Ad

Tag: SanjaySingh

“आप” भी पहुंची अपने बिछुड़े पंजाबी “गाँधी” की शरण

[पटिआला,चंडीगढ़,पंजाब]”आप” भी पहुंची गाँधी की शरण .ये गाँधी कांग्रेस के नहीं वरन पंजाब के इनके अपने ही बिछुड़े हुए कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धर्मवीर गाँधी है| “आप” पार्टी के दबंग नेता के रूप में अपनी छवि बना चुके सांसद संजय सिंह ने आज डॉ धरम वीर गाँधी से मुलाकात करके उन्हें वापिस “आप” पार्टी में आने का न्योता दिया |सूत्रों के अनुसार डॉ गाँधी ने वापिस पार्टी में आने के लिए कुछ शर्ते रखी है \मालूम हो के डॉ गाँधी ने आप के टिकट पर पटिआला से प्रणीत कौर को हरा कर लोक सभा की सीट जीती थी लेकिन कुछ समय के पश्चात् आपसी कलह के चलते उन्होंने आप से अलग होकर अपना अलग पंजाबी मंच बना लिया

दिल्ली में ५२६ करोड़ के विज्ञापनों पर चल रही “आप” ने आज नरेंद्र मोदी को नाकाम पीएम बताया

[लखनउ]दिल्ली में ५२६ करोड़ के विज्ञापनों पर चल रही “आप” ने आज नरेंद्र मोदी को नाकाम पीएम बताया
दिल्ली में दूसरी बार नाकाम साबित हो रही “आप” पार्टी ने आज नरेंद्र मोदी को नाकाम पीएम बताया|”छाज तो बोले ही बोले छन्नी भी बोले जिसमे हजार छेद” इस कहावत को चरितार्थ करते हुए दिल्ली तक सिमित “आप” पार्टी ने केंद्र सत्तारूढ़ भाजपा के पीएम पर निशाना साधा है
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी”आप”ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी को अपने कार्यकाल के शुरूआती एक साल में सीमाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे असफल प्रधानमंत्री करार दिया।
‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक साल के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने 52 बार और चीन ने 38 बार सीमा का उल्लंघन किया है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान दम ठोंककर 56 इंच के सीने की बात करते थे लेकिन अब वह सीना पिचक गया है।’’ सिंह ने मोदी के एक साल के कार्यकाल में साम्प्रदायिक तनाव समेत विभिन्न प्रकार की हिंसा की वारदात में इजाफा हुआ है। इनमें पंजाब के गुरदासपुर में आज हुआ आतंकवादी हमला, अरणाचल प्रदेश में घुसपैठ और कश्मीर में पाकिस्तान तथा दहशतगर्द संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराया जाना शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख घोटालों पर मोदी की खामोशी सवाल खड़े करती रही है, चाहे वह ललित मोदी प्रकरण हो, या फिर व्यापमं घोटाला। प्रधानमंत्री रेडियो पर ‘मन की बात’ तो कर रहे हैं लेकिन प्रत्यक्ष रूप से ‘मौन’ प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं।

“आप”पार्टी की दबाब नीति फ़ैल:दिल्ली प्रदेश के कानून मंत्री तोमर गिरफ्तार

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी की दबाब नीति फ़ैल:दिल्ली प्रदेश के कानून मंत्री तोमर गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी[आप] की पोलिस पर दबाब की नीति आज उस समय असफल साबित हुई जब पार्टी के कानून मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया
दिल्ली में सत्ता रुड “आप” पार्टी के लिए मुश्किल कम होती नहीं दिख रही हैं।
पार्टी के तेज तर्रार नेता संजय सिंह ने सोशल साईट पर ट्वीट करके बताया है कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट करके यह भी कहा कि श्री तोमर को हौज खास थाने में ले जाया जा रहा है।
चूंकि मंत्री जितन्द्र तोमर को बगैर कानूनी नोटिस या पूर्व सूचना के दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करके हौज खास थाने ले जाया जा रहा है |पार्टी इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देख रही है।
आप पार्टी ने सवाल किया है कि अगर मामला डिग्री से सम्बंधित भी है तो क्या केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया को भी पुलिस थाने बगैर सुचना और नोटिस के लाएगी?

