Ad

Tag: Satire

बिहार में सारी सत्ता जाती देख कर नितीश और लालू ने आधी बांटने पर समझौता किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जनता दल[यूं] चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां, ओये बड़े आये थे भाजपा वाले हसाड़ी बिहार में सरकार को गिराने ! ओये अब हसाडे नाल आर जे डी के लालू प्रसाद यादव अपने २१ विधायकों के साथ भी आ गये हैं अब तो हमने १५ वी विधान सभा के आज के तेरहवें सत्र में बहुमत हासिल करके भाजपा के दावानल पर पाणी फेर ही देना है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाना साईंस का बहुत पुराणा फंडा है कि माइनस +माइनस =प्लस हो जाते हैं |वड्डों का भी अखःआण [कहना]है कि सारी जाती देख के आधी लीजिये बाँट|अभी भी नहीं समझे अरे भापा जी बिहार में सारी सत्ता जाती देख कर नितीश और लालू ने आधी बांटने पर समझौता कर ही लिया है

“आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

घरेड़ में फंसा आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये अब कांग्रेस को छोड़ कर ये “आप” और “भाजपा” वाले एक दूसरे से ही भिड़ने लग गए |भाजपाई नितिन गडकरी ने कांग्रेसी मनीष तिवारी की विकेट डाउन कर दी अब केजरीवाल की किरकिरी करने पर उतारू हैं|मनीष तिवारी ने बेशक माफ़ी मांगकर अपनी जन छुड़ा ली मगर केजरीवाल इनके हाथों नहीं आने वाले देख लो आज कोर्ट में पेश ही नहीं हुए |इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात में महिला की जासूसी कांड और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो के माध्यम से उलटे भाजपाईयों को ही घेरना शुरू कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जीआप जी की गल सुन कर लगता है कि “आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

आजादी के ६५ साल बाद ही सही सरकारेआली ने माना कि २०० जिलों में ही सही मातृत्‍व+बाल कुपोषण की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी सोणी सरकार ने मातृत्‍व और बाल कुपोषण से निपटने के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में 1,213.19 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा कर दी है| केंद्र 944.39 करोड़ रुपये देगा जबकि राज्‍यों को केवल 268.80 करोड़ रुपये ही देने होंगे |केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्‍य+ जिला+ ब्‍लॉक और ग्रामीण स्‍तर के इस कार्यक्रम के कार्यान्‍वयन के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दे दी है ओये अब तो (1). बाल कुपोषण में कमी लाने के साथ इसकी रोकथाम की जा सकेगी और (2). बच्‍चों+ किशोरियों +महिलाओं की रक्‍ताल्‍पता के स्‍तर को कम किया जा सकेगा

झल्ला

मेरे चतुर सुजाण जी सुनने में तो आप जी की गल बहुत चंगी लग रही है मगर मेरी झल्लयत शायद आप जी को सूट नहीं करेगी|आपने यह कार्यक्रम गंभीर समस्या वाले २०० जिलों में चलाने का फैसला किया है झल्ले की झल्लयत के अनुसार आजादी के ६५ साल बाद ही सही आप ने यह तो मान ही लिया कि कम से कम २०० जिलों में ही सही मातृत्‍व और बाल कुपोषण की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है|

राईट टू इम्यून के पेटेंट राइट्स अपने नाम लिखवा कर नेताओं के गले सूचना के अधिकार के फंदे से बड़े हो गए हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का एकदुखी नेता

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है| 3 जून को सीआईसी [ CIC ] ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश जारी कर कहा था कि राजनीतिक दलों को हर प्रकार के रिकॉर्ड की मांगी गई जानकारी लोगों को देना चाहिए।अर्थार्त आर टी आई के दायरे में हैं|अब जब दलों को अपनी अन्दर बाहर की सारी आमदनी और खर्चे का हिसाब किताब रखना पड़ रहा है तो अब एक अध्यादेश के माध्यम से राजनितिक दलों के गले को आर टी आई के फंदे से बड़ा बता कर फंदे को ही गलत ठहराने की कवायद शुरू हो रही है|

झल्ला

ओ साहब जी दरअसल इन नेताओं ने राईट टू इम्यून[उन्मुक्त ] [ Right To Immune ] को ईजाद करके उसके पेटेंट राईट्स अपने नाम लिखवा रखे हैं ऐसे में इनका गला इन्फोर्मेशन [Right To Information] + रिजेक्ट[ Right To Reject ]+ रिकाल [Right To Recall]जैसे छोटे मोटे फंदों से ज्यादा बड़ा हो ही जाता है| क्यों ठीक है ना ठीक

नरेन्द्र मोदी मुंबई में है और मुंबई कि जेल में आतंकवादी अबू सलेम पर हमला हो गया :शुरू हो जाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक उत्साहित कांग्रेसी

