इसे दागी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड[एफ टी आई एल ] से भी जोड़ते हुएचेतावनी दी के अगर उनके यह तथ्य गलत हैं तो गाँधी परिवार उन पर मान हानि का केस दर्ज कर सकते हैं|
गौरतलब हे के ये मामले वर्ष २०१० में इंडियन एक्सप्रेस में छप चुके हैं |

भाजपा ने आज फिर कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार को उजागर किया

[नई दिल्ली]भाजपा ने आज फिर कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार को उजागर किया | संबित पात्रा के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार के घर में मारे गए छापे में तीन फ्लैट्स की चाबियाँ मिली है | बीते अगस्त में डी के शिवकुमार के यहाँ से काले धन के करोड़ों रु मिले हैं
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया के कर्णाटक कांग्रेस का ऐटीएम बन चूका है |इसी ऐटीएम से नोटबंदी के दौरान कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से ६०० करोड़ रु पहुंचाए गए | सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता ने पूछा के कर्णाटक कांग्रेस के नेताओं के पास इतना रु कहाँ से आया|

सीबीआई के छापे से”आप”ने अपना संतुलन खोया और पीएम को ही‘‘कायर+मनोरोगी’’तक कह डाला

[नई दिल्ली]सीबीआई के छापे से”आप”ने अपना संतुलन खोया और पीएम को ही‘‘कायर+मनोरोगी’’तक कह डाला
सी बी आई के एक छापे से दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप” पार्टी आज अपना संतुलन खो बैठी और बौखलाहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही ‘‘कायर और मनोरोगी’’ तक कह डाला|
दावों और प्रति दावों के बीच सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक अधिकारी के कार्यालय पर छापा मारा जिसके बाद आप और केंद्र के बीच पहले से जारी टकराव और गहरा गया।
हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले ट्वीट करके यह दावा किया कि उनके कार्यालय पर छापा मारा गया लेकिन सीबीआई के साथ साथ वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यसभा में इस दावे को खारिज कर दिया। बाद में अपने स्टैंड से पलटते हुए केजरीवाल ने कहा के उनके सचिव के ऑफिस में छापा डाला गया
मामले की पड़ताल किये बगैर ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से लेकर राज्य सभा में विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ सीबीआई ने मेरे कार्यालय पर छापे मारे।’’ उन्होंने छापेमारी पर नाराजगी जताते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जब मोदी राजनीतिक रूप से मुझसे नहीं निपट सके तो उन्होंने यह कायरता दिखाई। मोदी कायर और मनोरोगी हैं।’’ हालांकि सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी केवल प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय में ली गई। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 14 स्थानों पर छापे मारे गए।
सीबीआई के सूत्रों ने दावा किया कि कुमार और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।सी बी आई द्वारा कढ़े शब्दों में आप पार्टी की आलोचना करते हुए कहा हे के झूठे आरोपण से उन पर दबाब बनाने के प्रयास नहीं किये जाने चाहिए
जेटली ने राज्यसभा में कहा कि केजरीवाल के कार्यालय पर छापा नहीं मारा गया और यह छापा दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में मारा गया।अब छन कर आ रहा है के जिस अधिकारी के यहाँ छापा मार गया वोह केजरीवाल का कालेज में सहपाठी रहा है और बीते अनेकों वर्षों से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है |भाजपा ने भी पलटवार करते हुए केजरीवाल को ही चोर कह डाला |प्रकाश जावड़ेकर ने इसके लिए पुरानी कहावत का प्रयोग किया “चोर की ढाढी में तिनका”जबकि प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक चैनल पर आप पार्टी की बौख्लाहट को कोट करते हुए “आप” की पूरी दाल को ही काला बता डाला