Ad

Tag: sanjay nirupam

29 Tree Lovers Arrested : Aarey Colony

(Mumbai) 29 arrested in connection with Aarey Colony protest
Twenty-nine people, including six women, were arrested on Saturday in connection with the protest against the cutting of trees in Aarey Colony
Those arrested are among the 60 people earlier detained by police.
The MMRCL had started hacking trees from Friday to make way for a car shed, hours after the Bombay High Court dismissed four petitions filed by NGOs and activists challenging the decision to allow felling of trees in the prime green lung of the city.
However, hundreds of environmental activists gathered in Aarey Colony and protested. They tried to stop the authorities from chopping down the trees.
Congress leader Sanjay Nirupam on Saturday condemned felling of trees at Aarey Colony here which began in the night, and arrest of protesting activists.
Milind Deora, his party colleague, called the tree cutting “stabbing yourself in the lungs”.

Cong Holds Protest In South Mumbai Against Fuel Price Hike

[Mumbai] Mumbai Congress Holds Protest Against Fuel Price Hike
Congress activists today held a protest outside the Churchgate railway station in south Mumbai against rising prices of petrol and diesel.
Congress workers under city unit president Sanjay Nirupam demanded that petroleum products be brought under the ambit of the Goods and Services Tax (GST).
Nirupam said while crude oil prices are on downhill globally, they are skyrocketing in the country, especially in Mumbai where petrol is sold at Rs 80.80 per litre and
diesel at Rs 68 per litre.
Congress leader demanded the Maharashtra government also take up steps to bring petroleum products under the ambit of GST.
During the protest, Congress activists raised slogans against Prime Minister Narendra Modi and raised placards comparing the crude oil and petroleum prices prevailing during the previous UPA rule with the ones under the NDA government.

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने संसद में कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन में घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने संसद में कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन में घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने संसद में कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन में घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया

कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन पर लगे घोटाले के आरोपों पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने राज्यसभा को आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, | विपक्ष के साथ सरकार के सहयोगी लालू प्रसाद यादव ने भी सदन में चर्चा कराने और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग उठाई |
सीएजी रिपोर्ट पर आज भी संसद में जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी कार्रवाई शुरू होते ही इस मुद्दे पर दोनों सदनों में प्रश्नकाल रोककर चर्चा की मांग करने लगी। हंगामे की वजह से दो बार राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित भी करनी पड़ी।
हंगामे के चलते प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने सीएजी रिपोर्ट पर सरकार पर निशाना साधा और गड़बड़ी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी घोटाले से देश शर्मसार हुआ है। दोनों सदनों में चेयर पर्सन ने कैग की रिपोर्ट को पी ऐ सी के समक्ष रखे जाने को आवश्यक बताते हुए इस पर फ़िलहाल चर्चा पर रोक लगाई|परन्तु ही इस विषय में आर बी आई द्वारा जरी दिशा निर्देश और उनकी अवहेलना को बार बार उठाया जाता रहा| वरिष्ठ सदस्य नजमा हेपतुल्लाह ने इस विषय में तत्काल कार्यवाही की मांग उठाई|संजय निरुपम ने जांच के विस्तृत दायरे का हवाला देते हुए सरकर के बचाव का प्रयास किया|
दूसरी तरफ कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि कर्ज माफी में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है और अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई होगी।