ओये झल्लेया देखा हसाडी सी बी आई का कमाल| निकाल ही ली बाल की खाल | ओये अब तो आई बी के लोग ही गजरात में इशरतजहां मुठभेड़ मामले में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने पलटी मार ली है और ये सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं.
अब तो सीबीआई का शिंकजा आईबी के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार पर कसे ही कसे|. सीबीआई अगले महीने आरोप पत्र दाखिल कर ही देगी उसके बाद तो अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को घेरने में देर नही लगेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी कब तक इशरत जहाँ मुठभेड़ के केस की आंच में बासी कड़ी को उबालते रहोगे |अब अबू सलेम का नया केस आ गया है| नरेन्द्र मोदी मुम्बई में हे और शिव सेना के साथ है ऐसे में 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर मुंबई में ही तालोजा जेल में एक कैदी ने जानलेवा हमला कर दिया है | और जानते हो हमला करने वाला जगदीश जगताप बताया जा रहा है|
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सुपारी का केस लगता है।मामला गर्म है चुनाव आने वाले हैं मार दो हथोडा औरशुरू हो जाओ

भारतीय खेल मंत्री लुसान में आई ओ सी की मान मनोव्वल करते फिर रहे हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चिंतित खिलाड़ी

ओये झल्लेया हसाडी सरकार कब अपनी रीड सीधी करेगी ओये चीन और पाकिस्तान के बाद अब अन्तराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी के सामने घुटने टेकने को उतारू हो गए हैं|भारत सरकार ने पहले आई ओ सी के कानून को को चुनौती देते हुए अपने कोड के अनुसार आई ओ ऐ के चुनाव करवा दिए लेकिन बाद में आई ओ सी ने इन चुनावों को मान्यता नहीं देकर भारत सरकार को ऑंखें दिखाई | भारतीय तिरंगे को ओलिंपिक खेलों में बैन कर दिया गया अब बहरत सरकार के स्पोर्ट्स मिनिस्टर जितेन्द्र सिंह लुसान[LAUSANNE ]में आई ओ सी की मान मनोव्वल करते फिर रहे हैं|सुना है कि अब मंत्री महोदय ई ओ सी के कानून के मुताबिक आई ओ ऐ के चुनाव करवाने पर विचार किया जाने लगा है|

झल्ला

हाँ पहलवान जी | न जाने कब हसाड़े सोणे मुल्क के माथे से सॉफ्ट स्टेट का दाग धुलेगा

शीला दीक्षित अपने घर में सोती रह गई और आप के पांच ने साडे दस लाख पत्र डिलीवर भी कर दिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का एक चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी टोपी और लाठी का कमाल \ओये दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित अपने घर में सोती रह गई और हसाड़े पञ्च बड़ों ने असहयोगियों के साडे दस लाख पत्र डिलीवर भी कर दिए ओये अब तो हसाडी राजनीति को मानता है की नही?

झल्ला

हाँ चतुर सुजान जी बेशक आप साडे दस लाख पत्रों की डिलीवरी पर जश्न मना सकते हो लेकिन अब एक तो मुद्दा आपके हाथ से निकल गया |बाल दिल्ली की सरकार के पाले में आ गई है| कोई शक नहीं अब वहां इन पत्रों का पोस्ट मार्टम शुरू कर दिया जाए|

दिल्ली पोलिस के कितने चेहरे हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का नया नया नेता

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी दिल्ली को बचाने वाली पोलिस के कितने चेहरे हैं ?एक पोलिस अधिकारी ऍफ़ आई आर दर्ज करने के बजाय बलात्कार की पीडिता बच्ची के इलाज के लिए २००० रुपये दे कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया | हसाडी पार्टी ने मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखने के साथ ही जब अस्पताल के सामने पीडिता गुडियाको न्याय के लिए प्रदर्शन किया तो एक पोलिस आफिसर ने हसाडी एक कार्यकर्ता के कान प़र थप्पड़ मार कर घायल कर दिया||ओये सरकार एक तरफ तो कड़े बिल पास करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ जमीन पर अपराध लगातार बढते जा रहे हैं| निर्भया काण्ड के बाद बलात्कार के केस कई गुना बढ गए|ओये यहाँ सरकार है भी के नहीं?

