Ad

Tag: Sardarpatel

रिचर्ड एटनबरो के सरदार “पटेल”सईद जाफरी नहीं रहे

[नयी दिल्ली]रिचर्ड एटनबरो के सरदार पटेल सईद जाफरी नहीं रहे | पंजाब में जन्मे इस अंतराष्ट्रीय अभिनेता का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया
‘शतरंज के खिलाड़ी’ में यादगार भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता सईद जाफरी का 86 वर्ष की आयु में इंतकाल हो गया।
जाफरी की भांजी शाहीन अग्रवाल ने कल इस दु:खभरी खबर को फेसबुक पर साझा किया।
उन्होंने लिखा कि आज जाफरियों की एक पीढ़ी का अंत हो गया। सईद जाफरी भी अब इस दुनिया को अलविदा कह कर अपने भाईयों और बहनों के पास जा चुके हैं ।
इस विवरण के साथ ही उन्होंने जाफरी की अलग-अलग किरदारों की लगभग 32 फोटो को भी साझा किया और उनके साथ एक साक्षात्कार के अंश को भी उन्होंने इस पोस्ट में साझा किया है।
जाफरी ने ब्रिटेन और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। वह भारत और ब्रिटेन दोनों जगहों पर एक जाना-पहचाना नाम थे।होली वुड की फिल्म
दी मैन हूँ वुड बी ऐ किंग + गांधी+ अ पैसेज 2 इंडिया +माय ब्यूटीफुल लौन्ड्रेट +दी ज्वेल इन द क्राउन में शानदार अभिनय किया
रिचर्ड एटनबरो की अंतराष्ट्रीय फिल्म ‘गांधी’ में उन्होंने सरदार पटेल की यादगार भूमिका निभाई थी। इसके अलावा शतरंज के खिलाड़ी +‘घर हो तो ऐसा’, ‘राजा की आएगी बारात’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Personal Belongings of Sardar V B Patel Are unique part of India`s heritage:PM

[New Delhi] Prime Minister Of India , Shri Narendra Modi, received personal belongings of Sardar Vallabhbhai Patel,
Indian P M Shri Modi ,on the 139th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, today received some of the Sardar`s personal belongings from Ms. Sheila Ghatate, of Manjiri Trust, Delhi.
These items, including plates, cups and saucers etc used by Sardar Patel, had been willed to Ms. Ghatate by Shri Bipin Dahyabhai Patel, grandson of Sardar Patel, and his wife Lui.
The Prime Minister said the items constituted a unique part of India`s heritage. He added that appropriate arrangements would be made for their storage and preservation.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi receives personal belongings of Sardar Patel, in New Delhi on October 31, 2014.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों ने मानव शृंखला बनाई और एकता की शपथ ली

Radha Gobind Group Of institutions

Radha Gobind Group Of institutions

[मेरठ]विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड+कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल और राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज लौह पुरुष +भारतीय बिस्मार्क सरदार वल्ल्भ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया।इस अवसर पर सामुदायिक सेवा+ हेलोविन + क्विज+हुए और एकता की शपथ ग्रहण कराई गई
[१] बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड और कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल में सामुदायिक सेवा, राष्ट्रीय एकता दिवस एवं हेलोविन का आयोजन किया गया। सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत पी0वाईपी0, एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओ द्वारा लाये गये वस्त्रों व खाद्यय वस्तुओं का वितरण जरूरतमंद, लोगो में किया गया। संस्था के प्रत्येक छात्र ने अपने हाथों से वस्तुओं का वितरण किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम का शुभारंभ मषाल प्रज्ज्वल से हुआ। इस आयोजन में एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओं ने भारत के मानचित्र के आकार में श्रंखला बनाई, कक्षा 11 की छात्रा शौर्या ने राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया। तीन छात्र सेना के तीनों सेनाध्यक्षों के रूप में आए जिन्होने राष्ट्रीय घ्वज को सलामी दी।
इस आयोजन के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने हेलोविन शों का प्रदर्षन किया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर जनरल जे0आर0भट्टी, प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने सभी बच्चों के समारोह आयोजन की प्रषंसा की व उनका उत्साहवर्धन किया। । अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र कुमार जैनए वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन, कार्यकारी निदेषक श्री सौरभ जैन ने सभी को हार्दिक षुभ कामनाएँ दी।
[२]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर कालिज में विभिन्न कार्यक्रम किये गये। सर्वप्रथम कालिज प्रेक्षागार में बी.टेक, एम.बी.ए. तथा एम.सी.ए. के विद्यार्थीयो के लिये सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन से सम्बधित एक क्विज का आयोजन किया गया । इसके बाद विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन से सम्बधित एक वृत्तचित्र दिखाया गया। इसके बाद कालिज के प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत वर्ष के लिये आजादी से पहले ओर आजादी के बाद जो कुछ किया वो अतुलनीय है। लौह पुरुष के जीवन से सबको सीख लेनी चाहिये ओर हमे हमेशा देशहित में त्याग के लिये तैयार रहना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जैन ने किया।
प्रो. हुसैन ने राष्ट्र की एकता, अखंडता ओर सुरक्षा को बनाये रखने ओर स्वयं को देशहित मे पूर्णरुप से समर्पित करने हेतु प्रेरित करने के लिये एक शपथ दिलाई । इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। प्रो. अनूप श्रीवास्तव, डीन डा. राजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी डा. अमित शर्मा, डा. सिम्मी गुरवारा, डा. माधव सारस्वत, प्रो. एस.के.सिह, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, जय कुमार, डा. रुचि गोयल, संजीव गोयल आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता के लिए पहले गृह मंत्री को लेकर १५ वें पीएम नरेंद्र मोदी दौड़े और देश को दौड़ाया