एक महीने की ही सत्ता ने”आप”वालों को भी पुराने घाघों की श्रेणी में ला खड़ा किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया सारे के सारे ये मीडिया वाले हसाडे पीछे ही पड़ गए|हसाडे खिलाफ रोजाना नया ष्टराग मचाया जा रहा है|अब देख ये स्टिंग स्टिंग का खेल शुरू हो गया है|हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल के बाद अब हसाडे ताबेदार+ईमानदार+तेजतर्रार संजय सिंह के खिलाफ कांग्रेस नेता के हवाई स्टिंग को हवा दी जा रही है हसाडे फरमाबरदार संजय सिंह ने भी चेलेंज दे दिया ही कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिलता है तो वोह राजनीती छोड़ देंगे अब ये कांग्रेसी आसिफ मोहम्मद कोई सीडी नहीं दिखा रहे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण हो चुके भापा जी एक महीने की ही सत्ता ने”आप”वालों को भी पुराने घाघों की श्रेणी में ला खड़ा कर ही दिया | आप जी के संजय सिंह ने घबराहट में ही सही यह कबूल लिया है कि एडिटर स्तर के पत्रकार के नोयडा वाले घर में कांग्रेसी नेता के साथ बंद कमरे में उन्होंने मीटिंग कीथी |कमाल है ये खुली राजनीती करने वाले बंद कमरों में मीटिंग करने लग गए | और पत्रकार का नाम तक बताने से परहेज करने लग गए |
डॉ कुमार विश्वास और आशीष खेतान सरीखे नेता सीना ठोक कर इसे जायज ठहरा रहे हैं|लगता है एक महीने की सत्ता ने इन्हें सीना तान के पुराने घाघों की श्रेणी में ला दिया है