झल्ला

ओ सोणेयों बात तो आपकी अक्षरह सत्य है लेकिन ये तो आप भी मानोगे कि ये पोलिस भी तो हमारी बिगड़ती जा रही सोसाईटी का ही हिस्सा है इसीलिए इन्हें आर्मी की तर्ज़ पर सुधाराजाना जरुरी है |इसके लिए केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा वरन करने से ही नतीजे मिलेंगे | अब समय आ गया है जब केवल लाईसेंस दिखाने से अपराध कम नही होंगे बल्कि गन उठाने और ना केवल उठाने वरन उसे दिखाने का भी समय आ गया है| जहाँ तक सरकार का सवाल है तो भई सरकार का दावा है कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और सरकार को कोई खतरा नहीं है|

एल के अडवाणी के ब्लाग से:ईश्वर के संयोग

एन डी ऐ के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृषण आडवाणी ने अपने एक ब्लाग के पाश्च्य लेख[टेल पीस] में दो अमेरिकन राष्ट्रपतियों के जीवन में अनेकों रोचक संयोग के माध्यम से ईश्वर के कार्य करने की प्रणाली का उल्लेख किया है|प्रस्तुत है एल के आडवाणी के ब्लाग से:
अब्राहम लिंकन जॉन ऍफ़ कैनेडी
कांग्रेस में चयन १८४६ १८४६ १९४६
राष्ट्रपति के पद पर चयन १८६० १९६०
सिविल राईट्स से सम्बन्ध हाँ हाँ
पत्नी ने व्हाईट हाउस में बच्चा खोया हाँ हाँ
मृत्यु शुक्रवार शुक्रवार
गोली मारी गई सर में सर में
सचिव का नामांकरण कैनेडी लिंकन
किसने मारा दक्षिण वासी दक्षिण वासी
उत्तराधिकारी दक्षिण वासी एंड्रयू जॉनसन दक्षिण वासी ल्यंदों जॉनसन

[१]उपरोक्त के अतिरिक्त दोनों कातिल तीन नामों से जाने जाते हैं और दोनों के नामो में १५ अक्षर हैं|
[२] लिंकन को फोर्ड नामक थियेटर में गोली मारी गई जबकि कैनेडी को फोर्ड नामक कम्पनी की लिंकन कार में मारा गया| .
[३]लिंकन का हत्यारा थियेटर से भाग कर गौदाम में जा छुपा और कैनेडी के हत्यारे ने गौदाम से गोली चला कर थियेटर में शरण ली
उपरोक्त संयोगों के माध्यम से ब्लॉगर आडवाणी ने अल्बर्ट आइंस्टीन के हवाले से कहा है कि संयोगों के चमत्कार को उत्पन्न करके स्वयम को गुमनाम रखने की ईश्वर की यह अपनी ही कार्यप्रणाली है
Albert Einstein once remarked Coincidence is God’s वे of remaining anonymous.

फ्री के लेपटाप के पंजीकरण के लिए बम चले और आंसू गैस के गोले दगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो एक तरफ तो हसाड़े डायनेमिक मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी ने अपनी चुनावी घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए मुफ्त लेपटाप बंटवाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है|सुपात्रों के रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिए गए हैं मगर हसाडी धार्मिक नगरी इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी में महज १२ वी पास छात्रों ने बवाल कर दिया ओये पत्थर बाजी की छोड़ो इन्होने तो देशी बम तक चला दिए |अब मजबूरन पोलिस को आंसू गास्के गोले दागने ही पड़े |अगर ऐसा ही चलता रहा तो कैसे राज चलेगा ?कैसे सरकार चलेगी?कैसे फ्री में लेपटाप बाँटेंगे ?

फ्री के लेपटाप के पंजीकरण के लिए बम चले और आंसू गैस के गोले दगे

फ्री के लेपटाप के पंजीकरण के लिए बम चले और आंसू गैस के गोले दगे

झल्ला

ओ मेरे भोले चतुर सुजाण|बात मेरी सुनो दे कर ध्यान |कहा गया है कि

माले मुफ्त दिले बेरहम

नहीं समझे तो फिर सुनो अगर सरकार फ्री में तेल बाँट रही हो और अपने पास बर्तन नहीं हो तो अपने हिस्से के तेल को अपने पल्लू में डलवा लेना चाहिए | ये नाक मुह क्या सिकोड़ रहे हो घर जाकर निचोड़ने पर कुछ तो हासिल हो ही जाएगा|मेरे कहने का अभिप्राय है कि मुफ्त की बाँट जब होती है तो मुफ्त लेने वालों में मारा मारी तो होती आ रही है |अब देखो इसी प्रदेश में भाजपाईयों ने अपने जन्म दिन पर फ्री साड़ियाँ बांटी थी तब भी तो हंगामा हो गया था और आप सरकार की तरफ से बिना किसी पर्याप्त[ सुरक्षा ]व्यवस्था के फ्री लेपटाप बाँट रहे हो| झल्लेविचारानुसार जो लोग सामाजिक इतिहास की गलतियों से सबक नहीं लेते उन्हें राजनीतिक दुःख झेलने ही पड़ते हैं