, Shri Narendra Modi at Run for Unity, at the Rajpath

, Shri Narendra Modi at Run for Unity, at the Rajpath

[नई दिल्ली]राष्ट्रीय एकता के लिए पहले केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौड़े और देश को दौड़ाया |सरदार पटेल अमर रहे और भारत माता की जय के साथ राष्ट्र भक्ति के नारों के साथ लगभग १५००० आम और विशिष्ठ लोगों ने दिल्ली में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लिया |स्वतंत्र भारत के साढ़े छह दशक के इतिहास में पहली बार पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया |
पी एम श्री मोदी ने सफ़ेद झंडी पर बने तिरंगे को दिखा कर दौड़ का शुभारम्भ किया |यह दौड़ राजपथ से इंडिया गेट तक थी |इससे पूर्व उन्होंने आह्वाहन किया कि सरदार पटेल ने हमें ”एक भारत” प्रदान किया-आओ हम सब मिलकर ”श्रेष्‍ठ भारत” का निर्माण करें|
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती एक प्रेरक क्षण है। जो राष्‍ट्र इतिहास को भूल जाता है वह इतिहास का निर्माण नहीं कर सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत की गौरवशाली विरासत इसके महत्‍वाकांक्षी युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उन्‍होंने लोगों को याद दिलाया कि भारत की समृद्ध विरासत को वैचारिक आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने श्रीमती इंदिरा गांधी का भी स्‍मरण किया और कहा कि आज उनकी पुण्‍य तिथि है। स्‍वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने सरदार पटेल की तुलना स्वामी विवेकानन्द और चाणक्य से करते हुए बताया कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद के बगैर स्वामी परमहंस अधूरे है उसी प्रकार महात्मा गांधी भी सरदार पटेल के बगैर अधूरे हैं उहोने उदहारण देते हुए बताया कि गांधी की सफलता में दांडी यात्रा का विशेष महत्व हैं इस यात्रा का आयोजन स्वयं सरदार पटेल ने ही किया था |जिस प्रकार चाणक्य ने मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया था ठीक उसी प्रकार सरदार पटेल ने भी साढ़े पांच सौ से अधिक निरंकुश रियासतों को मिला कर मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया | उन्होंने राष्ट्रीय एकता को समर्पित ये शब्द भी कहे
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tribute to Sardar Patel on Rashtriya Ekta Diwas, at Patel Chowk,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tribute to Sardar Patel on Rashtriya Ekta Diwas, at Patel Chowk,


भाषा अनेक, भाव एक.+राज्य अनेक, राष्ट्र एक+पंथ अनेक, लक्ष्य एक.+बोली अनेक, स्वर एक…
रंग अनेक, तिरंगा एक +समाज अनेक, भारत एक+रिवाज अनेक, संस्कार एक…
कार्य अनेक, संकल्प एक+राह अनेक, मंज़िल एक+चेहरे अनेक, मुस्कान एक…
श्री मोदी स्वयं मंच से नीचे उतरकर जनता के बीच आए और दौड़ में हिस्सा ले रहे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री भी समान दूरी तक कदम ताल की ।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi flagging off Run for Unity, at the Rajpath on the occasion of Rashtriya Ekta Diwas Celebrations, in New Delhi on October 31, 2014.
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu, the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj, the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad and other dignitaries are also seen.

अडवाणी ने बापू की हत्या के लिए आर एस एस पर कांग्रेस के आरोपों को निंदात्मक दोषारोपण बताया

एल के अडवाणी ने महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी [बापू] की हत्या के लिए कांग्रेस के आर एस एस पर दोषारोपण को निंदात्मक दोषारोपण बताते हुए आरएस एस को क्लीन चिट दी |बीते दिन भी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आर एस एस को दोषी बताया RahulGandhiथा
भाजपा के वयोवृद्द नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में महात्मा गांधी की हत्या के लिए आर एस एस पर कांग्रेस के दोषारोपण का उत्तर दिया है अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस[ TAILPIECE ] में ब्लॉगर ने महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी की बायोग्राफी[page472,] का उल्लेख किया है इस बायोग्राफी में लेखक ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की फाइंडिंग्स को कोट[ Quote ] करते हुए बताया है की सरदार पटेल ने पूरी जांच करवा कर यह निष्कर्ष निकाला था कि महात्मा गांधी की हत्या में आर एस एस का हाथ नहीं है | लेखक ने सरदारपटेल द्वारा तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को 27.02.1948 में लिखे पत्र के आधार पर बताया है कि बापू की हत्या के केस में प्रोगेस वाच कररहे सरदार पटेल ने गुप्तचर विभाग के संजीवी[ Sanjeevi (head of intelligence and I.G. of Police, Delhi) ] से भी निरंतर सम्पर्क रखा जिसके आधार पर सरदार पटेल ने अपने पी एम् को सूचित किया कि बापू की हत्या में आर एस एस का हाथ नहींथा|
“I have kept myself almost in daily touch with the progress of the investigation regarding Bapu’s assassination case. I devote a large part of my evening to discussing with Sanjeevi (head of intelligence and I.G. of Police, Delhi) the day’s progress and giving instructions to him on any points that arise.
All the accused have given long and detailed statements… It emerges clearly from these statements that the RSS was not involved in it at all”. इससे पूर्व सरदार पटेल के मुस्लिम विरोधी दुष्प्रचार का जवाब देते हुए अडवाणी ने अपने पूर्व के ब्लॉग में ”रफीक जकरिया के माध्यम से सरदार पटेल के मुस्लिम विरोधी होने का खंडन किया था