आम आदमी पार्टी के खास नेताओं में शब्दयुद्ध के लिए शंखनाद हो ही गया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी के खास नेताओं में शब्दयुद्ध के लिए शंखनाद हो ही गया
आम आदमी पार्टी के खास नेताओं के आपसी विवाद खुल कर सामने आने लग गए हैं |आप पार्टी के चार अधिकृत बढे नेताओं ने जहां योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ एक आधिकारिक ब्यान जारी किया तो प्रशांत और योगेन्द्र ने जल्दी सत्य के उजागर करने की चेतावनी दे डाली है
नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, पंकज गुप्ता और संजय सिंह के संयुक्त वक्तव्य में बताय गया है कि
4 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पार्टी में आये गतिरोध को दूर करने के लिए श्री योगेन्द्र यादव व श्री प्रशांत भूषण को पी ऐ सी से मुक्त करने के कारणों को सार्वजनिक नहीं किया कि उससे इन दोनों के व्यक्तित्व पर विपरीत असर पड़ेगा, लेकिन बैठक के बाद मीडिया में लगातार बयान दे कर माहौल बनाया जा रहा है जैसे राष्ट्रीय कार्यकारणी ने अलोकतांत्रिक और गैरजिम्मेदार तरीके से यह फैसला लिया। मीडिया को देखकर कार्यकर्ताओ में भी यह सवाल उठने लगा है की आखिर इनको हटाने की वजह क्या है। पार्टी के खिलाफ मीडिया में बनाये जा रहे माहौल से मजबूर हो कर पार्टी को दोनों वरिष्ठ साथियों को PAC से हटाये जाने के करणों को सार्वजनिक करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
वक्तव्य में आरोप लगाया गया है के जब सब कार्यकर्ता पार्टी को जिताने के लिए अपना पसीना बहा रहे थे, उस समय प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और शांति भूषण पार्टी को हराने की पूरी कोशिश कर रहे थे। इस आरोप के समर्थन में निम्न कारण दिए गए हैं –
१] प्रशांत भूषण ने, दूसरे प्रदेशों के कार्यकर्ताओं को फ़ोन कर कर के दिल्ली में चुनाव प्रचार करने आने से रोका जिसकी पुष्टि अंजलि दमानिया भी कर चुकी हैं
२] प्रशांत भूषण ने लोगों को चन्दा देने से रोका।
३] प्रशांत ने आशीष खेतान को बोला कि पार्टी के लिए प्रचार करना तो बहुत दूर की बात है वो दिल्ली का चुनाव पार्टी को हराना चाहते है
४]प्रशांत भूषण और उनके पिताजी को समझाने के लिए, कि वे मीडिया में कुछ उलट सुलट न बोलें, पार्टी के लगभग 10 बड़े नेता प्रशांत जी के घर पर लगातार 3 दिनों तक उन्हें समझाते रहे। ऐसे वक़्त जब हमारे नेताओं को प्रचार करना चाहिए था, वो लोग इन तीनों को मनाने में लगे हुए थे।
५] अरविंद केजरीवाल की छवि को ख़राब करने के लिए योगेन्द्र यादव ने अखबारों में नेगेटिव ख़बरें छपवायी.
६] ‘अवाम’ भाजपा द्वारा संचालित संस्था है।’अवाम’ को प्रशांत भूषण ने खुलकर सपोर्ट किया था।शांति भूषण जी ने तो ‘अवाम’ के सपोर्ट में और ‘आप’ के खिलाफ खुलकर बयान दिए।
७ ]चुनावों के कुछ दिन पहले शांति भूषण जी भाजपा की सी एम कैंडिडेट किरण बेदी पर अरविंद से ज्यादा भरोसा जताया |इसके पश्चात योगेन्द्र यादव ने इसे खुली लड़ाई के लिए शंखनाद के रूप में लिया है टी वी न्यूज़ एजेंसी एनआईऐ के कैमरे के सामने बोलते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि अब सच पूर्ण सामने आ ही जाना चाहिए |इस वक्तव्य का जवाब दिया जाएगा और उसे और उस पर सदस्यों की प्रतिक्रिया को भी उजागर किया जाना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने अपने विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र को भी उजागर करने की चेतावनी दी है |प्रशांत भूषण के अनुसार पूर्ण सच बहुत जल्दी सामने आ जाएगा
फाइल फोटो

“आप”पार्टी ने यू पी में किशोरियों की बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सी बी आई से कराने की मांग की

आम आदमी पार्टी [आप] ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए किशोरियों के बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की| “आप” के नेता संजय सिंह ने आज ३० मई को उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में बलात्कार व हत्या की शिकार किशोरियों के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन और अखिलेश सरकार की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। संजय सिंह के साथ आशीष खेतान+ अलका लंबा+मणिभद्र+ सुशील सक्सेना+और पार्टी के बदायूं जिला संयोजक भूदेव सिंह भी पीड़ित परिवार से मिले।
संजय सिंह ने कहा कि रेप व हत्या का मामला बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सभी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहली घटना नहीं है। आजमगढ़ में भी ऐसी ही बलात्कार की घटना हुई जिसमें घटना के दो महीने बाद बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज हई। इटावा में भी बलात्कार की एक घटना में जब पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कोशिश की तो आरोपी के पिता ने उनकी पिटाई ही कर दी।
संजय सिंह ने पोलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है और पुलिस पीड़ितो को मदद करने के बजाय सभी मामलों में लापापोती करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने पुलिस थानों में और डीएम तथा एसएसपी के पदों पर एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियां कर दी हैं जिससे अधिकारियों की जवाबदेही जनता के बजाय अब एक परिवार विशेष को है।
संजय सिंह ने बीते दिनों सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के दिए बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कों से तो गलतियां हो जाती है। संजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में सरकार चला रही पार्टी के मुखिया की सोच ऐसी हो वहां महिला सुरक्षा की बात भला कैसे सोची जा सकती है।
संजय़ सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जंगल राज कायम है।
संजय सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और उसे न्याय दिलाने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करती रहेगी।